November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18जून23*स्थगनादेश के बावजूद ठेकेदार कर रहे भूमिधरी जमीन पर रास्ते का निर्माण*

कौशाम्बी18जून23*स्थगनादेश के बावजूद ठेकेदार कर रहे भूमिधरी जमीन पर रास्ते का निर्माण*

कौशाम्बी18जून23*स्थगनादेश के बावजूद ठेकेदार कर रहे भूमिधरी जमीन पर रास्ते का निर्माण*

*चायल, कौशांबी।* नगर पंचायत पूरब शरीरा के कसहाई बाग वार्ड नं 5 में न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद ठेकेदार विधायक निधि से भूमिधरी जमीन पर रास्ते का निर्माण कर रहे हैं। विरोध करने पर वह नहीं मान रहे। पीड़ितों ने थाना पश्चिम शरीरा जाकर ठेकेदारों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।
पूरब शरीरा के कसहाई बाग वार्ड नं 5 निवासी ओम प्रकाश पुत्र दुखराम और सुखराम पुत्र महिपाल किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके अनुसार गांव में उनकी आराजी संख्या 3549 रकबा 1.152 हेक्टेयर व 3551 रकबा 1.555 हेक्टेयर व 544 0. 0761हे. भूमिधरी जमीन है। जिस पर दो ठेकेदार विधायक निधि से जबरदस्ती रास्ते का निर्माण कर रहे हैं। उन जमीनों पर न्यायालय से स्थगनादेश प्राप्त है। स्थगनादेश के बाद भी ठेकेदार निर्माण कार्य नहीं रोक रहे हैं। मना करने पर वह नहीं मान रहे। पीड़ितों ने थाना पश्चिम शरीरा जाकर मामले की तहरीर दी। आरोप है कि एक दरोगा के मिलीभगत होने के कारण ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं।
*पत्रकार*
संदीप त्रिपाठी चायल

Taza Khabar