May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी18जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी18जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरेंM

[18/01, 7:47 pm] +91 96216 39625: *जालसाजी का शिकार युवक पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय*

*कौशाम्बी।**कौशाम्बी थाना क्षेत्र का इटैला गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार जालसाजी का शिकार हो गया है। जालसाजी का शिकार युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे युवक की तहरीर के आधार पर जांच शुरू हो गई है। युवक का आरोप है कि उसके मोबाइल नंबर 8795187879 पर एक अज्ञात व्यक्ति का 8226005029 नंबर से फोन आया और कहा कि गलती से मेरे द्वारा आपके खाते में तीस हजार पांच रुपए चला गया है कृपया आप वापस कर दीजिए इस दौरान प्रार्थी को उसकी बातों पर यकीन हो गया। युवक उसकी बातों में आकर क्युआर कोड के माध्यम से 17999 रुपए भेज दिया जबकि प्रार्थी के खाते में एक रुपए भी नही आया था।

[18/01, 8:57 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *दबंग सिपाही ने गरीब के घर जाने का रोका रास्ता, विरोध पर पीटा*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में मुकेश सोनकर पुत्र अमरनाथ सोनकर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत है। इन दिनों वह छुट्टी पर घर आया हुआ है। उसने अपने दबंगई के बल पर पड़ोस की रहने वाली निशा देवी के घर को जाने वाले रास्ते को बबूल के कांटे रखकर रास्ता रोक दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो सिपाही गाली गलौज करने लगा।सिपाही का इतने से ही मन नही भरा तो अवैध पिस्टल लहराते हुए वह घर के अंदर घुसकर महिला व उसकी बहन की लड़की सरिता को मारा पीटा एवं उनके शारीरिक अंगों से छेड़खानी करने लगा। सिपाही के ऐसा करने से महिलाएं चिल्लाती हुई बाहर भाग खड़ी हुई तो वह चला गया। उसके कुछ देर बाद जब महिला पानी भरने के लिए हैंडपंप पर गई तो सिपाही ने महिला को पुनः दौड़ा लिया। जिस पर बचाव के लिए महिला ने 112 पर फोन कर दिया। पुलिस आई और समझा कर चली गई। इसके बावजूद सिपाही की हरकते और दबंगई कम नही हुई तो महिला ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को फरियाद लगाते हुए अपनी जान अस्मत की रक्षा की गुहार लगाते हुए दबंग सिपाही से बचाने को कहां है

[18/01, 9:55 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: , January 18, 2024

भगवान राम की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा 500 रुपये के नए नोट,जानिए सच्चाई
Posted on January 18, 2024 by bajaterahao.co.in@gmail.com
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है और बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को इसे लॉन्च किया जाएगा.

क्या 22 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर का रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक भगवान श्रीराम के तस्वीरों वाला 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी करने जा रहा है? क्या आरबीआई भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है? 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा होने जा रहा है तो सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये के नोट का फोटो लगातार वायरल हो रहा है.

महात्मा गांधी की जगह श्रीराम की है तस्वीर
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के तस्वीरों के साथ वाला 500 रुपये के नोट को देखें तो 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की तस्वीर है और नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है. सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है.

आरबीआई जारी कर रहा नए सीरीज के नोट?
एक तरफ ये नोट वायरल हो रहा है पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से भगवान श्रीराम के तस्वीर वाले 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की कोई सूचना सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है. बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा, आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है. आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है.

आरबीआई पहले भी कर चुका है खंडन
ऐसा पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई है. जून 2022 में ये बातें रिपोर्ट की जा रही थी कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. तब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है.
[18/01, 9:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कौशाम्बी में 22 तक स्कूलों में अवकाश,DIOS ने सार्वजनिक अवकाश के ऊपर अवकाश का भ्रमित करने वाला आदेश किया जारी,*

*कौशाम्बी* जनपद में पड़ रही भयंकर ठंड, गलन और कोहरे की देखते हुए डीएम सुजीत कुमार के आदेश के क्रम में DIOS डा. सच्चिदानंद यादव ने जनपद में संचालित सभी बोर्डो के स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र छात्राओं के लिए 18 जनवरी से 22 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

DIOS ने इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया है की इस बीच स्कूल के शिक्षक स्कूल में समय से उपस्थित रहते हुए विभागीय कार्य निपटाएंगे, इस आदेश का जिला विद्यालय निरीक्षक ने कड़ाई से अनुपालन करने के लिए भी कहा है।

अब कौशाम्बी DIOS शायद यह भूल गए की 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर रखी है,ऐसे में इन दो दिनों के लिए DIOS ने अपने आदेश में शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश देकर मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी की है।

वही प्रयागराज जनपद में 18 से 20 जनवरी तक का ही अवकाश घोषित किया गया है।ऐसे में कहा जा सकता है कि कौशाम्बी DIOS का आदेश सीएम योगी की घोषणा से ऊपर हो गया है।DIOS के इस आदेश से जहा एक ओर बच्चो को तो अवकाश मिल गया है लेकिन अध्यापको में आक्रोश व्याप्त है।
[18/01, 9:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: अमेठी

फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाला गिरफ्तार

फर्जी डिग्री और मार्कशीट लगाकर कर रहा था नौकरी

फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले अध्यापक गिरफ्तार

गांव के ही एक व्यक्ति ने जांच की मांग थी

शिक्षा विभाग ने फर्जी अध्यापक को किया था बर्खास्त

कल्याणपुर प्राइमरी पाठशाला में तैनात था अभियुक्त

जामो पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
[18/01, 9:57 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*

*लखनऊ का थप्पड़बाज टीटीई हुआ सस्पेंड*

ट्रेन में यात्रियों के साथ बदसलूकी की थी

थप्पड़बाज टीटीई को DRM ने सस्पेंड किया

NER DCM की अध्यक्षता में जांच कमेटी बैठाई गई
[18/01, 9:57 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: मेरठ

समाज कल्याण विभाग का सुपरवाइजर अरेस्ट

सुपरवाइजर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

SC/ST की किस्त देने के बदले मांगे 75 हजार रुपए

एंटी करप्शन टीम ने सुपरवाइजर मनोज को पकड़ा

पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ने की कार्रवाई

रिश्वत के 75 हज़ार सुपरवाइजर मनोज से बरामद

टीम ने आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंपा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.