May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18जनवरी24*घर घर जाकर बांटा जा रहा है श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से पूजित अच्छत एवम निमंत्रण पत्र*

कौशाम्बी18जनवरी24*घर घर जाकर बांटा जा रहा है श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से पूजित अच्छत एवम निमंत्रण पत्र*

कौशाम्बी18जनवरी24*घर घर जाकर बांटा जा रहा है श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से पूजित अच्छत एवम निमंत्रण पत्र*

*नेवादा कौशाम्बी* चायल तहसील के औधन गांव में बृहस्पतिवार को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से पूजित अच्छत एवं निमंत्रण पत्र को सेक्टर अध्यक्ष नारायण दास द्ववेदी की अगुवाई में घर घर जाकर बांटा गया और लोगो को संदेश दिया गया की भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी विक्रम संवत 2080 दिन सोमवार 22 जनवरी, 2024 को है शास्त्रीय पद्धति के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा जो 16 जनवरी 2024 से सुरू हो कर 21 जनवरी 2024 तक चलेगा 22 जनवरी को राम लला की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा में बारह अधिवास कराए जाएंगे जलाधिवास गंधाधिवास औषधाधिवास केसराधिवास घृताधिवास धान्याधिवास शर्कराधिवास फलाधिवास पुष्पाधिवास मध्याधिवास शय्याधिवास तत्पश्चात गौरी गणेश पूजन करके प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा जिसमे 121 आचार्य प्रतिभाग करेंगे काशी के प्रकांड विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे यजमान की भूमिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निभाएंगे प्राणप्रतिष्ठा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक मोहन भागवत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सम्पन्न किया जाएगा आप लोग अपने घरों एवम मंदिरों मे 22 जनवरी को कम से कम 21 दीपक जला कर भगवान राम के आगमन पर खुशी मनाए इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष नारायण दास द्विवेदी ने रामबाबू केशरवानी को अच्छर व निमंत्रण दिया जिसमे सचिन केशरवानी सौरभ केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेवादा कौशाम्बी* 9473563534

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.