May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18अप्रैल24*शिक्षा ग्रहण करने के बाद भवंस मेहता में सहायक प्रवक्ता के पद पर चयनित हुई संजू*

कौशाम्बी18अप्रैल24*शिक्षा ग्रहण करने के बाद भवंस मेहता में सहायक प्रवक्ता के पद पर चयनित हुई संजू*

कौशाम्बी18अप्रैल24*शिक्षा ग्रहण करने के बाद भवंस मेहता में सहायक प्रवक्ता के पद पर चयनित हुई संजू*

*सहायक प्रवक्ता के पद पर चयनित दलित समुदाय की बेटी डॉक्टर संजू ने अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज का नाम रोशन किया है*

*महगांव कौशाम्बी* चरवा क्षेत्र के हरदुआ में दलित परिवार में जन्मी संजू पुत्री रोशन लाल पासी की उच्च शिक्षा भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में हुई थी उसके बाद संजू ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परा स्नातक और डी फिल की डिग्री ली है

भवन्स मेहता महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाली डॉ संजू का चयन सहायक प्रवक्ता के पद पर हो गया है और संजू की नियुक्ति जीजीआईसी बहराइच में प्रवक्ता के पद पर हुई थी वहां से इनका स्थानांनता भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में सहायक प्रवक्ता के पद पर हुआ है सहायक प्रवक्ता बनने के बाद संजू के परिवार के साथ-साथ गांव और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है संजू के पति दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद कॉलेज में सहायक प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं अपनी इस सफलता का श्रेय डॉ संजू ने अपने परिवार माता-पिता पति भाई और गुरुजनों को दिया है आसपास के रहने वाले लोग रिश्तेदार और जानने वाले लोगों ने संजू को बधाई दी है सहायक प्रवक्ता के पद पर चयनित दलित समुदाय की बेटी डॉक्टर संजू ने अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज का नाम रोशन किया है।

About The Author