कौशाम्बी18अप्रैल24*रामरथ यात्रा के साथ सजधज करारी में निकाली गई राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा*
*सैकड़ो की संख्या में कस्बे के लोगों ने की यात्रा में सहभागिता*
*कौशांबी।* भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी में भगवान श्री राम की रामरथ यात्रा पूरे उमंग के साथ करारी कस्बे में निकाली गई जो कि नगर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए रामलीला स्थल पर आकर समाप्त हुई। यात्रा में नवयुवकों के साथ बुजुर्ग बच्चों वह महिलाओं ने भी अपनी बड़ी उपस्थिति दर्ज कराई।
गुरुवार को करारी कस्बे में भारी उमंग के बीच हजारों भक्तों की मौजूदगी में भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में लोगों ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए उनके जन्मोत्सव पर अपनी खुशियों का इजहार किया। यह यात्रा कस्बे के किंग नगर के हनुमान मंदिर से हनुमान मंदिर से निकलकर सोनाराम टोला कृष्णा नगर, इंद्र नगर से नगर चौराहे सहित पूरे कस्बे का भ्रमण किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में बुजुर्गों महिलाओं के साथ युवाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण, वेद प्रकाश सत्यार्थी, संगठन मंत्री वेद प्रकाश राय, जसवंत सिंह, संजय जायसवाल, अमित पाठक, बजरंगी लाल, गणेश वर्मा, प्रदीप जायसवाल, रमेश चंद शर्मा, गणेश वर्मा, बृजेश अग्रहरी, बच्चा प्रधान, अंगद कुशवाहा, श्याम सुन्दर केशरवानी सहित हजारों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें