May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18अप्रैल24*मोदी के झूठे जुमले ने छीन लिया गरीब किसान युवा की खुशहाली-- गौरव पांडेय*

कौशाम्बी18अप्रैल24*मोदी के झूठे जुमले ने छीन लिया गरीब किसान युवा की खुशहाली– गौरव पांडेय*

कौशाम्बी18अप्रैल24*मोदी के झूठे जुमले ने छीन लिया गरीब किसान युवा की खुशहाली– गौरव पांडेय*

*भ्रष्ट्र और विलुप्त संसद को कौशाम्बी के मतदाता पराजित करेंगे और सांप्रदायिकता के मुंह पर मारेंगे जोरदार तमाचा*

*भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाए रखने की जिम्मेदारी डीएम के कंधे में है यह भरोसा विपक्ष को भी होना चाहिए*

*कौशाम्बी।* जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गौरव पांडेत् ने एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पांच गारंटी हिस्सेदारी न्याय किसान न्याय श्रमिक न्याय युवा न्याय नारी न्याय को जन-जन तक पहुंचना है इसमें मीडिया के सहयोग की जरूरत है उन्होंने कहा कि मोदी के झूठे जुमले ने गरीब किसान युवा की खुशहाली छीन ली है लेकिन इंडिया गठबंधन सरकार बनते ही गारंटी देता है कि वह जन-जन को राहत देगी और खुशहाली वापस लाएंगे उन्होंने कहा कि कौशांबी के भ्रष्ट्र और विलुप्त संसद को यहां के मतदाता पराजित करेंगे और सांप्रदायिकता के मुंह पर जोरदार तमाचा मारेंगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में पुष्पेंद्र सरोज को कांग्रेस पूरा समर्थन करेगी और विलुप्त सांसद विनोद सोनकर को पराजित कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज को जनता लोकसभा भेजेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उत्पीड़न करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने छेड़ा तो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक तत्वों को हम मोहब्बत के गुलदस्ते को बिखरने नहीं देंगे गांधी नेहरू अंबेडकर मौलाना आजाद के विचार पर हम सब को चलना होगा अमन शांति तरक्की का यही एक रास्ता है वक्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाए रखने की जिम्मेदारी आपके कंधे में है यह भरोसा विपक्ष को भी होना चाहिए।

वार्ता के दौरान पूर्व विधायक चायल विजय प्रकाश पूर्व अध्यक्ष तलत अजीम जिलाध्यक्ष कौशांबी गौरव पांडेय हंजला उस्मानी राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजेश साहनी प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस छात्र इकाई जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी ‘आजाद’, आशीष मिश्रा पप्पू ,देवेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र शुक्ला , दीपक पांडे ,नैय्यर रिजवी, मो सफीक कौशलेश द्विवेदी मीडिया कोऑर्डिनेटर कौशांबी अजगर मदनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author