October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी17सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[17/09, 17:06] +91 99560 44608: *अपनी ही बेटी का दांपत्य जीवन बर्बाद करने में लगे पिता की पुलिस से शिकायत*

*शादी के नाम पर राजस्थान में बॉलिंग बेटी को बेचकर रकम लेने की मंशा रखने वाले पिता के बिरुद्ध बेटी ने किया प्रेम विवाह*

*कौशांबी* अपनी बेटे की शादी करने के बदले लाखों की रकम लेने की मंशा रखने वाले पिता की शिकायत बेटी ने पुलिस अधिकारियों से कर पिता पर कार्रवाई की मांग की है जब बेटी को जानकारी मिली कि उसका पिता उसे राजस्थान में अधेड़ उम्र के युवक के हाथ लाखों रुपए में बेचकर शादी कर देना चाहता है तो बेटी ने अपने हम उम्र के युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया यह बात पिता को खराब लगी और उसने बेटी को नाबालिग घोषित कर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने बालिका के अपहरण के आरोप में 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगी बेटी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बालिंग होने का प्रमाण दिया है।

जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के गौरा तिलहापुर गांव की एक युवती ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर कहां है कि मैं पूर्ण रूप से बॉलिंग हूं और मैं अपने जीवन का निर्णय करने के लिए कानूनी दृष्टिकोण से स्वतंत्र हूं उसका कहना है कि मेरे पिता मलखान पासी वा दादा चंदी लाल मेरे बालिग होने पर मुझे राजस्थान के शहरों में दलालों के माध्यम से बेचकर लाखों रुपया लेकर मेरी बेमेल शादी कर रहे थे दोनों की बात सुन कर बेटी ने पिता का विरोध किया और परिजनों को बिना बताए गांव के राजकुमार के साथ चली गई और आर्य समाज संस्थान प्रयागराज में शादी कर ली युवती के चले जाने पर पिता ने नाबालिंग बता कर सराय अकिल थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0196 सन 2022 दर्ज करा दिया बालिका का कहना है कि कोई अपहरण नहीं हुआ है हम अपने पति राज कुमार के साथ खुशहाल हैं युवती का कहना है कि मेरे पिता मेरे दादा मेरे पति सास ससुर को प्रताड़ित परेशान कर उन्हें जेल भिजवा कर मेरा दांपत्य जीवन बर्बाद कर शादी तोड़वाना चाहते है जिससे बेटी बेचने की मंशा पिता की पूरी हो सके अपने मनपसंद के लड़के से शादी कर लेने से बौखलाए पिता पर युवती ने आरोप लगाया है कि मायके के लोग हम लोगों की हत्या कर सकते हैं जिससे मैं अपने मायके के संपर्क में नहीं आ रही हूं और पुलिस इसी बात का फायदा उठाकर मेरे ससुराल वालों को परेशान कर रही है उसने कहा कि मेरे मायके के लोगों से मेरी और पति की रक्षा की जाए मायके न जाने से बिचलित पुलिस ससुराल के लोगों को प्रताड़ित कर रही है झूठा मुकदमा लिखाने वाले पिता दादा पर कार्यवाही की मांग की गई।

[17/09, 17:07] +91 99560 44608: *वर्षों से गायब कर्मी का आसानी से निकल रहा वेतन*

*ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों से गायब चिकित्सक और फार्मासिस्ट के बाद अब सीएमओ कार्यालय से भी गायब कर्मचारियों का दिया जा रहा है वेतन*

*कौशाम्बी* स्वास्थ्य विभाग में घर बैठकर और निजी नर्सिंग होम चलाने वाले चिकित्सक और फार्मासिस्ट की लंबी फौज है जिन पर विभागीय अधिकारी मेहरबान है जिससे जिले के अस्पतालों की हालत बदतर है ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों और फार्मासिस्ट को प्रत्येक महीने आसानी से उनकी उपस्थिति दर्ज कर वेतन भी मिल रहा है लेकिन अब तो सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी घर बैठकर वेतन लेना चाहते हैं जिन पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की चर्चा इन दिनों तेजी से हो रही है बताया जाता है कि वर्षों बीत जाने के बाद उक्त कर्मचारी विभाग की ड्यूटी पर तैनात नहीं रहता है स्वास्थ विभाग में ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारी की हकीकत देखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर सच्चाई की जांच की जा सकती है लेकिन प्रत्येक महीने उसकी झूठे तरीके से उपस्थिति दर्ज करके उसे आसानी से वेतन दिया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है वेतन बनाने वाले कर्मचारी का आखिर ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारी से क्या लगाव हुआ है बिना ड्यूटी की उसका वेतन क्यों बनाया जा रहे हैं यह तमाम सवाल स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर खड़े हो गए है सवाल उठता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सीएमओ कार्यालय में मौजूद रहते हैं लेकिन गायब कर्मचारी के बारे में उनको सुराग नहीं लग सका है जिससे उनकी भी लापरवाही सवालों के घेरे में है कर्मचारी को वेतन देने के मामले में यदि उच्च स्तरीय जांच कराई तो गायब कर्मचारी के साथ साथ वेतन बनाने वाले कर्मचारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की भी मुसीबत बढ़ना तय हैं।