August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17मार्च24*जाम में फंसी एम्बुलेंस को चौकी इंचार्ज ने दिलाया रास्ता*

कौशाम्बी17मार्च24*जाम में फंसी एम्बुलेंस को चौकी इंचार्ज ने दिलाया रास्ता*

कौशाम्बी17मार्च24*जाम में फंसी एम्बुलेंस को चौकी इंचार्ज ने दिलाया रास्ता*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी अन्तर्गत मूरतगंज बाजार के पास जीटी रोड पर लगे जाम में दो एम्बुलेंस फंस गई जिसको देख कर मूरतगंज चौकी प्रभारी मनोज तोमर अपने साथ पुलिस बल लेकर जाम को जल्द से जल्द हटवा कर एम्बुलेंस को रास्ता दिलाया। जाम के बीचों बीच फंसी एम्बुलेंस का निकलना मुस्कील हो रहा था, लम्बे ट्रैफिक के कारण वाहन टस से मस नहीं हो पा रहे थे चौकी इंचार्ज मनोज तोमर पुलिस बल के साथ पहुंचे और सर्व प्रथम जाम में फंसी एम्बुलेंस को रास्ता दिलाया उसके बाद रोड पर लगे जाम को हटवाया चौकी इंचार्ज के इस कार्य की देखने वालो सराहना की। जाम हटवाने के बाद मूरतगंज चौकी पुलिस के साथ मूरतगंज कस्बे बाजार में पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कई संदीग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई।

Taza Khabar