November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17फरवरी24*बोर्ड परीक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन परीक्षा में सफलता के बताएं तरीके*

कौशाम्बी17फरवरी24*बोर्ड परीक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन परीक्षा में सफलता के बताएं तरीके*कौशाम्बी17फरवरी24*बोर्ड परीक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन परीक्षा में सफलता के बताएं तरीके*

*कोखराज कौशाम्बी* मो शीस मेमोरियल हायर सेकंडियर स्कूल इंटर कालेज के प्रबंधक मो सलीम, प्रधानाचार्य सबीना सलीम इंटर कॉलेज चमरू पुर कोखराज में बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे अंक लाने के लिए बोर्ड परीक्षा सेमिनार व विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसीम के द्वारा परीक्षा में सफलता के मार्ग बताएं तथा समय सारणी बनाकर सभी विषयों के लिए तैयारी करने को कहा इसके साथ ही फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा गिफ्ट देकर विदाई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकगण रजनीकांत शुक्ल,मो आसिफ,रामसुमेर, प्रवीण कुमार, मेडिया देवी,अंशू देवी,रागनी देवी,आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Taza Khabar