October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी17जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[6/17, 20:32] +91 94504 05335: *दलित परिचालक को लात घूसों से बेरहमी से पीटा*

*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा के बस स्टॉप पर खाना बना रहे एक बस परिचालक को लात घूसों से बेरहमी से पीटा गया है जमीन पर पटक पटक कर परिचालक को मारा पीटा गया है जिससे परिचालक को चोटे आई है घायल परिचालक ने मामले की सूचना पश्चिम शरीरा थाना पुलिस को दिया है

जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के बहुगरी गांव निवासी देशराज पुत्र चौधरी चमार प्राइवेट बस के परिचालक है और पश्चिम सरीरा में रात में बस खड़ी कर देते हैं गुरुवार की शाम पश्चिम सरीरा में बस खड़ी करने के बाद परिचालक देशराज खाना बना रहे थे इसी बीच चालक प्रेम चंद्र पाल निवासी भीखा गर्ग का पूरा बस से उतर कर नीचे आए और चूल्हे में बन रहे खाने के सामान में मिट्टी डाल दिया जिससे दोनों में बात विवाद होने लगा चालक प्रेम चंद्र पाल ने देशराज को गाली गलौज करते हुए लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया जमीन पर पटक पटक कर देशराज को मारा पीटा गया मौके पर मिथुन पुत्र बाबूलाल और हीरा लाल पुत्र राम लोटन बीच बचाव कर परिचालक देशराज की जान बचाई हमले में देशराज को चोट आई हैं घायल परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया है हमले के बाद प्रेम चंद्र पाल घटनास्थल से फरार हो गया पुलिस जिसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

[6/17, 20:33] +91 97921 21202: *ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक*

*तीन पशु समेत गृह स्वामी झुलसे*

*कौशाम्बी* मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के भेलखा बस्ती में बीती रात ट्रांसफार्मर की शॉर्टसर्किट से आग लग गई है इस अग्निकांड की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है 3 पशु और गृहस्वामी झुलस गए हैं झुलसे गृहस्वामी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है एक बार फिर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद मंझनपुर के भेलखा बस्ती निवासी शीतला प्रसाद यादव प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद यादव ने गांव में धान कूटने की मशीन लगा रखी है इनकी मशीन के बगल में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा है बीती रात लगभग 9:00 बजे ट्रांसफार्मर में तेज शॉर्ट सर्किट होने लगा ट्रांसफार्मर की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से धान मशीन में आग लग गई देखते देखते पूरा परिसर तेज लपटों से जलने लगा इस अग्निकांड में धान मशीन एक ट्रैक्टर परिसर में रखा पुआल भूसा आदि सामान जल गया सूचना देने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी नहीं पहुंचे ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका इस अग्निकांड में दो गाय एक बैल झुलस गए हैं गृह स्वामी शीतला प्रसाद यादव भी झुलस गए हैं आग बुझाने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे हैं गृह स्वामी के मुताबिक इस घटना में उसका लाखों का नुकसान हुआ है

[6/17, 21:04] +91 99191 96696: *विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एंव दस्तक अभियान को सफल बनाए अधिकारी–सीडीओ*

*अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों दायित्यों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के सीडीओ ने दिये निर्देश*

*कौशाम्बी* मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एंव दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों/दायित्यों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये गये है विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 एवं दस्तक अभियान दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित की जायेंगी। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किया जाना है। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी (सर्विलान्स)। वेक्टर सर्विलान्स गतिविधियॉ संपादित करना, मलेरिया विभाग के कर्मियों तथा फ्रन्ट लाइन वर्कर्स द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान किये गये सर्वे की रिपोर्ट्स के आधार पर वेक्टर घनत्व के आंकड़ों का विश्लेषण कर आकलित वेक्टर सूचनाकांको को निरोधात्मक गतिविधियों हेतु समस्त सहयोगी विभागों को उपलब्ध कराना। फ्रन्ट लाइन वर्कर्स द्वारा उपलब्ध करायी गयी लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची में उल्लिखित रोगियों की लक्षण के अनुसार संचारी रोगों अथवा कोविड रोग हेतु जॉच की व्यवस्था। वाहक नियंत्रण गतिविधियॉ-ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आंकलन, स्रोतों में कमी, लार्वारोधी गतिविधियॉ तथा आवश्यकतानुसार फॉगिंग आदि कार्यवाही की जायेगी।

इसी प्रकार नगर विकास विभाग द्वारा-नगरीय क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना। खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों/कचरों की सफाई करवाना। शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना एवं सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना आदि कार्यवाही जायेगी। पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग द्वारा-ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोगों के विषय में निरन्तर जागरूकता स्थापित रखना तथा कोविड रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिसिन उपलब्ध कराने में सहयोग करना। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हॉथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन-जागरण के लिए प्रचार-प्रसार। वी0एच0एस0एन0सी0 के माध्यम से संचारी रोगों तथा दिमागी रोगों तथा दिमागी बुखार के रोकथाम हेतु “क्या करें, क्या न करें” का सघन प्रचार-प्रसार किया जायेगा। पेयजल श्रोतों/संसाधनों से शौचालयों की दूरी के उपाय, शौचालयों/सीवर से पेयजल प्रदूषित न होने देने के लिए आवश्यक उपाय, जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा फण्ड से एण्टीलार्वा छिड़काव की व्यवस्था, जल निकासी एवं साफ-सफाई, वाटर सील्ड शौचालयों की आवश्यकता, ग्राम स्तर पर कचरा निस्तारण एवं प्रबन्धन व्यवस्था का विकास एवं सभी संवेदनशील ग्रामों में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्रामों में प्रत्येक मकान में शौचालय का निर्माण कर ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त बनाना आदि किया जायेगा।

पशु पालन विभाग द्वारा-सूकर पालकों को अन्य व्यवसाय जैसे-पोल्ट्री उद्योग को अपनाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करना, यथासंभव सूकरबाड़े को मानव आबादी से दूर स्थापित करवाना एवं सूकर पालकों को सूकर बाड़े की साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव एवं मच्छररोधी जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित किया जाना आदि किया जायेगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग-ऑगनबाड़ी कार्यत्रियों के द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनको उचित पोषाहार उपलब्ध कराना तथा आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर उपचार तथा पोषण पुनर्वास हेतु भेजना एवं आशा कार्यकर्त्री द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान हेतु क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री आशा कार्यकर्त्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करना आदि की जायेंगी। शिक्षा विभाग द्वारा-अभिभावकों, शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कोविड-19, दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एंव उपचार हेतु संवेदीकरण करने, विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर जोर दिया जाय, हर बुखार खतरनाक हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर क्या करें, क्या न करें के विषय में जागरूक किया जाय एवं छात्रों की गतिविधियों में उनके अभिभावकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु इस अभियान के लिए छात्रों को दिये गये असाइनमेंट्स, यथा-पोस्टर, निबंध इत्यादि पर अभिभावकों से भी दो पंक्तियों की टिप्पणी लिखने का आग्रह आदि कार्यवाही की जायेगी।

दिब्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा-जनपद स्तर पर स्थापित डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन सेन्टर का सुढृढ़ीकरण किया जाये, जिससे इन विकलांग बच्चों को इस योग्य बनाया जा सकें कि वे अन्य शिक्षा संस्थानों में सामान्य बच्चों के साथ ही शिक्षा ग्रहण कर सकें आदि किया जायेगा। कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा-जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह देना, मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना एवं खेतों में मच्छरों के प्रजनन को रोकने/कम करने हेतु नई तकनीकों के प्रयोग के लिए मदद उपलब्ध कराना आदि तथा उद्यान विभाग द्वारा सार्वजनिक उद्यानों एवं विद्यालयों में मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण आदि किया जायेंगा

[6/17, 21:04] +91 99191 96696: *शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जुम्मे की नमाज*

*कौशांबी* जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयास और कुशल मार्गदर्शन में जुम्मे की नमाज पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर आम जनमानस ने डीएम एसपी के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी है वहीं डीएम एसपी ने भी जुम्मे की नमाज के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर आम जनता को बधाई दी है पूरे जिले में जुम्मे की नमाज को लेकर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे पुलिस की सख्ती देख कर दंगा करने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया योगी सरकार के कठोर निर्देश के चलते बवाल करने वाले लोग शांत होने को मजबूर थे शांतिपूर्ण तरीके से पूरे जिले में जुम्मे की नमाज संपन्न हो गई है

[6/17, 21:04] +91 99191 96696: *डीएम एसपी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक*

*पश्चिम शरीरा कौशांबी* जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के बाद जिलाधिकारी सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पश्चिम शरीरा थाना पहुंचे हैं वहां उन्होंने इलाके के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से जुम्मे की नमाज संपन्न कराने के लिए लोगों को बधाई दी है और उन्होंने कहा कि अग्निपथ को लेकर लोग भ्रमित ना हो अग्निपथ से आम जनता और देश का भला होगा अफवाहों से दूर रहने की अपील उन्होंने आम जनता से की है उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं इससे सावधान रहने की आम जनमानस से अपील की है उन्होंने इस योजना पर अफवाह फैलाने वालों को कठोर चेतावनी देते हुए अफवाह से सावधान रहने की अपील की है उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो उस पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी

[6/17, 21:10] +91 6392 177 313: *दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त मोहित उर्फ गोलू पासी पुत्र स्व0 अशोक पासी निवासी नईम मिया का पूरा थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं

[6/17, 21:10] +91 6392 177 313: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त नरेश सिंह पुत्र तेजबली उर्फ पुल्ली सिंह निवासी केन थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त धनपत पुत्र नानक निवासी चक सिरसी थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

 

Taza Khabar