कौशाम्बी16मई*पूर्व प्रमुख ने एमएलसी को पत्र लिखकर सड़क बनवाने की मांग की*
*कौशांबी।* विकासखंड चायल क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख इंजीनियर सोनू कुमार ने इलाहाबाद कौशांबी एमएलसी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पैतृक गांव रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा में जीटी रोड से रंगीले छबीले मजार होटल के पास से रवि शंकर के घर नलकूप तक डेढ़ किलोमीटर सड़क कच्ची है इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है उन्होंने पत्र के माध्यम से एमएलसी से कहा है कि इसके अलावा रसूलाबाद कोइलहा के जय सिंह के घर से सैयद सरावा मार्ग सड़क दो किलोमीटर की सड़क भी कच्ची है उक्त दोनों सड़क में डामरीकरण या सीसी रोड का निर्माण कराया जाए सोनू कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया कि गांव की दोनो सड़क अभी तक कच्ची है जिससे आवागमन में दिक्कतें होती है पत्र के माध्यम से पूर्व ब्लाक प्रमुख इंजीनियर सोनू कुमार ने एमएलसी को बताया कि बरसात के दिनों में दोनों सड़कें कच्ची होने के चलते खासतौर से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाता है जिससे उक्त दोनों सड़क का निर्माण कराया जाना बेहद आवश्यक है और सड़क के मरम्मत होने से ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध होगी
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
कानपुर देहात14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार14जुलाई25: सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता