कौशाम्बी16नवम्बर24*निष्पक्ष पत्रकारिता पर नहीं बर्दाश्त किया जाएगा कुठाराघात–उमेश द्विवेदी*
*बैठक से संबंधित ज्ञापन डाक के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री भारतीय प्रेस परिषद सूचना आयुक्त लखनऊ को भेजे जाने का निर्णय*
*दर्जनों पत्रकारों ने लिया भारतीय पत्रकार संघ की सदस्यता*
*कौशाम्बी* भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक जनपद मुख्यालय मंझनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में पत्रकारिता पर मंडराते संकट पर चर्चा हुई पत्रकारों ने कहा कि निष्पक्ष लेखनी पर अधिकारी पत्रकारों का उत्पीड़न करते हैं जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के निष्पक्ष लेखन पर किसी का भी कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सत्य खबर प्रकाशन करने पर यदि अधिकारियों ने विरोध के भाव में कोई कार्यवाही की तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा इस मौके पर दर्जनों पत्रकारों ने भारतीय पत्रकार संघ की सदस्यता ली
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सुशील केसरवानी ने कहा कि समाचार संकलन में अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का सहयोग किया जाए पत्रकारों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए उनके साथ अशब्दों का प्रयोग ना किया जाए थाना पुलिस चौकी में पत्रकारों को खबर कवरेज करने में रोका जाता है खबर कवरेज करने से पत्रकारों को ना रोका जाए वरना बड़ा आंदोलन कर आवाज बुलंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस आधार के पत्रकारों की खबर पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है यह प्रथा गलत है खबर की सत्यता जाने बिना पत्रकारों पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना की जाए सत्य खबर प्रकाशन करने पर भ्रष्टाचारी अपराधी संगठित होते हैं पत्रकारों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न होता है पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और उनके खबर संकलन प्रकाशन के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए पत्रकारों का उत्पीड़न ना किया जाए पूर्वग्रह से ग्रसित होकर पुलिस द्वारा पत्रकारों पर उत्पीड़न की कार्यवाही ना की जाए पत्रकारों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए पत्रकारों की समस्या का निस्तारण सक्षम अधिकारी स्तर से हो पत्रकारों की समस्या थाना स्थल पर तहसील स्तर पर गंभीरता से लिया जाए बैठक से संबंधित ज्ञापन डाक के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री भारतीय प्रेस परिषद सूचना आयुक्त लखनऊ को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है इस मौके पर उमेश चन्द्र द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरुण द्विवेदी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष,सुशील केसरवानी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा सुबोध केसरवानी जिला अध्यक्ष गणेश साहू जिला उपाध्यक्ष,शशिभूषण सिंह जिला महामंत्री राजू सक्सेना जिला संगठन मंत्री, सुशील मिश्रा जिला संगठन मंत्री,राकेश केसरवानी जिला महासचिव,बैजनाथ केसरवानी पवन दुबे जिला संयुक्त मंत्री,मो. शकील अहमद जिला उपाध्यक्ष, फैज अहमद जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष समशुल हसन जिला सचिव अनिल कुमार सोनी मंझनपुर तहसील अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार मौर्य तहसील मंझनपुर उपाध्यक्ष, आर्य वीर तहसील मंझनपुर संयुक्त मंत्री, विष्णु कुमार सोनी तहसील सिराथू अध्यक्ष,अजीत कुशवाहा तहसील महामंत्री, शिवकुमार उर्फ बुदुल सिराथू तहसील उपाध्यक्ष, इकरार अहमद तहसील मंत्री सिराथू, मदन कुमार केसरवानी अध्यक्ष चायल तहसील, राजकुमार तहसील चायल महामंत्री, अनिल कुमार सचिव चायल, मुन्ना यादव सचिव, रामबाबू केसरवानी सदस्य, शिवकुमार कुशवाहा उत्तम मिश्रा आशीष कुमार केसरवानी रजनीश कुमार अमरनाथ झा सदा व्रत पांडे रजनीश तिवारी विजय कुमार मिश्रा महेंद्र शुक्ला सहित तमाम पत्रकारों ने पत्रकारिता पर मंडराते संकट पर चर्चा की है।
More Stories
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती