[7/16, 18:49] +91 99560 00981: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 12 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में ( थाना मंझनपुर से 02, थाना सराय अकिल से 01, थाना सैनी से 01, थाना मो0पुर पइन्सा से 04 थाना कोखराज से 03, थाना प0 शरीरा से 01 ) कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मानन न्यायालय किया गया ।
[7/16, 18:49] +91 99560 00981: *जनपद स्तरीय परीक्षण कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (20 जुलाई) को संपन्न हुआ*
*कौशांबी।* जनपद 16 जुलाई 2022: जिले में 20 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के लिए विभागीय प्रतिभागियों को शनिवार को प्रशिक्षित किया गया| मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन व नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण सत्र में ब्लॉक स्तरीय, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम एवं बाल विकास परियोजना कार्यक्रम सहयोगी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण में डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि एल्बेंडाजोल एक कृमि नाशक (पेट के कीड़े) की गोली है। इसको लेने से बच्चों के पेट के कीड़े निकल जाते है। एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर साफ पानी के साथ दिया जाता है। जबकि दो वर्ष से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक गोली पीसकर दिया जाता है।
3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों व किशोर किशोरियों को को यह दवा चबा चबा कर खानी है | 20 जुलाई को यह एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी जिसका क्रियावन शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के जरिये किया जाएगा | साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा मैनेजमेंट, रिपोर्टिंग फॉर्मेट आईइसी सामग्री प्रदान करते हुए सभी के सहयोग एवं समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा |
उन्होंने बताया कि दवा सेवन से पहले थोडा बहुत खाना जरुर खाने की सलाह दी जाती हैं | 20 जुलाई को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 5 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों एवं 6 से 19 तक के स्कूल ना जाने वाले सभी बालक बालिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दवा खिलाई जाएगी इसी प्रकार 06 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी छात्र छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूल में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी।
डी.सी.पी.एम संजय कुमार ने बताया कि समस्त आशाओं द्वारा छह से 19 वर्ष तक के स्कूल ना जाने वाले बच्चों की सूची बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा खिलाने हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा | उन्होंने बताया कि इस बार 8 लाख बच्चो एवं किशोर किशोरियों को दवा खिलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं |
अवधेश कुमार डी.आई.सी मैनेजर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सामने ही दवा खिलाई जानी है 1 से 2 वर्ष के बच्चे आधी गोली को पीस कर ले ताकि बच्चों को खाई जा सके, जबकि 2 से 19 वर्ष के बच्चों को चबाकर दवा खिलाई जानी है किसी भी दशा में दवा घर पर ले जाने के लिए नहीं दी जानी है उन्होंने बताया कि यदि बच्चे के साथ साथ कोई समस्या होती है तो घबराए नहीं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराएं 102 / 108 नंबर पर डायल सहायता प्राप्त करें |
कार्यक्रम में डी.पी.एम ओ.पी राव, अर्बन कोऑर्डिनेटर शिब्लीरजा व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे |
[7/16, 18:49] +91 99560 00981: *जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,हालत गंभीर*
*कौशाम्बी।* जिले में सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलजोर की अड़ार थुलगुला में अपनी जमीन में घर बना रहे सोनी देवी पत्नी बीरेंद्र को गांव के ही विपक्षी चौबेलाल पुत्र आनंदी ने शराब के नसे में गाली गलौज करने लगा तभी बीरेंद्र व पीड़िता की ननंद अनिता पुत्री स्व० देवनाथ सभी को गाली देने लगा और लाठी डंडे लेकर मारने लगे तभी बीरेंद्र के द्वारा बीच बचाव करने पर वीरेंद्र को भी लाठी डंडे लेकर दौड़ा लिए वीरेंद्र जान बचाकर थाने पहुंच गया किसी के भी घर पर न होने पर प्रथिनी सोनी व उसकी ननद को लाठी डंडे व धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया और कपड़े उतार दिए तथा भद्दी गालियां देने लगे जिससे सोनी व अनिता को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस्माइलपुर ले जाया गया जहा डॉक्टर द्वारा दोनो की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहा दोनो का इलाज चल रहा है बीच बचाव में चौबे लाल को मामूली चोटे आयी पीड़िता को मारने में रविशंकर पुत्र स्व० रामराज व सोनू पुत्र रामराज व सूरज पुत्र बुलाकी आदि लोग सामिल रहे जिससे पीड़िता बुरी तरह सहमी हुयी है तथा प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रही है ।
ज
[7/16, 18:49] +91 99560 00981: *जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहनों का 136 ई-चालान किया गया तथा 02 वाहनों को सीज किया गया ।
[7/16, 18:49] +91 99560 00981: *10 ली0 अवैध शराब मय बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।* जिले के थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा एक नफर अभियुक्त बुड्डा सरोज पुत्र किशोरी लाल निवासी नसरूल्लापुर थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची महुआ शराब मय बनाने के उपकरण बरामद होने पर मु0अ0सं0 181/22 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्ता का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
[7/16, 18:49] +91 99560 00981: *02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी।* जनपद थाना कौशाम्बी पुलिस उप निरीक्षक जयन्त गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 02/08 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त शिवलाल पासी पुत्र इन्द्रपाल निवासी बिदावं थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
*कौशांबी।* जिला थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक रघुराज मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाद 46/21 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र परसूत निवासी नवरंग का डेरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
[7/16, 18:50] +91 99560 00981: *दिनांक 16.07.2022*
*वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।*
*कौशांबी।* जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक दीपक मिश्रा मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 220/22 धारा 306 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हाफिज हैदर अली पुत्र साबिर अली निवासी सिरियावां थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
[7/16, 18:50] +91 99560 00981: *कौशाम्बी, 16.07.2022*
*सांसद विनोद कुमार सोनकर ने की जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा*
*सांसद विनोद कुमार सोनकर ने जे0एम0सी0 एवं बाबा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी को तेजी से कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश*
*मार्च-2024 तक जनपद के समस्त 675 राजस्व ग्राम हर घर नल से जल से हो जायेंगे आच्छादित*
*जल-जीवन मिशन फेज-01 का कार्य 30 सितम्बर 2022, फेज-2 का कार्य सितम्बर 2023 एवं फेज-03 कार्य मार्च %2024 तक पूर्ण कर सम्बन्धित राजस्व ग्रामों में हर घर तक नल से जल पहुॅचा दिया जायेंगा*
*कौशांबी।* सांसद विनोद कुमार सोनकर द्वारा उदयन सभागार में जनपद कौशाम्बी में जल-जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। ओबैठक में सांसद विनोद कुमार सोनकर ने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रहीं डी0पी0एम0यू0, आई0एस0ए0 एवं टी0पी0आई0 के कार्यां की जानकारी प्राप्त करने पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि डी0पी0एम0यू0 का कार्य जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को आवश्यक सहयोग देते हुए जल-जीवन मिशन कार्यक्रम को सफलता बनाना एवं आई0एस0ए0 का कार्य जनपद के ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम को क्रियान्वित करना व ग्रामों का विलेज एक्शन प्लॉन तैयार कराना आदि कार्य है तथा टी0पी0आई0 एजेन्सी का कार्य जल-जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर कराये जा रहें समस्त कार्यों की तकनीकी/वित्तीय जॉच करना एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु उत्तर प्रदेश जल निगम को जॉच आख्या प्रस्तुत करना है।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जल-जीवन मिशन फेज-01 के अन्तर्गत 06 नवीन पेयजल परियोजनाओं-उखैया खास, अफजलपुर सॉतों, पट्टी नरवर, गौसपुर, जाठी एवं टेंवा तथा 24 पुरानी पेयजल परियोजनाओं को मिलाकर कुल 30 पानी की टंकियों सहित अन्य शेष कार्यो को तेजी से पूर्ण करते हुए 30 सितम्बर 2022 तक 44 राजस्व गॉवों में हर घर तक नल से जल पहुॅचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। बैठक में अधिशासी अभियंता ने बताया कि फेज-02 के अन्तर्गत जे0एम0सी0 कम्पनी द्वारा जनपद के 116 राजस्व ग्रामों में कुल 56 पानी की टंकी का निर्माण कराने के साथ ही अन्य सभी कार्यों को सितम्बर 2023 तक पूर्ण कर सम्बन्धित राजस्व गॉवों में हर घर तक नल से जल पहुॅचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। उन्होंने बताया कि फेज-03 के अन्तर्गत जे0एम0सी0 कम्पनी द्वारा 159 राजस्व ग्रामों में कुल 95 पानी की टंकी तथा बाबा कान्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा 351 राजस्व ग्रामों में कुल 240 पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराने के साथ ही अन्य सभी कार्यों को मार्च 2024 तक पूर्ण कर सम्बन्धित राजस्व गॉवों में हर घर तक नल से जल पहुॅचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। इस प्रकार मार्च-2024 तक जनपद के समस्त 675 राजस्व ग्राम हर घर नल से जल से आच्छादित हां जायेंगा।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 100 दिन के कार्ययोजना में फेज-03 के अन्तर्गत जे0एम0सी0 कम्पनी द्वारा 159 राजस्व ग्रामों के लिए 95 डी0पी0आर0 तैयार करना था, जिसमें से 40 डी0पी0आर0 तैयार किये गये हैं तथा बाबा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा 351 राजस्व ग्रामों के लिए 244 डी0पी0आर0 तैयार करना था, जिसमें से 65 डी0पी0आर0 तैयार किये गये हैं, जिस पर सांसद जी ने धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। दोनों कम्पनियों द्वारा बताया गया। कि शेष डी0पी0आर0 31 अगस्त 2022 तक तैयार कर लिया जायेंगा।
सांसद जी ने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जहॉ पर जमीन न मिलने सहित आदि समस्यायें आ रही हैं, उन सभी समस्याओं की सूची उन्हें उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से समस्या का समाधान कराया जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को आपसी समन्वय बनाकर तेजी से पूर्ण करें तथा जो कार्य पिछड़ गये हैं, उन सभी कार्यों को 30 अगस्त तक पूर्ण करते हुए आगे के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय, ताकि निर्धारित समय तक सभी कार्य पूर्ण हों जाय। उन्होंने दोनों कम्पनियों से कहा कि कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के लिए आवश्यकतानुसार मैनपावर बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि हर घर तक नल से जल पहुॅचाना पुण्य का कार्य है, इस कार्य को करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[7/16, 18:51] +91 99560 00981: *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी आमजन की समस्यायें*
*शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर*
*कौशांबी।* जनपद के सभी तहसीलों में जैसे ,मंझनपुर तहसील, व, सिराथू तहसील, व, चायल तहसील, में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील मंझनपुर में आमजन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता गुड़िया देवी निवासी-नेहरू नगर, मंझनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा क्रय की गई जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को जॉच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी मंझनपुर प्रखर उत्तम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कृष्ण नारायण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कक
[7/16, 18:52] +91 99560 00981: *जिलाधिकारी ने मंझनपुर ब्लॉक के कार्यां को गम्भीरतापूर्वक विशेष ध्यान देकर पूर्ण कराने के दिये निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने तहसील मंझनपुर सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आकांक्षी विकास खण्ड मंझनपुर में किये जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि आकांक्षी विकास खण्ड शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने से सम्बन्धित सभी इन्डीकेटरों की पुनः जॉच कर पोर्टल पर अपलोड करायें। उन्होने कहा कि मंझनपुर ब्लॉक के कार्यां को गम्भीरतापूर्वक विशेष ध्यान देकर पूर्ण कराया जाय। शत-प्रतिशत संस्तृप्तीकरण कराया जाना हैं। उन्होने कहा कि हर सप्ताह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एवं हर 02 सप्ताह पर उनके द्वारा प्रगति की समीक्षा की जायेंगी तथा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग