कौशाम्बी16अप्रैल24*पुरातन छात्र ने ली 5 विद्यार्थियों की शिक्षा की जिम्मेदारी*
*राजेंद्र कुमार केसरवानी विगत कई वर्षों से गरीब बच्चो को शिक्षा की उठाते रहे हैं जिम्मेदारी*
*राजेंद्र के बड़े भाई सभासद फूलचंद ने नगर पंचायत अझुवा में मंदिर निर्माण के लिए 51000 का दिया चेक*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में स्थित दयानंद सरस्वती इंटर कालेज के पुरातन छात्र राजेंद्र कुमार केसरवानी की जितनी प्रशंसा की जाय कम ही है राजेंद्र कुमार केसरवानी पुत्र स्व मोती लाल केसरवानी निवासी वार्ड नंबर 12 नयानगर के निवासी हैं इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज से ली है मौजूदा समय बंगलौर में एक नामी कंपनी में इंजीनियर हैं इनमे गरीब ,असहाय , जरूरत मंदो की सेवा में अभिरुचि है अपने भाई वरिष्ठ सभासद फूल चंद्र केसरवानी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष किसी प्राथमिक विद्यालय कॉपी किताब पठन पाठन सामग्री ,खेल सामग्री उपलब्ध कराते रहते हैं इन्हे अपने प्रारंभिक विद्यालय दयानंद सरस्वती इंटर कालेज से विशेष लगाव है विगत कई वर्षों से खेल कूद सामग्री,पठन पाठन सामग्री,गरीब बच्चो को शिक्षा की जिम्मेदारी उठाते रहे हैं आज दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज प्रांगण में तमाम सम्मानित लोगों को मौजूदगी में नीतू देवी पुत्री धर्मराज ,रियाज हसन पुत्र पुत्र मुराद मोहम्मद, सोनम देवी पुत्री लक्ष्मी प्रसाद सायबा बानो पुत्री मोहम्मद रईस, नेहा मिश्रा पुत्री सूरज प्रसाद मिश्रा इन पांच छात्रों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई है इसके पहले उन्होंने दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज प्रांगण में कक्षा 9 और 10 के लिए गरीब बच्चों की एक प्रतियोगिता परीक्षा कराई थी जिसमें इन पांचो छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाए आज मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद केसरवानी की उपस्थिति में इन पांच बच्चों को 2 वर्ष तक निशुल्क शिक्षा साथ ही साथ ₹1000 प्रति बच्चों को किताब ड्रेस के लिए विद्यालय प्रांगण में दान दिया गया, स्व. मोती लाल केसरवानी एवम स्व. विट्टन देवी की स्मृति में विद्यालय परिसर में एक फ्रिजर लगवाया है।साथ ही राजेंद्र कुमार केसरवानी के बड़े भाई सभासद फूलचंद केसरवानी ने नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर में मंदिर निर्माण के लिए 51000 का चेक दयाराम साहू को दिया गया राजेंद्र कुमार केसरवानी द्वारा ऐसे नेक क्रियाकलापों की नगर पंचायत क्षेत्र में चहुओर चर्चा हो रही है इस अवसर पर शिव बाबू केसरवानी रमेश केसरवानी कपूर चंद आर्य नगर पंचायत अझुवा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा मिथिलेश केसरवानी, आनंद केसरवानी दिनेश के केसरवानी, गुड्डू दराना करण सिंह राजू लाइट राजू लाइट उमेश घूरचूनी विनोद कुमार केसरवानी, नीरज केसरवानी रमेश केसरवानी गुड़ वाले ,सुघर सभासद ,विक्की केसरवानी प्रदीप गुड़ वाले, रामबाबू मोदनवाल अवधेश साहू तुषार केसरवानी अयोध्या आचार्य संजीव केसरवानी,सत्येंद्र कुशवाहा, मोनी कुशवाहा, सुनीता केसरवानी, शीला देवी सभासद सहित सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन (नैन )के दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी का बड़ा बयान
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन