कौशाम्बी16अक्टूबर23*प्रत्येक रविवार को गंदगी से जूझेंगे नगर पालिका क्षेत्र के लोग*
*अधिशासी अधिकारी के नए फरमान ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पर खड़ा किया बड़ा सवाल*
*कौशाम्बी।* एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार साफ सफाई अभियान को तेज करने का निर्देश दे रही है स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपए की रकम पानी की तरह खर्च की जा रही है लेकिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिशासी अधिकारी के नए फरमान के बाद सप्ताह में एक दिन नगर क्षेत्र गंदगी से भरा रहेगा रविवार के दिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर कस्बे के मुख्य आबादी में सफाई अभियान रोक दिया गया है सफाई कर्मियों को छुट्टी दे दी गई है उनके बदले में दूसरे कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं लगाई गई है जिससे रविवार के दिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर के पूरे क्षेत्र में गंदगी व्याप्त रहती है कूड़ा नहीं उठाए जाते हैं झाड़ू नहीं लगाए जाते हैं सफाई नहीं की जाती है सड़क और पटरी पर चारों ओर गंदगी बिखरी रहती है जिससे नगर वासियों को दिक्कत होती है अहम बात तो यह है कि नगर पालिका क्षेत्र में जिन ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है कई वर्षों बाद वहां सफाई अभियान की शुरुआत नगर पालिका नहीं कर सका है जिससे ग्रामीण इलाकों की स्थिति बदतर है सैकड़ो सफाई कर्मियों की तैनाती के बाद नगर पालिका परिषद क्षेत्र गंदगी से जूझ रहा है नालियां बजा रही हैं हल्की बारिश में नालियों का कीचड़ बह कर सड़कों पटरियों पर आ जाता है लोगों का जीवन नरकीय हो गया है लेकिन उसके बाद नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिकारियों के सेहत पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है अधिकारी एसी रूम में बैठते हैं बंद बोतल का पानी पीकर डकार लेते हैं अधिकारियों के बैठने के ऑफिस और उसके आसपास साफ सफाई के लिए तमाम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन नगर क्षेत्र की सफाई में आखिर सौतेला बर्ताव क्यों किया जा रहा है इलाके के लोगों ने नगर पालिका परिषद के नए फरमान के बाद सवाल खड़ा किया है नगर पालिका क्षेत्र एक दिन गंदगी से जूझता रहेगा मोदी योगी के सफाई अभियान की धज्जियां उड़ती रहेंगी केवल मीटिंग और बकवास तक नगर पालिका के अधिकारी सफाई व्यवस्था का ढिंढोरा पीटते रहेंगे।

More Stories
रायपुर छत्तीसगढ़ 16/11/25*क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज की है।
जयपुर 16/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
बांदा16/11/25*युवक की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात*