May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[15/02, 3:19 pm] +91 6306 233 154: दबंग युवको ने किशोरी को किया गायब

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की एक किशोरी को सोमवार के दिन समय लगभग 5:00 बजे मोहल्ले के ही अजय कुमार पुत्र दूधनाथ व राजेंद्र का लड़का व साजन का लड़का किशोरी को साथ में लेकर गायब हो गए किशोरी के परिजनों ने किशोरी की खोजबीन किया तो पता चला कि अजय कुमार अपने सहयोगियों के साथ किशोरी को लेकर गायब हो गया किशोरी की मां ने अजय की मां से पूछा तो उसने मना कर दिया कि मुझे जानकारी नहीं है किशोरी की मां अपने रिश्तेदारों के यहां ढूंढा लेकिन किशोरी का कहीं सुराग नहीं चला किशोरी की मां ने घटना के दिन ही थाना मंझनपुर में लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन मंझनपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बृहस्पतिवार के दिन किशोरी की मां ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर दी और आईजीआरएस के माध्यम से समस्त अधिकारियों को सूचित किया।
[15/02, 3:46 pm] +91 99560 44608: लखनऊ- कोहरे की धुंध से ढकी प्रदेश की राजधानी, यूपी के अधिकांश जिले कोहरे की चपेट में

घने कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक

मौसम विभाग ने जताई थी मौसम में बदलाव की संभावना
अधिकांश जिले में बारिश और कोहरे की जताई थी आशंका
[15/02, 3:46 pm] +91 99560 44608: ⚫4️⃣💥 बुंदेलखंड में गौरव महोत्सव में बड़ा हादसा, आतिशबाजी के बीच विस्फोट, 4 लोगों की मौत ▪️
[15/02, 3:46 pm] +91 99560 44608: महोबा कोर्ट ने छह साल पहले सपा-बसपा के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले में पूर्व मंत्री के बेटे को आजीवन कारावास और पूर्व विधायक के बेटे को दस साल की सजा सुनाई है. जबकि 11 आरोपी को बरी कर दिया है. ये मामला साल 2017 विधानसभा चुनाव का है जब महोबा सदर सीट पर सपा-बसपा के बीच खूनी संघर्ष में निर्दलीय प्रत्याशी की मौत हो गई थी और सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री के बेटे व समर्थक को गोली लग गई थी.
[15/02, 3:46 pm] +91 99560 44608: आयकर का ईवा एग्जॉटिक के 33 ठिकानों पर छापा !!

आयकर विभाग ने पशुओं का आहार बनाने वाली कंपनी ईवा एग्जॉटिक प्राइवेट लिमिटेड के 11 शहरों में स्थित 33 ठिकानों पर छापेमारी किया है आयकर विभाग ने अब तक 2.5 करोड रुपए से ज्यादा बरामद किए हैं छापेमारी लखनऊ, बहराइच ,सोनभद्र ,चंदौसी, हरदोई आरा, पटना, कोलकाता, हावड़ा ,सिलीगुड़ी और गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर चल रही है इस कार्यवाही में आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अफसर लगे हुए हैं इस कंपनी का हेड ऑफिस पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित है
[15/02, 3:46 pm] +91 99560 44608: चित्रकूट – चित्रकूट में विस्फोट से 4 बच्चों की मौत का मामला, घटना के बाद जिला प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल

स्कूल के अंदर विस्फोटक पदार्थ रखने पर उठे सवाल
स्कूल में जहां बारूद था वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे
विस्फोट से एक बच्चे का शव 40 फीट ऊपर छत पर गिरा
आतिशबाजी के लिए सुरक्षा के मानक पूरे नहीं किए गए
प्रशासन की लापरवाही से बच्चों की जान गई – परिजन
स्कूल परिसर में 2 किलो विस्फोटक का ढेर रखा गया था
2 किलो बारूद एक साथ दगता तो 30 मीटर तक कुछ न बचता
जहां विस्फोटक रखा वहां आग से बचाव के उपकरण नहीं थे
पीड़ित परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की
[15/02, 3:46 pm] +91 99560 44608: बुलन्दशहर सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

बुलंदशहर सड़क किनारे खड़े लोगो को तेज रफ्तार बारातियों से भरी बस ने रोदा पांच लोग गंभीर घायल
[15/02, 3:46 pm] +91 99560 44608: *लखनऊ*

*बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी उतारकर सबको चौंकाया*

बिल्डर संजय सेठ बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी

संजय सेठ को जीतने के लिए 15 अतिरिक्त वोट चाहिए

प्रथम वरीयता के सेठ को 15 विधायक चाहिए

बीजेपी और समर्थक दलों के पास 20-22 विधायक हैं

विपक्ष में क्रॉस वोटिंग होगी तभी जीत पाएंगे सेठ

राजभर और आरएलडी की भूमिका भी महत्वपूर्ण है

2 विधायक जेल में होने की वजह से वोट नहीं डाल पाएंगे

4 विधायकों की मृत्यु की वजह से उनकी सीटें रिक्त हैं

कांग्रेस के 2, BSP का 1 MLA भी महत्वपूर्ण रोल में है

राजा भैया के जनसत्ता दल के पास भी 2 वोट हैं

संजय सेठ को इन वोटों के लिए दम लगाना होगा

12-15 विपक्षी विधायकों के वोट क्रॉस हुए तभी सेठ जीतेंगे
[15/02, 3:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नीमगांव थाने के नजदीक कर दी गई एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या*

*उत्तर प्रदेश पुलिस के भी है गजब के कारनामे हत्यारो के चरणों में गिरकर नतमस्तक होती दिख रही योगी की पुलिस*

लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाने से 50 मीटर दूरी पर स्थित झोपड़ी में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसी ने उसकी हत्या की है। चेहरे और पैरों पर गहरे घाव के निशान हैं।

लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाने के नजदीक एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव बृहस्पतिवार सुबह थाने से करीब 50 दूरी पर स्थित झोपड़ी में मिला। उसके चेहरे और पैरों में गहरे घाव थे। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना से गुस्साए परिजनों ने काफी देर तक शव को नहीं उठने दिया। पुलिस ने समझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक शिव प्रकाश मिश्रा (45) नीमगांव थाने के नजदीक झोपड़ी में रहते थे। बृहस्पतिवार सुबह परिजन वहां पहुंचे तो उनका शव देखकर होश उड़ गए। उनके चेहरे और पैरों पर गहरे घाव थे। आशंका जताई गई कि किसी ने नुकीली चीज से उन पर वार किए हैं। हत्या की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। आक्रोशित परिजनों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस से कहा कि पहले फॉरेंसिक टीम बुलाओ।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी ने बांके से काटकर पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। एसओ ने बताया कि अभी कुछ भी नहीं कह सकते पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

*नीमगांव हत्या प्रकरण मे आम जनता पूँछ रही कई सवाल??*

*1.* यदि किसी जानवर ने मारकर खाया तो,पेट को क्यों नहीं खाया,

*2.* जानवर ने मारा तो मरने के बाद उसका जैकेट मड़ई मे खून से लथपथ कैसे टंगा मिला?,

*3.* चारपाई का एक सिरा खून से सना हुआ है? चारपाई एक कोने मे ख़डी मिली??

*हत्या की घटनाओं को पुलिस के लोग कितना डाइवर्ट करते है??*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.