कौशाम्बी15फरवरी*एक ग्राम प्रधान और 7 पंचायत सदस्य के रिक्त पद पर होगा चुनाव*
*कौशांबी।* ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है सिराथू सरसवा नेवादा मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में प्रधान और सदस्यों के पद रिक्त हैं जिन पर चुनाव कराया जाना है चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी गई है 16 फरवरी को कार्यक्रम जारी करते हुए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी चुनाव से संबंधित समस्त कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत में होगा
सिराथू तहसील क्षेत्र की रामपुर धमावा गांव में ग्राम प्रधान का एक पद रिक्त है जिस पर चुनाव कराए जाने की घोषणा सरकार ने कर दी है 16 फरवरी से चुनाव कराए जाने हैं बसोहनी शमशाबाद पिंडरा सहावनपुर उमरावल हटवा रामपुर मडूकी दानपुर चित्तापूर ग्राम पंचायतों में सदस्य के रिक्त पद पर चुनाव कराए जाएंगे 16 फरवरी को चुनाव के कार्यक्रम जारी किए जाएंगे और 16 फरवरी से ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें