[15/12, 8:14 PM] +91 99560 64409: *वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक अरूण कुमार मौर्य मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अं0सं0 102/12 धारा 394/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्ता रामसुमेर लोध पुत्र कल्लू निवासी मडूकी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्ता को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
*राम प्रसाद गुप्ता टीवी उदय विभोर न्यूज़ ब्यूरो चीफ कौशांबी।8429335501*
[15/12, 8:14 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 78 वाहनों का eचालान किया गया व 03 वाहनों से 1500 रू0/- सम्मन शूल्क वसूला गया ।
*राम प्रसाद गुप्ता टीवी उदय विभोर न्यूज़ ब्यूरो चीफ कौशांबी।8429335501*
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।