June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15जनवरी*केक काटकर बसपाइयों ने मनाया बसपा सुप्रीमो का 66 वां जन्म दिवस*

कौशाम्बी15जनवरी*केक काटकर बसपाइयों ने मनाया बसपा सुप्रीमो का 66 वां जन्म दिवस*

कौशाम्बी15जनवरी*केक काटकर बसपाइयों ने मनाया बसपा सुप्रीमो का 66 वां जन्म दिवस*

*बूथ से लेकर सेक्टर तक पहुंची बसपा सुप्रीमो के जन्म दिवस की मिठास*

*कौशाम्बी।* पंद्रह जनवरी को बसपा सुप्रीमो के जन्म दिवस के अवसर पर बसपाइयों ने पूरे जोश के साथ उत्साह मनाया। मंझनपुर विधान सभा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना किया तो जन्म दिन की मिठास बूथ से लेकर सेक्टर तक भी पहुंची। बसपाइयों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जहां एक दूसरे को बहन जी के 66 वें जन्म दिवस की बधाई दिया वहीं मिठाइयां वितरित कर पूरे जोश के साथ उत्साह भी मनाया।

मंझनपुर स्थित तेजमति अस्पताल परिसर में शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का बसपाइयों ने जोरदार तरीके से 66 वां जन्म दिवस मनाया। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता राजू गौतम, महेंद्र भाई गौतम, बंशीलाल चौधरी के अलावा मंझनपुर विधान सभा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने केक काटकर एक दूसरे को जन्म दिन की बधाई दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष गौतम ने कहा कि बसपा मुखिया ने अपने शासन काल में हर तबके को विकास की गति से जोडने का जो काम किया है आज उनके जन्म दिन को बसपाइयों के अलावा जनता भी पूरे उल्लास के साथ मना रही है। इस तरह से बसपा नेता राजू गौतम ने बसपा कार्यकर्ताओं सहित जिले की जनता को बहन जी के जन्म दिवस की बधाईयां दिया। वहीं महेंद्र गौतम ने कहा कि आज का दिन हम सब को संकल्प लेने का दिन है। जिस तरह से गैर बसपाई दल के अलावा वर्तमान भाजपा की सत्तासीन सरकार के कार्यकाल में हम दलित पिछडों व अल्पसंख्यकों को दर किनार किया गया है हम सब अपना खोया अधिकार पुनः पाने के लिए 2022 में बसपा मुखिया को प्रदेश का सीएम बनाकर उन्हें जन्म दिन की ढेरों बधाईयां देंगे। डॉ. नीतू कनौजिया ने बहन जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि वर्तमान की सत्तासीन सरकार से सताई जनता अब बहन जी के शासनकाल को याद कर रही है और आने वाले विस चुनाव में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब जनता के लिए हर संघर्ष करते आ रहे हैं और करते रहेंगे। वहीं कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उन्होंने सुप्रीमो मायावती का जन्म दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान जन्म दिन की मिठास हर बूथ और सेक्टर में भी पहुंची। बूथ व सेक्टर अध्यक्षों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के 66 वें जन्म दिन की बधाईयां दिया।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार  जनपद कौशांबी 9838824938*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.