कौशाम्बी15अप्रैल24*गंगा घाट पर उतराता हुआ मिला युवक का सड़ा गला शव*
*कोखराज कौशाम्बी* कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के कड़ा गंगा घाट पर एक युवक का सड़ा गला हुआ शव अचानक से उतराता हुआ देखकर घाट पर हड़कंप मच गया,घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी,सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कड़ा कुबरी गंगा घाट पर सोमवार को एक युवक का सड़ा गला हुआ शव उतराता हुआ आ गया,घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर की ओर से बहकर शव आया हुआ हो सकता है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें