October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15अक्टूबर24*डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज में आयोजित हुआ अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट*

कौशाम्बी15अक्टूबर24*डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज में आयोजित हुआ अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट*

कौशाम्बी15अक्टूबर24*डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज में आयोजित हुआ अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट*

*कौशाम्बी।* विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी के द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है l प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार की सुबह 11:00 बजे हुआ l जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ एमo एसo तौफ़ीक़, डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ़ लॉ के प्राचार्य डॉ. शमीम अहमद खान, डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के निर्देशक डॉ. इश्तियाक अहमद एवम डॉ. रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे l महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी के अनुसार इस अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की लगभग 30 टीमों ने भाग लिया है l

जिसमें विजेता टीम को 25000 एवं उपविजेता टीम को 15000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा l इसके साथ ही प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा l मंगलवार की सुबह रिजवी कॉलेज के मैदान में उदय प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसी चरवा एवम नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी कौशाम्बी के बीच प्रथम मैच खेला गया l जहां उदय प्रकाश के कप्तान अनुज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए जीत के लिए 53 रनों का लक्ष्य रखा l इस लक्ष्य को नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी ने आसानी से पूरा करते हुए 8 विकेट से जीत लिया l नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी के कप्तान अनुराग कुमार ने 26 रन बनाया और 6 विकेट लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l कप्तान अनुराग कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे l

Taza Khabar