कौशाम्बी14जून*विशेष खूबियों से भरी है स्प्लेंडर एक्स टेक बाइक–शेखर*
*संगम ऑटोमोबाइल्स मंझनपुर ने की स्प्लेंडर एक्स टेक बाइक की लॉन्चिंग*
*कौशांबी* ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लगातार ग्राहकों की पसंद की बाइक की लांचिंग बाजार में की जा रही है हीरो मोटोकॉर्प ने फिर स्प्लेंडर एक्स टेक मोटरसाइकिल बाजार में उतारी है यह मोटरसाइकिल विशेष खूबियों से भरी है सफर में आरामदायक के साथ साथ ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है डिजिटल मीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिस्टल ऑडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर एलईडी प्रकाश सहित विभिन्न खूबियों की स्प्लेंडर एक्स टेक मोटरसाइकिल की लांचिंग संगम ऑटोमोबाइल्स मंझनपुर शोरूम में एजेंसी मालिक शशि शेखर जयसवाल ने सैकड़ों ग्राहकों की उपस्थिति में किया है मंगलवार की दोपहर को केक काटकर बाइक की लांचिंग एजेंसी मालिक शशि शेखर जयसवाल ने किया है इस मौके पर उन्होंने स्प्लेंडर एक्स टेक की खूबियों को ग्राहकों से बताते हुए नई बाइक खरीदने पर जोर दिया है स्प्लेंडर एक्स टेक मोटरसाइकिल की लांचिंग के अवसर पर डॉ संजय सिंह कुशवाहा शेष नारायण मिश्र मनीष कुशवाहा राम सूरत प्रधानाचार्य सुनील कुमार कुनैन पूनम आलिम खुशबू आमिर सहित शोरूम के कर्मचारी इलाके के गणमान्य लोग और तमाम ग्राहक मौजूद रहे

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*