कौशाम्बी14अप्रैल24*कशिया पश्चिम ग्राम में बड़े धूमधाम से मनायी गयी संविधान निर्माता डां भीमराव अंबेडकर जी की जयंती*
*कोखराज कौशांबी* थाना कोखराज के अन्तर्गत कशिया पश्चिम ग्राम पंचायत में संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई है बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बाबा साहब को माल्यार्पण कर जयंती मनायी वा बडे़ धूमधाम के साथ पूरे ग्राम में गाजे बाजे व डीजे की धुन पर बच्चे महिला पुरुष वृद्ध लोगों ने घूम घूम कर नाच गाकर बडे़ उत्साह हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई और उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया

More Stories
कानपुर देहात12नवंबर25*कुर्कशुदा भूमि की नीलामी दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी*
कानपुर देहात 18 नवंबर 2025*किसान दिवस का19 नवंबर को विकास भवन में किया जाएगा आयोजन*
अयोध्या 18/11/25*वंदेमातरम का जयघोष से सरदार पटेल को नमन कर निकली एकता पद यात्रा