[4/14, 20:23] +91 99191 96696: *आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद के सभी अधिकारियों को सम्राट उदयन सभागार में आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल स्वयं चेक करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा निस्तारण आख्या टाइप किया हुआ ही अपलोड किया जाय ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार ने आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया
[4/14, 20:23] +91 99191 96696: *डीएम एसपी ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया अर्पित*
*कौशाम्बी* डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
[4/14, 20:23] +91 99191 96696: *दलित बस्ती में लगी आग एक बालिका की मौत कई झुलसे*
*आधा दर्जन से अधिक घरों में गृहस्थी के सामान नगदी बर्तन कपड़े बिस्तर आनाज बाइक जलकर हुए खाक*
*आग की चपेट में आने से दर्जनों पशुओं की भी हुई मौत*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत नसरुल्लापुर गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक दलित बस्ती में आग लग गई है देखते-देखते तेज लपटों के साथ दलित बस्ती जलने लगी है दलित बस्ती में आग लगने की जानकारी मिलने पर गांव में हो हल्ला मचाया जाने लगा जिस समय दलित बस्ती में आग लगी है उस समय खेती किसानी से काम कर वापस लौटे दलित बस्ती के लोग अपने घर के भीतर सो रहे थे आग की तेज लपटों की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर झुलस गए हैं तेज लपटों से झुलस रहे दलित बस्ती के तमाम लोगों ने किसी तरह से बाहर निकल कर जान बचाई है इस अग्निकांड में दलित बस्ती के दर्जनों पशु जल गए हैं वहीं 7 घरों में रखे अनाज कपड़ा बर्तन बिस्तर चारपाई नगदी जेवर सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया है सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक उपजिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी समेत मंझनपुर सर्किल क्षेत्र के कई थानों की भारी फोर्स और मंझनपुर सर्किल क्षेत्र के फायर सर्विस स्टेशन की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है बचाव एवं राहत के नाम पर नगर पंचायत पश्चिम शरीरा और थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी है
गुरुवार की दोपहर नसरुल्लापुर गांव में दलित बस्ती के वीरेंद्र कुमार पासी पुत्र मोहनलाल के घर में अचानक आग लग गई देखते देखते आग की तेज लपटों ने वीरेंद्र के भाई नरेश के घर को भी अपने आगोश में समेट लिया आग के विकराल रूप के चलते पड़ोस की कंचनी देवी बैजनाथ हीरालाल सियाराम अजय कुमार आदि के घर तेज लपटों के साथ जलने लगे आग की विकरालता देखकर ग्रामीण जान बचाकर भागने लगे देखते-देखते दलित बस्ती के 7 घरों का सब कुछ जलकर खाक हो इस अग्निकांड में वीरेंद्र की लड़की इसमा देवी उम्र 14 वर्ष की मौत हो गई है वहीं सुषमा देवी और उसका पति राजू गंभीर रूप से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने दंपत्ति को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय इलाहाबाद रेफर कर दिया है अग्निकांड की घटना में नरेश बिरेंद्र व कंचनी देवी के लगभग एक दर्जन पशुओं की जलकर मौत हो गई है घटना में बाइक नगदी अनाज बर्तन बिस्तर चारपाई जेवर व अन्य सामान जल गए हैं जिनकी कीमत लाखों में बताई जाती है
*घड़ियाली आंसू बहाने भी नहीं पहुंचे नेता*
*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नसरुल्लापुर गांव में दलित बस्ती में आग लग जाने के बाद 7 घरों का सब कुछ खत्म हो जाने के बाद भी मदद के लिए हाथ बढ़ाने की बात तो दूर घड़ियाली आंसू बहाने भी विभिन्न राजनीतिक दल के नेता दलित बस्ती में नहीं पहुंचे हैं जिससे इन नेताओं के मौकापरस्त होने का अंदाजा लगाया जा सकता है
[4/14, 20:34] +91 6392 177 313: *तमंचा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रमाकान्त मौर्य पुत्र स्व० रामपाल मौर्य निवासी दिलायलपुर थाना सैनी को दिलावलपुर मोड़ के पास से एक अदद तमचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना सराय अकील पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र इन्दल निवासी पुरखास थाना सराय अकिल को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[4/14, 20:34] +91 6392 177 313: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्त सन्तोष पासी पुत्र रामलाल निवासी नसीरपुर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[4/14, 20:34] +91 6392 177 313: *तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जिले में अलग अलग थानों द्वारा तीन वांछित अभियुक्तो को गिर
फ्तार कर उनको न्यायालय भेज दिया है जानकारी के मुताबिक थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र सूर्यलाल सिंह निवासी थाव थाना कोरावं जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना करारी पुलिस व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह मय टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट थाना मझनपुर से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त शारदा प्रसाद लोधी पुत्र भुलई निवासी दानपुर थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना सरायअकिल पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त हरिओम कुशवाहा पुत्र फूलचन्द्र निवासी नेवारी थाना करारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
*
[4/14, 21:54] +91 97921 21202: *निरोधात्मक कार्यवाही में 14 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना सैनी से 01 थाना कड़ाधाम से 13 कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया हैं
[4/14, 22:24] +91 97921 21202: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 92 वाहनों का ई चालान किया गया तथा 01 वाहन का चालान कर 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया
[4/14, 22:25] +91 97921 21202: *अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस व आबकारी निरीक्षक अरूण कुमार द्वारा अभियुक्त गुरू प्रसाद यादव पुत्र लल्ला प्रसाद यादव निवासी भडेहरी थाना सनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब मय बनाने के उपकरण बरामद होने पर थाना सैनी पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
[4/14, 22:25] +91 97921 21202: *पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर 16 अप्रैल को बलिया बंद*
*बलिया*। जनपद के निर्दोष पत्रकारों के रिहाई एवं भ्रष्ट डीएम व एसपी के निलंबन की मांग को लेकर ‘संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले चल रहे आंदोलन के क्रम में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को बलिया बंद करने की घोषणा की गई। इसका समर्थन उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ बलिया, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया, सेवा निवृत्त शिक्षक कर्मचारी/अधिकारी समन्वय समिति बलिया, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलिया, रसोइया संघ, कोटेदार संघ, अधिवक्ता संघ, टैक्स बार एसोसिएशन बलिया, भूतपूर्व सैनिक संगठन बलिया, ट्रेड यूनियन बलिया, छात्र संगठन, जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के अलावा राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने किया है। जनपदवासियों से अपील है कि वे इस अभूत पूर्व बंदी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पत्रकारों को न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करें।
निवेदक- संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा, बलिया
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*