कौशाम्बी14अक्टूबर*निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 45 वर्षों से छीन रखा है पिछड़ा वर्ग पुरुष का अधिकार*_
_*पोस्टर वार के साथ दावेदारों को सीट आरक्षण को लेकर संशय बरकरार*_
_*मेले प्रांगड़ में दावेदारों के जगह जगह लगे पोस्टर*_
_*अझुवा कौशाम्बी* कुछ माह बाद नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दावेदार गली गली मोहल्ले आम खाश मार्ग में अपने अपने पोस्टर लगाकर अपने पक्ष में अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने और मतदान करवाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं एक तरह से नगर क्षेत्र में पोस्टर श्लोगन का दावेदारों ने अभियान छेड़ रखा है अझुवा कस्बे में 14 एवम 15 अक्टूबर को होने वाले विशाल मेले के पूर्व ही दावेदारों ने पोस्टर,बैनर कटआउट से नगर को पाट दिया है।_
_*1 नवम्बर 1977* को अस्तित्व में आई नगर पंचायत अझुवा में विगत *45* वर्षों से पिछड़ा वर्ग पुरुष का आरक्षण का लाभ नही दिया गया मजे की बात यह है कि जनसंख्या की दृष्टि से यह नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग बाहुल्य हैअझुवा नगर पंचायत कार्यालय सूचना अनुसार 2011 जाति जनगणना के अनुसार यहां कुल आबादी 16936 है जिसमे सामान्य वर्ग के 4838 अनुसूचित जाति के 3912 एवम पिछड़ा वर्ग के सबसे अधिक 8186 पुरुष महिलाओं की संख्या है ।वहीं पिछड़े वर्ग के लोगों के आरोप पर जाएं तो उनका कहना है धन के बल पर लगातार पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।आंकड़ों पर नजर डालें तो (2 पंचवर्षीय अनुसूचित जाति पुरुष 1995 से 2000 तक जवाहर लाल कुरील,2017 से अब तक अनिल कुमार निर्मल का कार्यकाल), (1988 से अज्ञात समय तक इस बीच नगर की बागडोर प्रशाशक के हाथ भी रही सामान्य वर्ग स्व . रमेश चंद्र वर्मा,2006 से 2011 तक सामान्य वर्ग राजाराम वैश्य का कार्यकाल),(2012 से 2017 के बीच शांति देवी कुशवाहा पिछड़ा वर्ग महिला का कार्यकाल रहा है) 2000 से 2005 तक अनुसूचित जाति महिला गोमती देवी का कार्यकाल रहा है।वहीं पिछड़े वर्ग के लोगों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से नगर पंचायत अझुवा को पिछड़े वर्ग पुरुष सीट के आरक्षण में शामिल कर पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को प्रतिनिधित्व करने का मौका देने की मांग की है_।
_
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया