कौशाम्बी13मार्च25*मां बेटे के दूसरे हत्यारे को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*हत्या आरोपी ने पुलिस टीम पर किया हमला बचाव में पुलिस ने भी की फायरिंग*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में रविवार की रात्रि में संगीता देवी और उसके बेटे सर्वजीत उर्फ कल्लू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया था इस हमले में पुलिस ने एक आरोपी श्रवण को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही इस घटना के मुख्य आरोपी सनी को पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि सनी को गिरफ्तार करने चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में पुलिस गई तो शनि ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है दोहरे हत्या के आरोपी द्वारा पुलिस टीम से पर हमला किए जाने के बाद बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिस पर दोहरे हत्याकांड के आरोपी सनी को गोली लग गई है और वह घायल हो गया है घायल सनी को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कौशांबी में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत ठीक है मां बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था सर्विलांस के जरिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी मालूम चला कि आरोपी देवरिया पहुंच गया है जिस पर एसओजी टीम और आरपीएफ के सहयोग से हत्या अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जब पुलिस ने उससे कुल्हाड़ी बरामद करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*