August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13मार्च24*रामपुर धमवा के तीन घरों में सेंध लगाकर नकदी जेवर,बर्तन उठा ले गए चोर*

कौशाम्बी13मार्च24*रामपुर धमवा के तीन घरों में सेंध लगाकर नकदी जेवर,बर्तन उठा ले गए चोर*

कौशाम्बी13मार्च24*रामपुर धमवा के तीन घरों में सेंध लगाकर नकदी जेवर,बर्तन उठा ले गए चोर*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के सिराथू चौकी के अंतर्गत चोर आतंक मचाए हुए हैं बीती रात धमावा गांव के 3 घरों में चोरों ने सेंध काटकर चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है भुक्त भोगियों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है रामपुर धामावा निवासी रमेश सोनकर ,इंदर लाल सोनकर ने बताया कि बीती रात परिजनों के साथ सो गया सुबह जागने पर पड़ोसियों ने बताया आज घरों के पीछे खटर पटर की आवाज आ रही थी तो इंदर लाल घर के पीछे गया जहां उसके घर में सेंध कटी थी भागते हुए घर के अंदर गया तो पुराने बर्तन जेवर चोरी हुए थे वहीं पड़ोसी रमेश सोनकर के यहां से चोरों ने 4 हजार नकदी सहित चांदी के जेवरात उठा ले गए हैं तीसरे घर रागी पत्नी गोपाल दास के यहां चोरों ने 2 हजार नकदी नाक की पुली और चांदी के 6 तोला की पायल ,बिछिया सहित अन्य सामान पार कर दिए हैं।चोरी से पीड़ित भु क्त भोगियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है

Taza Khabar