September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी13जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[13/01, 7:03 PM] +91 99560 64409: *नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं उपकेन्द्र सौरई बुजुर्ग का किया निरीक्षण*

*कौशांबी।* नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा के निरीक्षण के दौरान कोविड जॉच एंव टीकाकरण के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए छूटे हुए लोगों की सूची तैयार कर टीका लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने ए0एन0एम0 एवं आशाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने तथा प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एल-1 कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना बनाकर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ऑक्सीजन प्लॉन्ट के निरीक्षण के दौरान ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये, जिससे ऑक्सीजन प्लॉन्ट को समुचित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने जेनरेटर की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन को मास्क लगाने तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जाय।

*नोडल अधिकारी* ने उपकेन्द्र सौरई बुजुर्ग के निरीक्षण के दौरान ए0एम0एम0 एवं आशाओं से टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जाय तथा लोगों को जागरूक भी किया जाय। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान से भी कहा कि वे लोगों को टीकाकरण, मास्क लगाने एवं कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए जागरूक करें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0सी0 राय, उपजिलाधिकारी सिराथू विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[13/01, 7:03 PM] +91 99560 64409: *मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा अगवत कराया गया*

*कौशांबी।* जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आयकर विभाग द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री,नम्बर-1800-180-7540 तथा वाट्सएप नम्बर 7599102042 है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि इन नम्बरों पर सम्बन्धित अधिकारी एवं आमजन निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नगदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही ईमेलआईडी-दवकंसमबण्पजंग.नच/दपबण्पद एवं फैक्स नम्बर-0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।

[13/01, 7:36 PM] +91 99191 96696: *चरवा नगर पंचायत कस्बा में सेना व पुलिस जवानों ने किया फ्लैगमार्च*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कुशलतापूर्वक चुनाव कराने
की तैयारियों को लेकर आयोग के निर्देश पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवान जिले के हर संवेदनशील स्थानों पर फ्लैगमार्च कर रही है जिससे मतदान शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराया जा सके
चायल तहसील क्षेत्र के चरवा नगर पंचायत के अयोध्या का पुरवा निवासी शहीद चंद्र मणि यादव के शहीद स्थल पर सीआरपीएफ बटालियन टीम के मनोज कुमार गौतम अपनी टीम के साथ पहुंचे और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सेना के जवानों ने शहीद चन्द्रमणि यादव को नमन किया और शहीद चंद्रमणि यादव के परिजनों से सेना के जवान मिले बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 2014 में चंद्रमणि यादव देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे

चरवा थाना क्षेत्र के चरवा थाना अध्यक्ष अपने हमराहियों और सेना के जवानों के साथ चायल मनौरी, रोड पर फ्लैग मार्च करते हुए दंगाइयों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।चरवा थाना प्रभारी ने अर्ध सैनिक बल को फूल माला से स्वागत करते हुए पिपरी थाना क्षेत्र का भ्रमण कराया और मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए आम जनमानस को शांति बनाए रखने की अपील की है

[13/01, 7:41 PM] +91 99560 64409: *09 अदद नाजायज देसी बम के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त डीके पुत्र हुबलाल निवासी बरई बंधवा थाना करारी जनपद कौशाम्बी को बरई बंधवा नहर पुलिया के पास से 04 अदद नाजायज देसी बम के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 10/22 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*कौशांबी।* थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक दिपक मिश्रा मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अमर सिंह पुत्र सदाशिव निवासी रहिमपुर मौलानी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को हिसार नहर पुलिया के पास से 05 अदद नाजायज देसी बम के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 11/22 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

[13/01, 7:41 PM] +91 99560 64409: *वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 499/21 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आनन्द गौतम पुत्र राम भवन निवासी मूरतगंज थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

[13/01, 7:41 PM] +91 99560 64409: *20 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना चरवा पुलिस उप निरीक्षक बलराम सिंह मह हमराह पुलिस बल द्वारा 01 नफर अभियुक्त सुरेश पासी पुत्र राममनोहर निवासी रतगहा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर मु0अ0सं0 13/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।

[13/01, 7:41 PM] +91 99560 64409: *02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक रोशन लाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 58/20 धारा 307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त शिवशरण यादव पुत्र होरिल यादव निवासी पूरब सरावां थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*कौशांबी।* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक रोशन लाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 61/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अखिलेश त्रिपाठी पुत्र राजाबाबू उर्फ शिवमूरत त्रिपाठी निवासी पूरब सरावां थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

[13/01, 7:41 PM] +91 99560 64409: *दुष्कर्म के अभियुक्त को दिलायी गयी 10 वर्ष कारावास की सजा*

*कौशांबी।* थाना सैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 696/13 धारा 363/366/376(2)ज भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट के अभियुक्त अजय प्रकाश मौर्य पुत्र बेनी प्रसाद निवासी शादीपुर थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर मिशन शक्ति के तहत गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास व 20000रु0 का अर्थदण्ड (न देने पर 06 माह का अतिरिक्त कारावास) से दण्डित किया गया ।

[13/01, 7:41 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 150 वाहनों का eचालान किया गया एवं 03 वाहनों का चालान कर 1500 रु0 सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 05 व्यक्तियों से 500 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

[13/01, 7:41 PM] +91 99560 64409: *जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक*

*कौशांबी।* जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन किया जाय। उन्होनें आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये आदर्श आचार संहिता की बुकलेट राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 जनवरी 2022 तक रैली एवं जुलूस पर लगाये गये प्रतिबन्ध का अनुपालन किया जाय। उन्होनें उप जिलाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पाये जाने पर कार्यवाही करने तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कराये जाने के निर्देश दिये।

*उप जिला निर्वाचनअधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय* द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होनें कहा कि पार्टी के सिम्बल की डायरी एवं कलेण्डर आदि वितरित न किया जाय तथा कम्बल आदि का भी वितरण न किया जाय *बैठक* में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर एवं सभी उप जिलाधिकारीगण तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

[13/01, 8:00 PM] +91 97921 21202: *3 दिन लगातार बारिश से किसानों की फसल हो रही खराब*

*कौशांबी* बीते 3 दिन लगातार बारिश होने से किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिससे किसानों की खेत की फसल खराब हो रही है बरसात बन्द होने के 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी भी खेतों में पानी भरा है सरकार का निर्देश है कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए और किसानों के नुकसान का आकलन कर तहसील कर्मी किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई सरकारी खजाने से करें लेकिन मंझनपुर तहसील क्षेत्र के किसान परेशान है राजस्व कर्मी बरसात में हुई फसल के नुकसान का आकलन करने अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है बताया जाता है कि मंझनपुर तहसील क्षेत्र के देवरा चक थाम्भा नारा सेवकु पुर टेन साह आलमा बाद सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के हजारों किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसलें बर्बाद हो गई हैं किसानों ने आला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बरसात में फसल के नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है

[13/01, 8:25 PM] +91 99191 96696: *जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक*

*डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 15 जनवरी तक रैली एवं जुलूस पर लगाये गये प्रतिबन्ध का किया जाए अनुपालन*

*कौशाम्बी* जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन किया जाय। उन्होनें आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये आदर्श आचार संहिता की बुकलेट राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 जनवरी 2022 तक रैली एवं जुलूस पर लगाये गये प्रतिबन्ध का अनुपालन किया जाय उन्होनें उप जिलाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कराये जाने के निर्देश दिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होनें कहा कि पार्टी के सिम्बल की डायरी एवं कलेण्डर आदि वितरित न किया जाय तथा कम्बल आदि का भी वितरण न किया जाय बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर एवं सभी उप जिलाधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें

[13/01, 8:25 PM] +91 99191 96696: *न्यूज़ रिपोर्टर क्लब की बैठक में पत्रकारों के हित में लिए गए निर्णय*

*कौशांबी* न्यूज़ रिपोर्टर क्लब की बैठक संरक्षक राम भार्गव की अध्यक्षता में मंझनपुर मुख्यालय में संपन्न हुई बैठक में पत्रकारों के हित के संबंध में उपस्थित पत्रकारों से सुझाव मांगे गए और उस पर विचार विमर्श हुआ इस मौके पर संरक्षक रामबदन भार्गव ने कहा कि निष्पक्ष सत्य खबर लिखने वाले पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं बर्दाश्त किया जाएगा और पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा बैठक के दौरान पत्रकारों को संगठित करने पर भी विचार विमर्श हुआ और उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने सुझाव रखे इस मौके पर अध्यक्ष मो0 जमशेद मोअज्जम खान मंत्री सुशील केसरवानी अजय कुमार एनडी तिवारी महेंद्र मिश्रा अरुण जायसवाल कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम उपाध्यक्ष राकेश केसरी संगठन मंत्री पवन दुबे कृष्ण मणि मिश्रा सच ज्ञान चंद्र द्विवेदी जरीना सिद्दीकी दीपू तिवारी रमेश कुमार त्रिपाठी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

[13/01, 8:25 PM] +91 99191 96696: *न्यूज़ रिपोर्ट्स क्लब का सर्वसम्मति से किया गठन*

*कौशांबी* न्यूज़ रिपोर्टर्स क्लब कौशांबी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है न्यूज़ रिपोर्टर्स क्लब में प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एजेंसियों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे गठन के दौरान रामबदन भार्गव संरक्षक मोहम्मद जमशेद मोअज्जम खान अध्यक्ष राकेश केसरी उपाध्यक्ष अनुराग शुक्ला उपाध्याय मोहम्मद अलीम कोषाध्यक्ष सुशील केसरवानी मंत्री पवन दुबे संगठन मंत्री और अजय कुमार जरीना सिद्दीकी सुशील मिश्रा दीपू तिवारी नारायण देव तिवारी सच ज्ञान चंद्र द्विवेदी जयशंकर गुप्ता कृष्ण मणि मिश्रा महेंद्र मिश्रा रमेश कुमार त्रिपाठी सदस्य पद पर चुने गए हैं

*
[13/01, 10:26 PM] +91 99560 64409: *कौशाम्बी में किस विकास की बात विपक्षी कर रहें है…?*
1- जनपद कौशाम्बी को मेडिकल_कालेज मिला, निर्माणाधीन है।

2- जनपद निर्माण के 24 वर्ष बाद #बस_डिपो व भरवारी में बस स्टैंड मिला।

3- #कड़ा_कोतवाली का गठन, कई चौकियों का गठन हुआ।

4- 50 शैय्या का #आयुष_हॉस्पिटल सिराथू में प्रारम्भ हो चुका है।

5- सभी रेलवे क्रासिंग पर #ओवर_ब्रिज/ अंडर ब्रिज बन रहा है, कई बन चुका है।

6- 8 घंटे के मुबाकले 16 घंटे औसतन #बिजली मिल रही है।

7- गरीबों को #मुफ्त_आवास मिल रहा।

8- पात्रों को #मुफ्त_राशन मिल रहा है।

9- सभी जरूरत मंदो को #फ्री_रसोई_गैस_कनेक्शन मिल रहा है।

10- किसानों को समय पर #खाद, बिजली और 6000 की #वार्षिक_सहायता प्राप्त हो रही है।

11-गौ हत्या पर प्रतिबंध के बाद किसानों की समस्या के समाधान के लिए व्यापक स्तर पर #गौशालाएं स्थापित की जा रही है।

12 – शहजादपुर और करेटीं के बीच गंगा नदी पर #ऐतिहासिक_पुल निर्माणाधीन है।

13- वैश्विक बीमारी कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन और #मुफ्त_टीकाकरण मिल रहा है।

14- #बालिकाओं को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा के साथ ही सुमंगला योजना के माध्यम से 5 बार मे 15हजार देने की व्यवस्था की गई है।

15- गरीब बेटियों की #शादी करवाई जा रही है 11000 का उपहार और 35000 हज़ार प्रत्येक बेटियों को दिया जा रहा है।

16- #व्यापारियों के साथ डीएम -एस पी की नियमित बैठक , समस्याओं को सुनना और उसके समाधान का प्रयास इस सरकार का उल्लेखनीय कार्य है।

17- #विधायकों की सुगम उपलब्धता ऐतिहासिक रही है, पहले कभी भी विधायक इतने सुलभ व सरल नही रहें है।

18- #सड़क का सबसे बेहतरीन नेटवर्क। राष्ट्रीय, प्रादेशिक व जिला स्तरों की सड़कों का कायाकल्प हुआ है।

19-सयांरा पीडब्लूडी का #भव्य_गेस्टहाउस, जो नेशनल हाइवे से सटा होने के कारण हमेशा नेताओं/ अधिकारियों को जनता से जोड़ने का माध्यम बनेगा।

20- उदिहिन सिराथू में नया #फायर_स्टेशन स्थापना।

21- #श्रृंगवेरपुर_कुरई गंगा के ऊपर पुल व चित्रकूट तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्रस्तावित, जो कौशाम्बी के विकास का नया द्वार खोलेगा।

22- जिला अस्पताल, सिराथू व कड़ा में #ऑक्सीजन_प्लान्ट की स्थापना।

23- हर घर जल योजना के अंतर्गत सभी घरों तक #नल_से_जल का कार्य प्रगति पर है।

24- सिराथू में #रीवांचल व भरवारी में #महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव हज़ारों परिवारों की खुशहाली बनी।

25- #जले_ट्रांसफार्मर बदलने के मामले में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है, एक से दो दिन में यह कार्य पहले कभी नही होता था।

26- #एक_जिला_एक_उत्पाद योजना से केला के किसानों को विशेष प्रोत्साहन व सहायता।

27- #मजहबी_गुंडो, #रोमियों (आशिकों) व गुंडागर्दी पर प्रभावी नियंत्रण।

28- राजनीतिक #कार्यकर्ताओ की गुंडागर्दी बिल्कुल नही।अपनी सरकारों के समय सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गुंडागर्दी सभी को याद होगी।

इसके अतिरिक्त भी तमाम उल्लेखनीय कार्य हुआ है,
केवल एक काम नही हुआ विपक्ष के नेताओ का मानसिक और आर्थिक विकास…?

29 विकास के नाम पर मंझनपुर विधानसभा के नगर पालिका परिषद रत्नावली पुरम वार्ड नंबर 19 के ग्राम सभा बभनपुरवा में विकास के पर हुआ फेल नाही बिजली नहीं पानी नहीं नाली नहीं खड़ंजा विकास का ढिंढोरा पीटने वाले जनता रही परेशान आज भी वही हाल है जो पहले था

 

 

भाजपा की सरकार ने जाति, पंथ, पार्टी और मजहब से उठकर सबके विकास के अपने वादे को पूरा किया है।
अब सबके साथ, सबके विश्वास और सबके प्रयास से 2022 में भाजपा की एक बार पुनः प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनने वाली है तथा कौशाम्बी की तीनों सीटें कौशाम्बी की जनता जाति -पाति से ऊपर उठकर भाजपा को पुनः देकर इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का संकल्प ले चुकी है।
[13/01, 10:33 PM] +91 97921 21202: *बड़ी खबर लखनऊ*

*अयोध्या से योगी सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से दिनेश शर्मा का लड़ना तय सूत्र*
[13/01, 10:48 PM] +91 97921 21202: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से बीजेपी विधायक
राम फ़रेन पांडये ने पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती को ZEE NEWS UP/UK चैनल के संपादक पर दिया एफआईआर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र
[13/01, 11:14 PM] +91 97921 21202: *लखनऊ: समाजावादी पार्टी ने 5 जिलाध्यक्ष घोषित किए*

अवधेश यादव गोरखपुर सपा जिलाध्यक्ष बने, केके त्रिपाठी गोरखपुर महानगर अध्यक्ष बने, देवेंद्र जाखड़ हापुड़ सपा जिलाध्यक्ष बनाए गए, कैलाश यादव ललितपुर सपा जिलाध्यक्ष बने, दूधनाथ मऊ के सपा जिलाध्यक्ष बनाए गए।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.