कौशाम्बी13अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा-कांग्रेस पर हमला, अखिलेश के 3 यार आजम, अतीक और मुख्तार- केशव, सपा गुंडा, माफियाओं को पैदा करने की फैक्ट्री- केशव, सपा का नारा खाली प्लॉट हमारा- केशव प्रसाद मौर्य, आज प्रदेश में 7 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ – केशव, माफियाओं के खिलाफ आज कार्रवाई हो रही है- केशव, सपा-कांग्रेस गठबंधन को कोई पूछ नहीं रहा- केशव, सपा-कांग्रेस ने अभी तक राम के दर्शन नहीं किए-केशव, अखिलेश ने विधायकों को मंदिर जाने से रोका – केशव, इसलिए ही इनके विधायकों ने दूरी बना ली है – केशव, बसपा बिल्कुल समाप्त वादी पार्टी है- केशव प्रसाद मौर्य, राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो दूसरी बार हारेंगे- केशव.
➡रायबरेली – पीडीएम ने हाफिज मो. मोबिन को बनाया रायबरेली से प्रत्याशी,मोहम्मद मोबिन के घर बधाई देने वालों का लगा तांता,पल्लवी पटेल ने सपा से अलग होकर बनाया है पीडीएम गठबंधन,पीडीएम ने आज सात लोकसभा सीटों पर उतारे हैं प्रत्याशी
➡रायबरेली- बच्चों के विवाद ने पकड़ा तूल, दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा,दबंगों की पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल, 4 दबंगों पर पीड़िता ने लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत के बाद भी डीह थाना पुलिस ने नहीं की सुनवाई, पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंच कर लगाई गुहार,दबंगों की गिरफ्तरी की पीड़िता कर रही मांग,डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव की घटना.
➡कुशीनगर – PWD की सड़क में भारी अनियमितता का वीडियो वायरल ,ग्रामीणों ने हाथों से ही सड़क उखाड़कर वीडियो वायरल की,वीडियो वायरल होते ही स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे विधायक , खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे ने भी खराब गुणवत्ता की कही बात,खड्डा के लक्ष्मीपुर पडरहवा से भगवानपुर तक बनाई जा रही सड़क
➡बिजनौर- बिजनौर में सीएम योगी आदित्यनाथ,बिजनौर के बड़ापुर में सीएम योगी की जनसभा,मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है बड़ापुर इलाका,मुरादाबाद भी विकास की प्रकिया से जुड़ा – सीएम,बेटी, व्यापारी सभी इस सरकार में सुरक्षित- सीएम,अच्छे निर्णय से अच्छे परिणाम आते हैं – सीएम,सपा सांसद भारत माता की जय नहीं बोलता- सीएम,आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता है- सीएम योगी, भारत दुनिया में ग्लोबल पॉवर के रूप में आगे आया- CM, वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा – सीएम योगी,देश की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे – सीएम,गरीबों को पीएम आवास मिला, शौचालय मिला- सीएम,लोगों को आयुष्मान भारत से इलाज मिल रहा- सीएम, गरीबों को निशुल्क राशन दिया, सिलेंडर दिया- सीएम,आज सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है- सीएम,होली, दिवाली में फ्री में सिलेंडर दे रहे हैं – सीएम योगी,, सभी के घरों में बिजली कनेक्शन दे रहे हैं – सीएम योगी.
➡महराजगंज- पूर्व मंत्री अमरमणि की संपत्ति कुर्क करने नौतनवा पहुंची पुलिस,बस्ती की MP-MLA कोर्ट अमरमणि को कर चुकी है फरार घोषित,इलाहाबाद HC ने भी MP-MLA कोर्ट के आदेश पर नहीं लगाई रोक,कोर्ट संपत्तियों को जल्द कुर्क करने का दे चुकी है आदेश,l इंडो-नेपाल सरहद के नौतनवा थाने पर पहुंची बस्ती पुलिस
➡नोएडा – एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों की गुंडई,युवती के साथ कार में बैठे युवक को जमकर पीटा, लग्ज़री कार में बैठे युवक को मारते-मारते निकाला बाहर,बीच सड़क पर लात-घूंसों से की पिटाई,दिनदहाड़े पीटने का वीडियो हुआ वायरल,सेक्टर-126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 की घटना.
➡हरदोई – सील किए गए प्राइवेट अस्पताल का स्टाफ की मनमानी, अस्पताल स्टाफ बैक डोर से मरीज को भर्ती कर रहा, बिना डॉक्टर, बिना रजिस्ट्रेशन के निजी अस्पताल चल रहा, CDO बंगले के सामने चल रहा अवैध अस्पताल,जच्चा-बच्चा की मौत के बाद सील किया गया था,प्राइवेट अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने किया था सील
➡उन्नाव- ग्राम प्रधान समेत एक दर्जन पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का आरोप, मृतक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किया खेल, जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया केस, दही थाना क्षेत्र के तार गांव का मामला
➡प्रयागराज- सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल के नाम पर धोखाधड़ी का मामला , सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप, अभ्यर्थी से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी,परीक्षा पास कराने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी का आरोप, स्कूल प्रबंधक राजमणि मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा, शिवकुटी थाने में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा,स्कूल प्रबंधक राजमणि मिश्रा ने लिए थे डेढ़ लाख रुपए,पुलिस अभ्यर्थी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
➡नोएडा – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नोएडा आएंगे, अमित शाह शाम को एक जनसभा को करेंगे संबोधित, शिल्प हाट के पास शिवालिक पार्क में करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा होगी,भाजपा के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे, ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया , करीब 5 बजे बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे शाह.
➡बदायूं – युवक से 2 लाख रुपए की लूट का मामला निकला फर्जी, पुलिस की जांच में फर्जी निकली लूट की घटना, युवक ने लेनदेन में खर्च किए दो लाख रुपये ,पिता के डर की वजह से पुलिस को दी थी झूठी सूचना,वजीरगंज थाना क्षेत्र के एफएम हाईवे का मामला
➡पीलीभीत- मोहल्लेवासियों ने किया वोटिंग का बहिष्कार, रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, कई वर्षों से रोड व नाली निर्माण न होने से नाराज हैं , शिकायत के बावजूद नहीं की गई कार्रवाई, पीलीभीत नगर पालिका का मामला
➡प्रयागराज- अतीक के गुर्गों के नौकर श्याम जी सरोज से जुड़ा खुलासा, अतीक के गुर्गों ने 5 जमीनों का बैनामा कराया है, श्याम जी सरोज के नाम 5 जमीनों का बैनामा कराया है,जमीनों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ बताई जा रही ,श्याम जी सरोज ने दर्ज कराया है मुकदमा,बंधक बनाकर जबरदस्ती बैनामा कराने का लगाया आरोप, अतरसुईया थाने में श्याम जी सरोज ने दर्ज कराया है मुकदमा, पुलिस की जांच में संपत्ति को लेकर हुए सनसनीखेज खुलासे, बैनामा हुई जमीनों का राजस्व विभाग से कराया जा रहा सत्यापन, जल्द ही गैंगस्टर के तहत बेनामी संपत्तियों को किया जाएगा कुर्क.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बाल कल्याण समिति कानपुर के प्रतिनिधि को किया तलब, किशोरी को नारी निकेतन में रखने के मामले में किया तलब,22 अप्रैल को समिति के प्रतिनिधि को पेश होने का निर्देश, नारी निकेतन में रह रही किशोरी को भी पेश करने का निर्देश, याची अपने पति से अलग अपनी बेटी के साथ रहती थी, पति ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित दर्ज कराई थी, समिति के निर्देश पर किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया , अवैध तरीके से बाल कल्याण समिति ने नारी निकेतन भेजा, युवती की मां ने आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
➡टिहरी- सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार, बस में 35 से ज्यादा लोग थे सवार, टिहरी से भद्रकाली रोड पर बस पलटी,सभी घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया,मौके पर पुलिस और SDRF टीम रेस्क्यू में जुटी,हादसे में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं
—————————————————————————-
[13/04, 1:08 pm] +91 99562 82731: *हिमाचल प्रदेश में कुल्लू में बड़ा हादसा , चोईनाला में कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौके पर मौत▪️*
[13/04, 1:08 pm] +91 99562 82731: *सड़क हादसे में तीन सगे भाई-बहनों की मौत, एक घायल*
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य लड़की घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा परी चौक पर हुआ। कुलेसरा के रहने वाले सुरेंद्र (28) अपनी बहनों के साथ बाइक से कासना से लौट रहे थे। एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे। रात करीब दो बजे परी चौक पर ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौद दिया ▪️
[13/04, 1:08 pm] +91 99562 82731: *पंजाब में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों ने दम तोड़ा*
गिद्दड़बाहा के गांव बुटटर शरींह व भलाईआना के पास मुक्तसर-बठिंडा रोड हाईवे पर तेज रफ्तार टोयोटा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी बठिंडा के रामा मंडी से धार्मिक समागम में शामिल होकर मुक्तसर लौट रहे थे▪️
[13/04, 1:09 pm] +91 99562 82731: *मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से आठ किलो सोना बरामद, 11 गिरफ्तार में दो विदेशी नागरिक*
सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की गहन तलाशी ली। इस दौरान छिपाकर रखा गया 4.69 करोड़ रुपये का आठ किलो सोना बरामद हुआ। इस मामले में 11 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं▪️
[13/04, 1:09 pm] +91 99562 82731: *लेडीज टॉयलेट यूज कर रहे थे संभल के BJP प्रत्याशी*
*मुरादाबाद – संभल से BJP प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी का वीडियो*
लेडीज टॉयलेट यूज करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ, लेडीज टॉयलेट यूज कर रहे थे संभल के BJP प्रत्याशी, गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में पहुंचे थे मुरादाबाद, वीडियो बना रहे युवक से हाथ जोड़कर आगे निकले सैनी.
[13/04, 1:09 pm] +91 99562 82731: *🅰️प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर*
बाल कल्याण समिति कानपुर के प्रतिनिधि को किया तलब, किशोरी को नारी निकेतन में रखने के मामले में किया तलब, 22 अप्रैल को समिति के प्रतिनिधि को पेश होने का निर्देश, नारी निकेतन में रह रही किशोरी को भी पेश करने का निर्देश, याची अपने पति से अलग अपनी बेटी के साथ रहती थी, पति ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित दर्ज कराई थी, समिति के निर्देश पर किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया, अवैध तरीके से बाल कल्याण समिति ने नारी निकेतन भेजा, युवती की मां ने आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण