May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर13अप्रैल24*पनकी पुलिस ने चलाया दुकानों का चालान अभियान*

कानपुर नगर13अप्रैल24*पनकी पुलिस ने चलाया दुकानों का चालान अभियान*

कानपुर नगर13अप्रैल24*पनकी पुलिस ने चलाया दुकानों का चालान अभियान*

कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना क्षेत्र पनकी धाम चौकी के अंतर्गत पनकी पावर हाउस बाजार में ओवर ब्रिज के पास पनकी पुलिस द्वारा दुकानदारों का सड़क तक फैले समान को अन्दर करने की चेतावनी देकर उनका चालान काटे गये ।
मामला है, कि चौकी क्षेत्र पनकी धाम मंदिर के अंतर्गत पनकी पावर हाउस बाजार में यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रस्तावित ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां छोटे मझौले वाहनों को आने-जाने में मुसीबत बनी रहती है । कारण है , ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान संपर्क मार्ग को पूरी तरह से ऊबड खाबड़ हो जाने के बावजूद उसका पैच वर्क तक नहीं कराया गया है । जिस कारण पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल व हल्के वाहनों से निकलने वाले लोगों के लिए मुसीबत बनी रहती है, और अत्यधिक समय लगता है। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस मुस्तैूदी से यातायात को संचालित कराती रहती है परंतु फिर भी सड़क की खस्ताहाल होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। यातायात विभाग भी सपोर्ट , संपर्क , सड़क मार्ग का खस्ताहाल होना विभाग की लापरवाही सब नजर आती है जिस पर अधिकारी, कर्मचारियों का ध्यान नहीं जाता है उल्टे दुकानदारों पर ही दोष मढ़ दिया जाता है पनकी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर दुकानदारों के चालान काटे गए हैं जिसका वजह रही कि दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे ईंट , पत्थर जमा कर देने के कारण निकलना वाहनों का निकलना मुश्किल होता है जिस समस्या से निपटने के लिए पनकी पुलिस द्वारा अतिक्रमण किए दुकानदारों का चालान काटे गए जिस कारण दुकानदारों में अफरा तफरा की स्थिति पैदा हो गयी यातायात व्यवस्था की भेंट चढ़ी पनकी पावर हाउस बाजार की सड़कों का हाल सुधरेगा या.नहीं । जबकि कुछ दिन पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट अपनी टीम के माध्यम से बाजार के दुकानदारों की समस्याओं से रूबरू हुए थे जिसमें चरित्र आदेश दिए गए थे की तत्काल सड़क निर्माण व जल निकास की व्यवस्था की जाए फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता व दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ है इस चालान अभियान में टीम प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी उप निरीक्षक अवनीश कुमार , अंकित मिश्रा उप निरीक्षक महिला सुरभि हेड कांस्टेबल प्रमील कुमार कांस्टेबल गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.