कौशाम्बी13अप्रैल2022*हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*कल दिनांक 12.04.2022 को ग्राम कटहुला गौसपुर संदीप पासी पुत्र छेदी लाल पासी की हत्या उसके पिता छेदीलाल पुत्र स्वर्गीय दकि्खनी पासी द्वारा की गई थी तथा अपनी पत्नी शकुनतारा को गंभीर रूप से फावड़े से मार कर घायल कर दिया था जिस के सम्बंध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 103/22 धारा 302/307 भा0द0वि पंजीकृत किया गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस श्रवण मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त छेदीलाल पासी पुत्र दक्खिनी पासी निवासी कटहुला मोड़ से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है*

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें