March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी12मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी12मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें

[12/03, 7:32 pm] Anil: *25,000 / के इनामिया अन्तर्जनपदीय वांछित को बाइक के साथ गिरफ्तार पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गस्त/चेकिंग के दौरान थाना संदीपनघाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 190/24 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0 40/25 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुनील गौड़ पुत्र तारकेश्वर गौड़ निवासी छोटकी सिरिया थाना बांसडीह जनपद बलिया हालपता नैनी मढ़ोका रोड़ थाना नैनी जनपद प्रयागराज को चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस रंग काला (UP 70 GA 3056) व 5120/- रू0 नगद के साथ इमामगंज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 50/25 धारा 317 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 50 से अधिक अभियोग पंजीकृत है। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया पूछताछ में बताया कि मु0अ0सं0 190/24 व मु0अ0सं0 40/25 से सम्बन्धित चोरी गये टावर के उपकरण के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर जनवरी महीने में इसी क्षेत्र से टावर से बैट्री चोरी किया था. पिछले वर्ष जून महीने में भी इसी क्षेत्र में एक टावर से सम्बन्धित उपकरण चोरी किया था तथा जून महीने में ही थाना पिपरी क्षेत्र अन्तर्गत तिल्हापुर मोड़ से भी एक ही रात्रि में दो टावरों से बैट्री चोरी किया था। इन सभी टावरों में चोरी किए गये उपकरण व बैट्री अपने साथी, जो मध्य प्रदेश में कबाड़ की दुकान चलाता है उसी के माध्यम से बेच दिया था जो पैसे मेरे पास है वह इन्ही सब चोरी के बेचे गये समान से मुझे मेरे हिस्से में मिले थे, शेष रूपये खर्च हो गये।

[12/03, 7:32 pm] Anil: *बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर ,मूरतगंज के प्रांगण में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव ने सभी बच्चों व स्टाफ को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है हमें इस त्यौहार को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि होली का त्यौहार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ।इस दिन होलिका दहन होता है इसके अगले दिन रंगों की होली होती है एक कथा के अनुसार हिरणकश्यप की बहन होलिका प्रहलाद को लेकर लकड़ी की बनाई हुई चिता पर लेकर बैठ जाती है होलिका जल जाती है और प्रहलाद बच जाते हैं तभी से होली का त्यौहार मनाया जाने लगा ।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव ,अभिषेक साहू, अरुण कुमार यादव ,कुलदीप साहू ,ज्योति सैनी, आकांक्षा पाल, नंदिता पाल, मनीषा विश्वकर्मा, आकांक्षा यादव,महरोज़ फातिमा, आरती श्रीवास्तव, रजवंती , मुन्नी देवी कल्लो देवी आदि लोग मौजूद रहे।

[12/03, 7:32 pm] Anil: *महिला पर हमला हत्या के आरोपियों की 15 दिन बाद पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तारी*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चिकवन का पुरवा में 25 फरवरी की सुबह कैलाशिया देवी की पीट पीटकर हत्या कर दी है 16 फरवरी को भी महिला पर प्राण घातक हमला किया गया था दोनों मुकदमे में लगभग आठ अभियुक्त नामजद है लेकिन हत्या की घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने दोनों मुकदमे के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया है जबकि थाना क्षेत्र में अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं जिससे थाना चौकी पुलिस के कार्यों पर सवाल खड़े हैं

[12/03, 7:50 pm] +91 99191 96696: *भट्टे में काम करने गए मजदूर की झारखंड में मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के बाबा तारा गांव निवासी धर्मराज उम्र लगभग 42 वर्ष अपने कुछ परिचितों रामदेव मसूरीदीन शंकर लाल के साथ झारखंड के भट्ठा में मजदूरी करने गए थे जहां संदिग्ध परिस्थितियों में 11 मार्च को उनकी मौत हो गई है 12 मार्च को उनका शव झारखंड से वापस कौशांबी आ गया है उनके बेटे रामबाबू ने अपने पिता धर्मराज की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए चरवा थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

[12/03, 7:50 pm] +91 99191 96696: *मां बेटे की हत्या में एक गिरफ्तार दो फरार*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में सोमवार की रात्रि सर्वजीत उर्फ कल्लू पुत्र संगम लाल धोबी और उनकी मां संगीता देवी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था मां बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में उसने मां बेटे की हत्या का जुर्म कबूल किया है लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस में श्रवण कुमार को अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है लेकिन इस घटना के दो अन्य अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

[12/03, 8:10 pm] +91 72030 25344: *दूसरी पत्नी लाने के बाद बेटी बेटा पर कर रहे अत्याचार*

*कड़ा कौशांबी* कड़ा धाम कोतवाली के परास मुग़री गांव की रफत बानो ने सैनी कोतवाल को शिकायती पत्र देकर अपने अब्बू रिजवान और सौतेली अम्मी जैनब पर मारपीट प्रताड़ित करने और खाना न देने का आरोप लगाया है बालिका का कहना है कि जब से घर में सौतेली अम्मी आई है तब से उसे और उसके छोटे भाई फरहान और छोटी बहन मुस्कान के साथ सौतेली अम्मी रोज मारपीट करती हैं मारपीट कर घर से भगा दिया गया है बालिका का कहना है कि उसकी एक बहन और उसकी अम्मी के साथ भी सौतेली अम्मी रोज मारपीट की जाती थी जिससे मा बहन दोनों की मौत हो गई है बलिका अपने भाई बहन के साथ दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है दूसरी बीवी के चलते उसका अपना पिता भी बालिका और उसके भाई बहन का ख्याल नहीं कर पा रहा है दूसरी बीवी का वह गुलाम बनाकर बच्चों पर होते जुल्म अत्याचार को देख सुन रहा है

[12/03, 8:12 pm] +91 98391 01290: *अभय के दम पर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ फाइनल में*

*ऑल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता*

*कौशाम्बी* क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराकर प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई हैं, जहाँ उसका मुकाबला गुरुवार को मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से खेला जाएगा। विजेता टीम के अभय द्विवेदी के नाबाद बहुमुखी पारी ( 83 रन, 51 गेंद, छह चौके, चार छक्के ) खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया।बुधवार को करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी के मयंक शांडिल्य के नाबाद शतक 105 रन, 113 गेंद, चार चौके, तीन छक्के व शुभम लाम्बा 30, विनय कुमार, 29, सामंत जाखड़ 25, के बदौलत टीम 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के गेंदबाज कृतज्ञ सिंह के दो और कुलदीप चौहान, अभय द्विवेदी, आदित्य सिंह, सार्थक दीक्षित और आसिफ अली को एक – एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी लखनऊ की टीम के अभय द्विवेदी के नाबाद 83, प्रशांत पाण्डेय 67 और कृतज्ञ सिंह के 45 रनों के दम पर 39.2 ओवर में सात विकेट पर 282 रन का लक्ष्य को हासिल कर लिया। हरियाणा के गेंदबाज मयंक शांडिल्य के तीन, विवेक कुमार दो, और शुभम लम्बा व कबीर बिश्नोई को एक – एक सफलता मिली। मैच के बाद उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व संयुक्त सचिव प्रिंस रियासत अली ने अभय द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में आसिफ रजा व विभोर दुबे ने अंपायरिंग और अनूप कुमार शर्मा व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की प्रतियोगिता में गुरुवार को मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के बीच खिताबी मुकाबला प्रातः नौ बजे से खेला जाएगा।

[12/03, 8:16 pm] +91 96216 39625: *दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर उतारा मौत के घाट*

*प्रयागराज।**दहेज की खातिर सास, ससुर और पति के द्वारा विवाहित महिला की हत्या कर दी गई। महिला के शरीर में कई जगह चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं। मायका पक्ष को जानकारी होने पर कोहराम मच गया। थाना पुलिस को सूचना देते हुए मायका पक्ष ने बताया कि कम दहेज का हवाला देकर ससुराली जन आए दिन महिला को प्रताड़ित किया करते थे, लेकिन लोक लाज का भय होने के कारण कभी भी थाना पुलिस में शिकायत नहीं की गई जिसके चलते मनबढ़ ससुरालीजन ने महिला की हत्या कर दी है। महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम हेतु भेजाकर आरोपी सास, ससुर और पति के तलाश में जुट गई। पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव निवासी शिव सिंह पुत्र कुंवर सिंह ने बताया कि प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र गांजा गांव में लगभग 15 वर्ष पूर्व उसकी बहन मधु सिंह की शादी विकाश सिंह उर्फ शब्बू पुत्र प्रभाकर सिंह के साथ हुई थी। शादी के वक्त हैसियत से अधिक दान और दहेज दिया गया फिर भी दहेज लोभी सास, ससुर और पति को कम ही था इसलिए दहेज के लालची सास, ससुर और पति कम दहेज का हवाला देकर प्रताड़ित किया करते थे और मंगलवार की रात उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। महिला का ससुर प्रभाकर सिंह पुलिस विभाग का रिटायरमेंट है इसलिए मायका पक्ष को एफआईआर दर्ज करवाने में काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा है।

[12/03, 8:22 pm] +91 99562 82731: *डॉ रिज़वी कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में भाग लिए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया*

*कौशाम्बी* डॉ रिज़वी कॉलेज करारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में भाग लिए छात्र-छात्राओं को बुधवार को प्रमाण पत्र वितरित किया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में जिन छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था उन सभी के मनोबल को बढ़ाने हेतु एवं उनके शानदार प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. साकिब तौफीक, डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. आबू ताल्हा अंसारी, डॉ. महेंद्र प्रताप पटेल, डॉ. अशरफ अब्बास, डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी, डॉ. मदन मोहन मिश्रा आदि शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया है इस मौके पर तमाम अन्य शिक्षक उपस्थित रहे

[12/03, 9:03 pm] +91 96216 39625: *चायल चौकी से चंद कदम की दूरी पर बिकता है गांजा*

*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी से चंद कदम की दूरी पर पुलिस के आंख में धूल झोंककर मखऊ पुर का एक युवक गांजा बेचने में मशगूल है। युवक के द्वारा गांजा बेचने का सिलसिला काफी दिनों से जारी है, लेकिन कभी भी चौकी पुलिस की निगाह गांजा बेचने वाले युवक के ऊपर नहीं पड़ी है। यहीं नहीं थोड़ी दूर पर आबकारी विभाग और उच्चाधिकारियों का कार्यालय भी है फिर भी युवक बेखौफ अंदाज में गांजा बेचने का कार्य कर रहा है जिससे थाना चौकी पुलिस के साथ – साथ आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध जताई जा रही है।

[12/03, 9:31 pm] +91 96486 24949: *महेवाघाट थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने किया अपील शांति और सौहार्दपूर्ण मनाए होली का त्योहार*

*होली मे जो करेगा गुंडागर्दी पुलिस प्रशासन करेगी कड़ी से कड़ी कारवाही*

*महेवघाट कौशांबी। जिले के महेवाघाट थाना प्रभारी इन दिनों अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए चर्चा में हैं। होली और ईद के मद्देनजर उन्होंने अनूठी पहल करते हुए स्वयं सड़क पर उतरकर लाउडस्पीकर के माध्यम से अलाउंस किया और क्षेत्रवासियों से शांति और सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की अराजकता या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि होली और ईद प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के प्रतीक हैं, इसलिए इन्हें सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान थाना पुलिस का दल भी उनके साथ मौजूद रहा, जो विभिन्न इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटा है। स्थानीय नागरिकों ने भी थाना प्रभारी की इस पहल की सराहना की और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।*

[12/03, 9:40 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पूरे जिले के सरकारी कार्यालय में मनाया गया होली का पर्व*

*कौशांबी* होली के पर्व की जिले के सरकारी कार्यालय में बुधवार को धूम देखी गई है कार्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों ने एक दूसरे के ऊपर रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी है गुरुवार को होलिका दहन होने के चलते हैं कार्यालय बंद रहेगा इसलिए सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों ने कार्यालय में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया है इसी तरह एआरटीओ ऑफिस में अवकाश के पूर्व संध्या पर होली समारोह मनाया गया कर्मचारियों ने साथियों को रंग गुलाल के साथ एक दूसरे के गले मिलकर होली खेली

[12/03, 9:43 pm] +91 89577 51550: *प्रभारी मंत्री ने सैदनपुर पहुॅचकर किया निरीक्षण*

*प्रधानाचार्य को निलम्बित करने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी* प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम-सैदनपुर पहुॅचकर कॉमन सर्विस सेन्टर का लोकार्पण, अन्नपूर्णा भवन, स्वच्छ भारत मिशन फेज-02 ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र (आर0आर0सी0) का शिलान्यास, प्राथमिक विद्यालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्राम पंचायत भवन-सैदनपुर का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने कक्षा-02 एवं कक्षा-06 के क्लासरूम में पहुॅचकर बच्चों से बात-चीत कर पढ़ाई से सम्बन्धित प्रश्न पूछें, जिसका कुछ बच्चों द्वारा सही एवं कुछ बच्चों द्वारा गलत जवाब दिया गया। इसी प्रकार बच्चों द्वारा सामान्य जानकारी जैसे-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं महापुरूषों के नाम पूछे जाने पर बच्चों द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलम्बित करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दियें। मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य जानकारी दिये जाने के भी निर्देश दियें।
मंत्री जी ने आयुष्मान कार्ड धारक (70 वर्ष से ऊपर वाले) 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। उन्होंने टी0बी0 रोग की 03 महिला मरीजों को पोषण पोटली का वितरण एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी किया। मंत्री जी ने 04 महिला स्वयं सहायता समूहों को सी0आई0एफ0 एवं सी0एल0एफ0 स्टार्ट-अप के तहत 09 लाख 50 हजार का डेमो चेक एवं किसानों को पोर्टेबल स्प्रिकंलर प्रमाण पत्र वितरित किया।

[12/03, 9:51 pm] +91 89577 51550: *होली के पूर्व घर में आग लगने से 25000 का नुकसान*

*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के वार्ड नंबर 24 संत कबीर नगर ओसा में मनोज चंद्र मिश्रा के घर मंगलवार की रात छप्पर में आग लग गई देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और उनके घर में रखा अनाज सामान सहित 25000 से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया है कड़ी मेहनत के बाद गांव के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाया है होली का त्योहार सामने है आग लग जाने के बाद उनके परिवार के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है पांच बेटे और चार बेटियों के परिवार में होली के त्यौहार के पूर्व आग लग जाने के बाद घर गृहस्ती के समान के साथ त्यौहार का सामान भी जल जाने से खुशियां दुख में बदल गई है।

[12/03, 10:55 pm] +91 96216 39625: *ससुर ने दामाद को दो नली बंदूक से मारी गोली हालत बेहद गंभीर*

*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत ऐगवा गांव में एक व्यक्ति ने अपने दामाद के ऊपर दो नली लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया। गोली युवक के पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली लगने के बाद खून से लथपथ युवक जमीन पर गिर गया और तड़पने लग। गोली लगने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे युवक को तड़पता हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना पुलिस और एंबुलेंस को फोन द्वारा सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। घायल युवक को इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया हालत गंभीर होने के कारण घायल को वहां से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले ऐगवा निवासी सूरज तिवारी गांव के कामता प्रसाद तिवारी की पुत्री के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लिया है। तीन साल बाद युवक अपने पैतृक गांव ऐगवा पहुंचा तो किसी के माध्यम से युवती के पिता को युवक के आने की भनक लग गई भन्नाए ससुर ने अपने दामाद के पास दो नली बंदूक लेकर पहुंचा और गोली मार दिया। घायल युवक का बेहद गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

[12/03, 11:02 pm] +91 96216 39625: *ट्रांसफार्मर से घर में उतरा 11000 वोल्टेज का करंट*

*कौशाम्बी।**मंझनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव में बुधवार को दस केवीए ट्रांसफार्मर से अचानक 11 हजार वोल्टेज करंट सप्लाई हो गया। दुर्घटना में ट्रांसफार्मर और उपभोक्ता के घर के सभी विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए हैं।

पश्चिम शरीरा पावर हाउस के बैरमपुर फीडर से तीन दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इनमें रायपुर गांव भी शामिल है। गांव के किनारे में लगे हुए दस केवीए ट्रांसफार्मर से घरेलू बत्ती पंखा विद्युत उपभोक्ता अमित कुमार सिंह के घर में कनेक्शन दिया गया है। बुधवार को ट्रांसफार्मर में अचानक तेज आवाज के साथ आग लग गई और लपटें उठने लगीं। उपभोक्ता के घर के भीतर हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिससे विद्युत उपकरणों और तारों के जलने से पूरा घर धुंए से भर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अवर अभियंता आकाश सिंह ने बैरमपुर फीडर की आपूर्ति बंद करवा दिया। लाइनमैन को मौके पर भेज कर ट्रांसफार्मर में होने वाली विद्युत आपूर्ति कटवा दिया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.