May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबर

कौशाम्बी12अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबर

कौशाम्बी12अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबर

[12/04, 7:50 pm] +91 99191 96696: *मतदान कार्मिकों को 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक दिया जायेंगा प्रथम प्रशिक्षण*

*कौशाम्बी।* प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान कार्मिकों-पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को मास्टर ट्रेनरों द्वारा एम0वी0 कानवेन्ट स्कूल एण्ड कॉलेज, ओसा में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक 02 पालियों-प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सांय 05 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेंगा।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-01 से 400 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-401 से 800 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेंगा। इसी प्रकार 19 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-801 से 1200 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-1201 से 1600 तक, 20 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-1601 से 2000 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-2001 से 2400 तक, 22 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-2401 से 2800 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-2801 से 3200 तथा 23 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-3201 से कार्मिक कोड संख्या-3500 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

[12/04, 8:44 pm] +91 88401 88542: *अंबेडकर पार्क की गिरी छत तीन मजदूर लहूलुहान*

*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत नसीरपुर मे अम्बेडकर पार्क मे मूर्ति स्थापित के लिए बनाई गई छत शुक्रवार को अचानक भरभरा कर गिर पड़ी है छत गिरने से कई मजदूर उसके मलवा के नीचे दब गए हैं हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस बचाव एवं राहत कार्य में लगी है छत के नीचे मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिलते ही उनके परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नसीरपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए पार्क में छत बनाई गई थी लेकिन घटिया निर्माण के चलते मानक अनुसार छत नहीं बन सकी शटरिंग वाले ने 5 दिन में जबरन शटरिंग का लिनटर खोल दिया लिंटर खुलते ही छत
भरभराकर कर गिर गयी जिससे मौके पर हड़कंप मच गया छत के मलवा के नीचे तीन मजदूर दब गए मौके पर चीख पुकार मच गई आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलवा हटा करके उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला हादसे में तीन मजदूर गंभीर घायल हो गए हैं
इस हादसे में मूलचंद्र उम्र 51 वर्ष पुत्र स्व मायादीन निवासी ग्राम नसीरपुर सतीश उर्फ ससाराम उम्र 16 वर्ष निवासी चरवा नंदे उम्र 30 वर्ष पुत्र दुखी निवासी नसीरपुर को गंभीर चोटे आई हैं आनन फानन में घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है छत गिर जाने के बाद परिवार और गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है।

[12/04, 8:50 pm] +91 99562 82731: *दबंगों ने दलित को बेरहमी से पीटा*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव के दलित विनोद कुमार पुत्र केशव प्रसाद को 7 अप्रैल की रात्रि दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया है जिससे दलित को चोट आई हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दिए जाने के बाद मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है विनोद कुमार ने बताया कि वह 7 अप्रैल की रात्रि लगभग 2:30 बजे शौच क्रिया के लिए घर से बाहर खेत की ओर गया था तभी बुधाई पुत्र फूलचंद व उसके दो साथी निवासी तुरंतीपुर थाना चरवा ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया है जिससे उसे गंभीर चोटें आई है

[12/04, 8:50 pm] +91 99562 82731: *महीनों बीते बालिका को बरामद करना भूल गई पुलिस*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव से 28 फरवरी को नाबालिग बालिका को रिश्तेदारी का एक लड़का विक्रम में बैठाकर भगा ले गया है बालिका के जाने के वक्त उसके घर में छोटा भाई और बहन मौजूद थे जिन्होंने घटना को देखा व सुना है घटना के वक्त बालिका की मां खेत की ओर गई थी छोटे बच्चों ने मां को मामले की पूरी जानकारी दी बालिका का पिता रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई में रहता है जब उसे जानकारी मिली तो वह भी लौटकर घर आ गया मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया गया थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दिया गया लेकिन घटना को लगभग डेढ़ महीने बीत रहे हैं लेकिन गायब बालिका का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है बताया जाता है कि क्षेत्र के चौकी इंचार्ज आरोपियों से साठगाँठ कर चुके हैं जिससे गायब बालिका को बरामद करने में पुलिस लापरवाह बनी हुई हैं और पुलिस की लापरवाही के चलते बालिका बरामद नहीं हो सकी है डेढ़ महीने के बीच आरोपी युवक के परिजनों को बुलाकर उनसे युवक के बारे में पुलिस ने जानकारी करने का प्रयास नहीं किया है यदि पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की होती तो बालिका बरामद हो गई होती लगभग डेढ़ महीने पूर्व बालिका के गायब होने के बाद बालिका के ना बरामद होने से परिवार के लोग परेशान हैं और उन्होंने अनहोनी की आशंका जाहिर की है

[12/04, 8:58 pm] +91 99191 60604: *पूर्व मंत्री के बेटे पुष्पेंद्र सरोज होंगे समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी*

*कौशाम्बी* लोकसभा सुरक्षित सीट कौशाम्बी से समाजवादी पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर से सपा विधायक इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है। राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले इंद्रजीत सरोज बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं स्थानीय मतदाताओं के बीच उनकी गहरी पकड़ है इंद्रजीत सरोज के बेटे के कौशांबी लोकसभा सीट से दावेदारी किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप बचा हुआ है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज मंझनपुर से वर्तमान में सपा के विधायक है और इस बार पांचवीं बार वह विधायक निर्वाचित हुए हैं कौशांबी लोकसभा का पासी मतदाता हमेशा निर्णायक साबित हुआ है पासी मतदाताओं के बीच इंद्रजीत सरोज की मजबूत पकड़ है। पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को टिकट मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं में जश्न बनाया है

[12/04, 9:10 pm] +91 94153 95024: **दिनांक-12.04.2024*
*थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के अंतर्गत एसीपी थरवई चन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना फाफामऊ प्रवीण कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना फाफामऊपर पंजीकृत मु0अ0सं0-094/2024 धारा-379 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 इरफान पुत्र मो0 हसीम निवासी मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-12.04.2024 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मलाक हरहर के पास से अभियोग उपरोक्त से सम्बंधित चोरी के ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 भा0द0सं0 की बढोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मो0इरफान पुत्र मो0 हसीम निवासी मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
*सम्बंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-094/2024 धारा-379 भा0द0सं0 एवं बढोत्तरी धारा-411 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त मो0 इरफान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-054/2022 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0-94/2024 धारा-379/411 भा0दं0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01 ई-रिक्शा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 मुकेश सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.का0 मनीष चौधरी, थाना फाफामऊ कमिश्ररेट प्रयागराज ।

About The Author