कौशाम्बी12अगस्त* आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भा0 कि0 यू0 (भानु) संगठन निकालेगा तिरंगा यात्रा।*
*जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव ने उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी चायल को ज्ञापन के माध्यम से औगत कराया कि दिनांक 13 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर भा0 कि0 यू0 (भानु) संगठन मोटरसाइकिल द्वारा तिरंगा यात्रा निकलेगी जो ग्राम बल्हेपुर से तिलहापुर मोड़ होते हुए उपजिलाधिकारी चायल के कार्यालय तक जाएगी।जिसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
जिलाध्यक्ष ने संगठन के सभी किसान भाइयों से आग्रह किया है कि भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर देशप्रेम के हित मे कार्यक्रम को सफल बनायें।
*जय जवान जय किसान*
*राजू सिंह*
*जिला मीडिया प्रभारी*
*भा0 कि0 यू0*
*कौशाम्बी*
??????????????????
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र