कौशाम्बी11सितम्बर24*निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर डीएम ने प्रकट की नाराजगी*
*निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराने के दिये निर्देश*
*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र केसारी, ट्राजिट हॉस्टल ककोढ़ा एवं पेयजल योजना दारानगर का आकस्मिक निरीक्षण कर दियें आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने विकास खण्ड-कड़ा के ग्राम-केसारी में निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, ककोढ़ा में ट्राजिट हॉस्टल का निर्माण एवं पेयजल योजना दारानगर का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गौ-संरक्षण केन्द्र में भूसा घर, टीन शेड एवं कार्यालय के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यदायी संस्था यू०पी०सी०एल०डी०एफ०, प्रखण्ड-प्रयागराज के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को कार्य में तेजी लाते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार भ्रमण कर नियमित कार्य की प्रगति पर नजर रखें एवं समय समय पर प्रगति से अवगत कराते रहें।
ट्राजिट हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्य की प्रगति कम पायी गई, वहॉ पर मौजूद अभियंताओं के पास एल0वाई0 भी मौजूद नहीं था, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दियें।
पेयजल योजना, दारानगर के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अवमुक्तत धनराशि के सापेक्ष भौतिक प्रगति कम पायी गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पाइप लाइन के बिछाने का कार्य चल रहा था, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि अवशेष पाइप लाइन बिछाने के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाय एवं परियोजना में बाउण्ड्रीवाल के कार्य को भी अविलम्ब प्रारम्भ करवाया जया। इसके साथ ही पोल शिफ्टिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया जाय।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*