कौशाम्बी11अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[11/04, 2:59 pm] +91 89577 51550: *अम्बेडकर जयन्ती पर शराब/विदेशी मदिरा,बीयर एवं भांग की दुकानें रहेंगी बन्द*
*कौशाम्बी* जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसादने अवगत कराया कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती14 अप्रैल को मदिरा की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानों के अनुज्ञापन शर्तों में मद्यनिषेध दिवस घोषित किया गया है। 14 अप्रैल को आबकारी की समस्त दुकानों की बिक्री प्रतिबन्धित रखने का प्राविधान हैं। उन्होंने बताया है कि जनपद कौशाम्बी में संचालित समस्त आबकारी अनुज्ञापन यथा-थोक/फुटकर, देशी शराब/विदेशी मदिरा, बीयर,कम्पोजिट शॉप, भांग एवं एफ.एल-16/17 आदि की दुकानें बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रैल 2025 को पूर्णतयः बन्द रहेंगी।
[11/04, 3:29 pm] +91 99560 44608: *प्राचीन मंदिर का नवनिर्माण, काली माता की मूर्ति स्थापना व भंडारे का आयोजन*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में वर्षों पुराना जर्जर मंदिर तोड़कर एक भव्य नए मंदिर का निर्माण कराया गया ग्रामीणों की मेहनत और सहयोग से तैयार हुए इस नए मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।स्थानीय लोगों की श्रद्धा और समर्पण से यह कार्य सफल हुआ। मूर्ति स्थापना पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन की व्यवस्था राज लाल यादव द्वारा की गई उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को भंडारे व प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया।यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को प्रबल कर रहा है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन गया है। ग्रामीणों में इस नए मंदिर के निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
[11/04, 3:40 pm] +91 99562 82731: *अभाविप की दो दिवसीय जिला समीक्षा योजना बैठक संपन्न*
*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी जिले की दो दिवसीय जिला समीक्षा योजना बैठक 10 अप्रैल को ऑपरेटिव सभागार मंझनपुर में संपन्न हुई प्रथम दिवस की बैठक जिला पंचायत के रत्नावली सभागार मंझनपुर में हुई जिसमें प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी,विभाग संगठन मंत्री अनिल , जिला प्रमुख डॉक्टर प्रबोध श्रीवास्तव ने बैठक का शुभारंभ किया बैठक में पूर्व में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा हुई जिसमें परिसर चलो यात्रा, सदस्यता अभियान स्थापना दिवस ,समरसता दिवस ,12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई एवं योजना बनाई गई। जिला संयोजक शिव बाबू चौधरी ने वृत्त पढ़ते हुए बताया कि सत्र 2024-25 में कुल 13551 सदस्यता हुई। सत्र 2025 -26 की आगामी सदस्यता लक्ष्य 17040 लिया गया। जिसमें जिला सदस्यता प्रमुख शिवांशु शुक्ला को सदस्यता सह प्रमुख पवन भट्ट एवं अंतर केसरवानी को बनाया गया एवं शिक्षक सदस्यता प्रमुख अवधेश कुमार सिंह को बनाया गया। सदस्यता को लेकर प्रचार प्रसार समन्वयक गौरव मिश्रा को एवं सोशल मीडिया प्रचार प्रसार समन्वयक दिव्यांश द्विवेदी को बनाया गया ।वर्ष 2025- 26 में विद्यार्थी परिषद पूरे जिले भर में 15 नगर इकाइयां बनाएगी ।पिछले वर्ष 11 नगर इकाइयां थी। बैठक के दूसरे दिन जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ,विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद वर्मा ने समीक्षा योजना बैठक की जिसमें आयाम, कार्य गतिविधि, प्रकल्प एवं शैक्षिक विषयों की समीक्षा हुई आगामी स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट द्वारा चिड़ियों एवं जानवरों को पानी पीने के लिए सकोरा अभियान के लिए तहसील स्तर पर अभियान संयोजक बनाए गए ।जिसमें संयोजक नगर स्तर की टोली बनाकर 15 अप्रैल से यह अभियान शुरू करेंगे ।छात्रा कार्य हेतु आगामी अक्टूबर माह में मिशन मिशन साहसी का कार्यक्रम किया जाएगा ।जिले में संडे फार मंझनपुर का कार्यक्रम जारी रहेगा कुल आठ महाविद्यालय में इकाइयां बनाई जाएगी । कुल 45 इंटर कॉलेज में इकाई बनाने का लक्ष्य है। कुल पांच छात्रावास समिति बनाने का लक्ष्य है। मेडिकल कॉलेज ,आईटीआई कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं फार्मेसी कॉलेज में भी इकाइयां बनाई जाएगी ।बैठक में प्रांत कार्य समिति सदस्य शिवांशु शुक्ला , विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुशील सोनकर ,भरवारी नगर मंत्री एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंतरा केसरवानी , मंझनपुर नगर मंत्री दिव्यांश द्विवेदी ,महामाया महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव मिश्रा, सरसवां नगर मंत्री वंश केसरवानी ,सरसवां नगर अध्यक्ष राहुल मिश्रा मंझनपुर तहसील सहसंयोजक शिवम द्विवेदी प्रांत एसएफडी सह संयोजक अभिराज सिंह अनूप पटेल दारानगर मंत्री पवन भट्ट मंझनपुर नगर विस्तारक कमल पटेल सहित विभिन्न दायित्व के कार्यकर्ता उपस्थित हुए
[11/04, 4:07 pm] +91 99560 44608: *घोटाले की जाँच में दोषी ग्राम प्रधान पर कब होगी कार्यवाही*
*ग्राम विकास अधिकारी ने किया था 13 लाख का घोटाला 120 शौचालय का रुपया किया गया गमन*
*घोटाले में ग्राम विकास अधिकारी हुआ था निलंबित*
*ग्राम प्रधान को बचाने में लगे अधिकारी कही घूस की भेंट न चढ़ जाए घोटाले की जांच*
*कोखराज कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कशिया पश्चिम में 20/03/2025 को कृषि उपनिदेशक के द्वारा ग्राम पंचायत में 13 लाख रुपये के घोटाला के मामले में पूर्व ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी को सरकारी शौचालय के घोटाले में निलंबित किया गया था लेकिन ग्राम प्रधान बच निकले जिसकी जॉच कृषि उपनिदेशक ने किया था जिसमें शौचालय घोटाले की सत्यता देखी तो घोटाला सही पाया गया जिसमें केवल दो लोगों को शौचालय निर्माण का रुपया मिला था बाकी फर्जी लिस्ट देकर अधिकारी को गुमराह करने में कई ग्रामीणों से पूछा तो सच सामने आ गया लोगों ने बताया की वह अपने रूपयों से निर्माण कार्य कराया है प्रधान के द्वारा कोई भी राशि नही मिली जिससे जांच कर रहे अधिकारी को ग़ुस्सा भी आया था लेकिन उन्होंने कहा कि फर्जी गुमराह मत करिए जिन शौचालय की ग्राम प्रधान ने लिस्ट दिया था सभी फर्जी मिले थे ग्राम प्रधान पर आरोप लगाने की बात कही जिससे जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि एक भी लाभार्थी का नाम शौचालय की दीवाल में लिखा नही है अधिकारियों को गुमराह करने के लिए इधर उधर प्रधान व प्रधान पुत्र घुमाते रहे जिस पर उनका पारा फिर चढ गया और फटकार लगाते हुए कहा कि गलत है फर्जी अभिलेख देकर बचना चाहते हो वह नही हो पायेगा मौके सन्नो पत्नी महेश ,वीरेन्द्र व राजेन्द्र पुत्र झगडू राम ने जाँच अधिकारी के पूछने पर बताया कि हमकों एक रुपया भी नही मिला वही एक विकलांग ब्यकित भी कृषि निदेशक से अपने लिए शौचालय की गुहार लगायी जिस पर प्रधान पुत्र भड़क गया और कहा नही मिलेगा कृषि निदेशक द्वारा शौचालय देखे गये उनमें लगभग तीन हिस्सा शौचालय पात्रता वालों के नहीं मिले और न ही मौके पर थे कई लोगों ने बताया की रुपये हमें नहीं दिया गया शौचालय हमने अपने रुपये से बनाये हैं जांच प्रभारी ने अपने मातहत को शौचालय में पात्रता नाम नहीं होने पर बिन्दु वार नोट करने को कहा व जांच अधिकारी को लगभग 4 शौचालय ही मिले थे लेकिन अभी तक घोटाला करने वाले ग्राम प्रधान पर कार्यवाही नही हो सकी जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फिर फैलना सुरु हो गया शौचालय जो मिले भी तो संदिग्ध रहा मौके पर प्लास्टिक बैंक 40 में केवल 7 ही पाया गया था डस्टबीन एक भी नही पाया गया था हर जाँच में झोल ही झोल पाया गया मौके पर ग्राम विकास अधिकारी बुद्ध प्रकाश गौतम व अन्य अधिकारी व ग्रामीणों की मौजूदगी में जाँच करायी गयी जिसमें आठ विंदु की जाँच में कमी ही पायी गयी।
[11/04, 5:57 pm] +91 90050 12271: *सेवानिवृत्ति शिक्षकों को किया गया सम्मानित*
*भरवारी कौशाम्बी* बीआरसी मूरतगंज सभागार में 11 अप्रैल को सेवानिवृत्ति शिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं उनको खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज जवाहरलाल यादव के हाथों पेंशन भुगतान आदेश भी दिया गया।
बता दें कि विकास खंड मूरतगंज में 31 मार्च 2025 को कुल पांच शिक्षक शिक्षिकाएं सेवानिवृत हुए। शिक्षक संगठन के पहल पर पांचो सेवानिवृत्ति शिक्षकों को पेंशन भुगतान आदेश स्वीकृत कराया गया एवं विदाई समारोह के दिन उनको पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किया गया खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता उनके अनुभवों से हमें कुछ ना कुछ सदैव ही सीखने को मिलता रहता है मेरी यही ईश्वर से कामना है कि आप सब स्वस्थ रहें दीर्घायु हो और अपने परिवार के बीच हंसी खुशी से अपना जीवन व्यतीत करें प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने सभी सेवानिवृत्ति शिक्षकों को भगवत गीता की पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी को अंगवस्त्र भेंट किया कार्यक्रम का संचालन रविंद्र नारायण मिश्र ने किया उक्त अवसर पर सुनील कुमार सिंह कोषाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ कैलाश महामंत्री जूनियर शिक्षक संघ मूरतगंज आलोक द्विवेदी दिलीप वर्मा अशोक कुमार यादव अनुराधा वर्मा राबिया फरजाना तथा लवकुश कुमार गौड़ एवं अन्य प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक एवं बीआरसी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
[11/04, 7:07 pm] +91 99191 96696: *प्राइवेट स्कूलों में अवैध तरीके से धन उगाही करना बर्दाश्त नहीं–गौरव पाण्डेय*
*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय को जिलाधिकारी कौशाम्बी के माध्यम से ज्ञापन देकर यह अवगत कराया गया कि जिस प्रकार से प्राइवेट स्कूलों में अवैध तरीके से धन उगाही की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से किताबें वा यूनिफॉर्म इत्यादि मनमाने दामों में खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है! कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी।
इस मौके पर चायल विधानसभा के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ स्कूलों के लूट के तंत्र के जरिए गरीबों की जेब को खंगाला जा रहा है जिसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं !और शिक्षा के नाम पर धन उगाही कर रहे शिक्षा के माफिया को यह कहना चाहते हैं की अपनी लगाम कर लो अब कांग्रेस पार्टी मैदान में आ गई।
इस मौके पर मोहम्मद फरमान जिला महासचिव ने मनमाने फीस वसूली का विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि प्राइवेट स्कूल अपने मनमाना के अनुसार से फीस वसूल करते हैं जिसका एक मानक बनना चाहिए उस मानक के आधार पर फीस लेनी चाहिए विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद श्याम मूर्ति अर्श खुर्शीद,राजेंद्र त्रिपाठी, राम बहादुर त्रिपाठी ,अलकमा उस्मानी,आशीष मिश्रा पप्पू, बालेंद्र यादव, कौशलेश द्विवेदी, सैफ मंसूरी, शशि त्रिपाठी, नैयर रिज़वी, गरुड़ पाण्डेय, समर कोहिलहा,कलिका प्रसाद, राम कश्यप, भागीरथी पटेल, रमेश चंद्र केसवानी, सूरज सिंह, शिवम तिवारी, शिव भूषण, निक्की पाण्डेय, गोस्वामी , संतोष पटेल, सुनील कुमार, विमलेश नारायण त्रिपाठी, सचिन पाण्डेय , बलवीर सिंह, मुन्ना लाला प्रजापति, रवेंद्र सिंह यादव, पुष्पराज सिंह, महेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र शुक्ला, विजय कुमार, अशोक द्विवेदी प्रधान, प्रियांश निर्मल, राजा भैया द्विवेदी, आसामान अली, राज बहादुर चौधरी, नरेंद्र सिंह लोधी, सद्दाम, सलमान, राघवेंद्र प्रधान, मेराज अहमद, ओमन अहमद, श्याम सिंह भदौरिया, रवेंद्र सिंह यादव, शिवभूषण गोस्वामी, हेमंत रावत, नसीम उद्दीन, अनिल सेन सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[11/04, 7:50 pm] Anil: *अज्ञात व्यक्ति की ईंट से कूंच कर हत्या*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव के सामने कानपुर से प्रयागराज जाने वाली मार्ग के बगल में बाउंड्री वाल के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गई है मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है मौके पर मिले पिकअप के जरिए मृतक की शिनाख्त हो सकती हैं और हत्यारो तक पुलिस के हाथ पहुंच सकते हैं
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव के सामने कानपुर से प्रयागराज जाने वाली मार्ग के बगल में बाउंड्री वाल के अंदर लोगों ने रक्त रंजित युवक का शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी शव मिलने की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लोगों ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी है शव से बीस मीटर दूरी पर एक पिकप वाहन खड़ी मिली है। मौके पर चायल क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है संदीपन घाट थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है
[11/04, 7:50 pm] Anil: *हाई रिस्क प्रेगनेंसी को लेकर एएनएम को किया जागरूक*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व उच्च जोखिम गर्भवस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) को लेकर शुक्रवार को एएएनएम को जागरूक किया गया। इस दौरान एनजीओ प्रबंधक ने कहा कि मातृ एवं शिशु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
अरमान एनजीओ प्रबंधक भाष्कर ने कहा कि अनचाहे गर्भ एवं गर्भ से संबंधित जटिलताओं को परिवार नियोजन के माध्यम से 30 प्रतिशत तक मातृ शिशु मत्यु दर कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष से कम उम्र में गर्भधारण से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे गर्भपात, प्रसवपूर्व अधिक रक्तस्राव, झिल्लियों का समय से पहले फटना, बच्चेदानी में संक्रमण, उच्च रक्तचाप, बाधित प्रसव आदि बढ़ जाती है। यह समस्या 15 साल से कम उम्र में गर्भधारण करने में पांच गुना और 20 साल से कम उम्र में दो गुना बढ़ जाता है। परिवार नियोजन से इसकी रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि सही उम्र (20 वर्ष से अधिक) में और बच्चों में तीन साल का अंतर, गर्भपात की अवस्था में दोबारा गर्भवती होने में कम से कम छह माह का अंतराल रखा जाए तो परिवार नियोजन गर्भावस्था की जटिलताओं मातृ और शिशु मत्यु दर को कम किया जा सकता है। इस मौके पर मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संजय कुमार गुप्ता व डॉ. अभिषेक व सुपरवाइजर डॉ. ओम प्रकाश व एएनएम ललिता देवी, बबीता सिंह, अम्बिका सिंह,रेखा देवी,आभा सिंह एवम समस्त स्टाप मौजूद रहा
[11/04, 7:50 pm] Anil: *आमने-सामने से ट्रक की टक्कर से कौशांबी के युवक की प्रयागराज में मौत*
*हर्रायपुर कौशांबी* प्रयागराज में आमने-सामने से ट्रक की टक्कर से कौशांबी जनपद के एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गयी है मौत की जानकारी जैसे ही घर परिवार के लोगों को मिली परिवार में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार वसीम अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद वार्ड नंबर 25 पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय नगर मूरतगंज संदीपन घाट थाना क्षेत्र के निवासी छिंदवाड़ा से खरबूजा लाद कर सुल्तानपुर जा रहा था जैसे ही प्रयागराज के मामा भांजा तालाब के पास वह पहुंच तभी आमने-सामने से ट्रक से हुई टक्कर में वसीम अहमद की मौत हो गई वहां के राहगीरों के जरिए परिवारजनों को सूचना मिलने पर परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है बताया जा रहा है कि वह घर की जिम्मेदारी निभा रहा था और पूरी घर की जिम्मेदारी वसीम अहमद पर थी जिससे परिवारजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है
[11/04, 8:07 pm] +91 81156 50600: *दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का आरटीओ ने किया निरीक्षण,दिए निर्देश*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग में पुल,फ्लाईओवर,बायपास,6 लेन चौड़ीकरण का निर्माण नहीं हो सका ।राष्ट्रीय राजमार्ग अति व्यस्ततम मार्ग है नगर वासियों के अनुसार यहां प्रतिदिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं उसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार आरटीओ कौशांबी तारकेश्वर मल्ल ने भोला चौराहा से सांखा मार्ग में 50 फिट के बीच 2 ब्रेकर और संकेतांक लगाने के लिए एनएनआई और पीडब्लू डी कर्मचारियों को आदेश दिए हैं उन्होंने एनएचआई अजीत पांडे से राष्ट्रीय राजमार्ग निकट अ झु वा भोला चौराहा में रंबल स्टिक ,संकेतांक लगाने को कहा है।तारकेश्वर मल्ल ने कहा ब्रेकर ऐसे बने जिससे वाहन स्वामी सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग न जा सके ब्रेकर द्वारा टर्न बनाने का आदेश दिया है इस दौरान नगर पंचायत अझुवा अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह,एनएचआई अजीत पांडेय,चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा,वरिष्ठ समाजसेवी कपूर केशवानी,चुन्नू भाई,साकेत चंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम सम्मानित लोग,नगर वासी मौजूद रहे है।
[11/04, 10:29 pm] +91 99194 75893: *तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल*
*तिल्हापुर मोड कौशाम्बी* थाना पिपरी क्षेत्र के मनौरी बाजार में पुल के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा है और बाइक सवार गम्भीर रूप घायल हो गया है लोगों ने सूचना डायल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चायल में भर्ती कराया है मौके से दुर्घटना करने वाला वाहन चालक फरार हो गया हैं घायल युवक बबलू पुत्र सुंदरलाल वार्ड नंबर दो चलौली चायल कौशांबी उसकी काफी गंभीर चोटें आई हैं
More Stories
तेलंगाना14अप्रैल25*वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थलपति विजय, याचिका दायर कर किया बड़ा दावा*
बेंगलुरु14अप्रैल25*आंबेडकर ने हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए जीवन समर्पित कर दिया: मोहन भागवत*
सतना14अप्रैल25*सीधी में मेरठ जैसा कांड… पति के सीने में कई बार घोपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश*