कौशाम्बी11अप्रैल25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व्यापार के व्यापारियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित*
*तिल्हापुर मोड कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मंडल मनौरी बाजार के अध्यक्ष सुधीर केसरवानी ने अपने नगर में सम्मानित व्यापारी सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं प्रांतीय सदस्य तथा संरक्षकों को अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया जिसमें चायल के निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद वैश्य भरवारी नगर के अध्यक्ष वीरेंद्र केशरी नगर महामंत्री राजेश अग्रहरी मुन्ना उद्योग मंच के अध्यक्ष मोहित रस्तोगी प्रांतीय मंत्री नरोत्तम केसरवानी जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम केसरवानी शंभू नाथ पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद प्रमोद केसरवानी अरुण कुमार उर्फ मुन्ना मनोज केसरवानी उर्फ पटेल रतन केसरवानी युवा अध्यक्ष अंकित केसरवानी, रजत केसरवानी (हिमांशु)सहित सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे
More Stories
तेलंगाना14अप्रैल25*वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थलपति विजय, याचिका दायर कर किया बड़ा दावा*
बेंगलुरु14अप्रैल25*आंबेडकर ने हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए जीवन समर्पित कर दिया: मोहन भागवत*
सतना14अप्रैल25*सीधी में मेरठ जैसा कांड… पति के सीने में कई बार घोपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश*