October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11अप्रैल*गोराजू के युवक का दिल्ली में डेरी फार्म पर लटकता मिला शव*

कौशाम्बी11अप्रैल*गोराजू के युवक का दिल्ली में डेरी फार्म पर लटकता मिला शव*

कौशाम्बी11अप्रैल*गोराजू के युवक का दिल्ली में डेरी फार्म पर लटकता मिला शव*

*कौशाम्बी*
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव के रहने वाले एक युवक का दिल्ली में काम कर रहे डेरी फार्म पर फांसी के फंदे में लटकता हुआ शव मिला है।उसके साथ मे रह रहे सगे भाई ने डेरी फर्म मालिक पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से शिकायत की है l मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव निवासी नन्हू पाल व राजकुमार पाल दोनो सगे भाई कई वर्षो से दिल्ली के गाजीपुर में रह कर एक डेरी फार्म में दुग्ध सप्लाई का काम करते हैं, जिसमें राजकुमार एक्स्ट्रा टाइम निकाल कर शास्त्री नगर की एक दुकान मे भी रात में नौकरी कर रहा था। 8 अप्रैल की रात करीब 11 बजे शास्त्री नगर की दुकान बंद करके वह गाजीपुर के टीटू डेरी फार्म पहुंचा सारी रात बीतने के बाद जब वह सुबह अपने कमरे नहीं आया तो उसके भाई ने पूछताछ करते हुए डेरी फार्म पहुंच गया और अंदर जाकर देखा कि उसका भाई राजकुमार उम्र 35 वर्ष फांसी के फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन मे उसने स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*संवाददाता- व्यूरो चीफ कौशाम्बी की रिपोर्ट यूपी आजतक*

Taza Khabar