कौशाम्बी11अक्टूबर23*कौशांबी में होगा ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का महाकुंभ*
*उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का भरवारी में आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल में दिनांक 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती श्रीमती सीमा पवार ने बताया कि यह सौभाग्य का विषय है कि जनपद कौशांबी में पहली बार तीन राज्यों के 79 जिलों से बैडमिंटन के खेल का आयोजन कौशांबी को प्राप्त हुआ है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा केपीएस कैंपस में नवनिर्मित रिद्धि सिद्धि स्पोर्ट्स कंपलेक्स का चयन करते हुए अपने पर्यवेक्षकों की टीम के साथ इस परिसर में आयोजित इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ दिनांक 12 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे जनपद के जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर दिलीप कुमार दुरेहा (शारीरिक शिक्षा विभाग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), पूर्व कुलपति लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर, द्वारा मार्च पास्ट की सलामी एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रारंभ होगी इस तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन दिनांक 14 अक्टूबर समय 3:00 बजे न्यायमूर्ति गौतम चौधरी एवं अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अभिन्न श्याम गुप्ता के द्वारा किया जाएगा
विद्यालय के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस तीन दिवसीय ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के आयोजन हेतु अपने ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के लगभग 200 शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्टाफ को पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयागराज रेलवे स्टेशन व सभी बस स्टैंड से लेकर तीन प्रदेशों से आने वाली सभी टीमों के ट्रांसपोर्टेशन एवं उनके ठहरने भोजन नाश्ते आदि का विशेष प्रबंध किया गया है साथ ही साथ दिनांक 12 व 13 को सायं काल विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है श्री गुप्ता ने कहा कि यह अपने विद्यालय के साथ-साथ जनपद का सौभाग्य है कि प्रथम बार सीबीएसई द्वारा चैंपियनशिप को कौशांबी में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर चैंपियनशिप के संयोजक मयंक मिश्र एवं रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी शाखों के प्रिंसिपल शामिल रहे
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।