कौशाम्बी10मई*पानी भरने के विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या*
*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के बरलाहा गांव में हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में एक अधेड़ को लाठी डंडे से बेरहमी से पीट दिया गया है इलाज को ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई है जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बरलाहा गांव में मंगलवार की सुबह हैंडपंप पर नथन लाल सरोज उम्र 45 वर्ष पुत्र चंद्रपाल सरोज और सुरेश चंद्र सरोज पुत्र हरिमोहन सरोज पानी भरने गए थे पानी भरने के दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया आक्रोशित सुरेश चंद्र ने लाठी डंडे से नथनलाल सरोज पर हमला बोल दिया बेरहमी से नथन को पीटा गया जिससे उसे गंभीर चोटें लगी मौके पर वह मरणासन्न हो गया आनन-फानन में नथन लाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में नथन लाल सरोज उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए