August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी10नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[10/11, 9:01 PM] +91 99191 96696: *डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर आयोजित*

*कौशाम्बी* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 45 ग्राम सभा एवं 05 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना केन्द्र कड़ा, तहसील सिराथू, जनपद कौशाम्बी में रैली निकाली गयी। रैली में प्रभारी सीडीपीओ ज्ञानमती, मुख्य सेविका नीलम गुप्ता, सरस्वती देवी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ समाज सेवी एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

*गणेश साहू पत्रकार चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[10/11, 9:01 PM] +91 99191 96696: *चेकिंग के दौरान कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रूप से बाहर घूमने मास्क न लगाने एव सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिनमें 175 वाहनों का ई चालान किया गया व 03 वाहनों का चालान कर 1500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले 11 व्यक्तियों से 1400 रुपये जुर्माना वसूला गया

*गणेश साहू पत्रकार चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[10/11, 9:01 PM] +91 99191 96696: *बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*

*बालिका अनीता की मौत के बाद परिजनों को भड़का कर चायल विधायक पर अभद्र टिप्पणी कराए जाने का दानिश अली पर आरोप*

*कौशाम्बी* विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने दिनांक 9/ नवम्बर को लिखित तहरीर पिपरी थाना में देकर अवगत कराया कि चायल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मखदुमपुर गांव में 30 अक्टूबर को बालिका अनीता देवी पुत्री रामसुरेमन की मौत की घटना घटित हुई थी। विधायक का कहना है कि पीड़ित परिवार के यहां दानिश अली कार्यकारी अध्यक्ष बहुजन मुक्ति मोर्चा अपने कुछ साथियों के साथ जाकर वहां पर उस परिवार को मेरे विरुद्ध यह कह कर उकसाया कि विधायक जी दोषियों की मदद कर रहे हैं और उन्हें भड़काते हुए अपने समक्ष खड़े होकर एक वीडियो बनवाया जिससे विधायक के लिए अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है इस वीडियो को दानिश अली ने अपने ग्रुप के आईडी में पोस्ट कर वायरल कराकर विधायक की छवि खराब करने का प्रयास दानिश अली द्वारा किया गया है विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि इसके पूर्व भी इसी प्रकार की अभद्र टिप्पणी करते हुए सांप्रदायिक दंगा कराने का प्रयास दानिश अली द्वारा किया जा चुका है जिसका मुकदमा थाना पिपरी में दर्ज हुआ था पूर्व में दर्ज मुकदमे में दानिश अली की गिरफ्तारी भी हुई थी क्योंकि चुनाव नजदीक आ गया है इसलिए यह एक साजिश के तहत विधायक संजय गुप्ता की छवि खराब करने का व सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न कराते हुए दंगा कराने का प्रयास दानिश अली कर रहा है बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष दानिश अली के विरुद्ध संजय गुप्ता विधायक के मानहानि व संप्रदायिक तनाव का मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर पर पिपरी पुलिस ने दानिश अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार जनपद कौशांबी 9838824938*
[10/11, 9:01 PM] +91 99191 96696: *धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व*

*कौशांबी* जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छठ का पर्व बड़े ही धूमधाम हर्सोल्लास एवं आस्था के साथ मनाया गया है छठ पर्व की पूजा विधि विधान से की गई है तमाम लोगों ने गंगा नदी में भी पहुंचकर छठ पर्व की विधि विधान से पूजा की है इसी तरह भरवारी कस्बे के भवंस मेहता विद्याश्रम में निवास कर रहे तमाम परिवार के लोगों ने विद्याश्रम परिसर में छठ पर्व पर छठी मैया की पूजा करते हुए इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया है विद्यालय परिसर में ही छठ मैया की पूजा की गई है इस मौके पर ठाकुर साहब का परिवार पहलवान का परिवार आर के सिंह सहित तमाम परिवार के लोगों ने विधि विधान से छठ मैया की पूजा की है बताते चलें कि छठी मैया का यह त्यौहार विशेष तौर से बिहार प्रदेश में मनाया जाता है बिहार प्रदेश के तमाम लोग कौशांबी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रहने लगे हैं जिससे छठी मैया की पूजा कौशांबी में भी बड़े धूमधाम से होने लगी है

*गणेश साहू पत्रकार  चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[10/11, 9:01 PM] +91 99191 96696: *बिजनेस पार्टनर बना कर लेना चाहिए बैंक से सहयोग–विधायक चायल*

*भरवारी कस्बे में आयोजित युवा संवाद में विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने युवा*

*कौशाम्बी* भरवारी कस्बे में युवा संवाद में चायल विधायक ने कहा कि सरकार के सहयोग से बैंक युवाओं के लिए तमाम सुनहरे अवसर खोल रक्खी हैं बैंकों को बिजनेस पार्टनर बनाकर युवा रोजगार स्थापित कर सकते हैं उन्होंने कहा कि युवा अपना व्यवसाय स्थापित कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने

विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को भरवारी कस्बे के खल्लाबाद में युवा संवाद का कार्यक्रम किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नही होता उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश से बैंक से लोन तमाम तरह की योजनाओं में मिलता है बैंक को अपना बिजनेस पार्टनर बना कर सहयोग लेना चाहिए।आत्म निर्भर व स्वालंबी बने जिससे आप जीवन मे नई ऊंचाइयों तक पहुच सके।उपस्थित सभी लोगो से विधायक ने उनके ब्यवसाय के बारे में जानकारी लिया सभी ने अपने बारे बताया विधायक ने उपस्थित लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि बैंक को अपना बिजनेस पार्टनर बनाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने का व्यापारियों के पास सुनहरा अवसर है उन्होंने कहा कि कोई भी ई रिक्शा लेना चाहता है तो सरकार की योजना चल रही है जिसमे बिना ब्याज के तीन साल के आसन किस्तों में और 40% कि सब्सिडी पर लोन उपलब्ध है जो भी इच्छुक है मुझसे संपर्क करे। इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता,मुरली पटेल,संतोष पटेल, मिथलेश कुमार,रामसागर विशवकर्मा,सागर साहू,अमित श्रीवास्तव, नरेश चंद,चिरंजीव,कमलेश कुमार मौर्या,प्रशांत मिश्रा,प्रदीप पटेल,शिव कुमार,राजकुमार गुप्ता,संजय कुमार आदि युवा मौजूद रहे।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार जनपद कौशांबी 9838824938*
[10/11, 9:53 PM] +91 99191 96696: *योगी सरकार को ललकार रहा है अकूत संपत्ति का धनी शिक्षक*

*काली कमाई से अर्जित करोड़ों की संपत्ति को बचाने की लालच में पड़ोसी जनपद से विधायकी का ख्वाब देख रहा है परिषदीय शिक्षक*

*कौशांबी* बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक ने डेढ़ दशक के बीच काली कमाई से अकूत संपत्ति अर्जित की है करोड़ों की संपत्ति के मालिक इस शिक्षक ने योगी सरकार की योजनाओं पर कुठाराघात कर उत्तर प्रदेश की आदित्य योगी नाथ की सरकार को ललकारना शुरू कर दिया है सरकारी वेतन पर नौकरी करने वाला यह शिक्षक एक पूर्ववर्ती सरकार की मुखिया के इशारे पर सरकार के विरुद्ध जमकर बयानबाजी और भाषण बाजी कर योगी सरकार को बदनाम रहा है खुलेआम मंच से योगी सरकार के कार्यों पर सवालिया निशान बेशुमार दौलत के धनी शिक्षक द्वारा लगाया जा रहा है शिक्षा विभाग की योजनाओं में हेराफेरी कर अकूत संपत्ति का धनी बना यह शिक्षक एक राजनीतिक दल के सहारे पड़ोसी जनपद की विधानसभा से विधानसभा का प्रबल दावेदार है और सूत्रों की माने तो प्रदेश की एक राजनैतिक दल की मुखिया ने कौशांबी के इस शिक्षक को पड़ोसी जनपद से विधायकी का टिकट देने का भरोसा दिया है विधायकी का ख्वाब देख रहा यह शिक्षक पड़ोसी जनपद में कई मीटिंग और कार्यक्रम कर चुका है विधायकी का ख्वाब देख रहा यह शिक्षक पड़ोसी जनपद में अब बड़ी मीटिंग की तैयारी में लगा हुआ है विधायकी के ख्वाब के चलते शिक्षा विभाग में बिना डियूटी उक्त शिक्षक की उपस्थिति दर्ज हो रही है और विभाग के अधिकारियों के रहमों करम पर उसे वेतन भी दिया जा रहा है विधायकी के ख्वाब देख रहे शिक्षक के कारनामे पर शिक्षा विभाग के अधिकारी उसकी गतिविधियों पर कार्यवाही करने का साहस नहीं जुटा पाते हैं इलाके के लोगों ने विधायक के कारनामे की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है।

 

Taza Khabar