कौशाम्बी10दिसम्बर24*बीच बचाव करने गए युवक की लाठी लगने से हुई मौत,कई घायल*
*बाराती और घरातियों में जमकर चले लाठी डंडे*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र में बाराती और घरातियों में किसी बात को लेकर जमकर लाठी डंडे चले,विवाद में बीच बचाव करने गए युवक की लाठी लगने से मौत हो गई,जबकि कई अन्य घायल है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है जांच पड़ताल कर रही है घटना आधी रात की बताई जाती है मौत के बाद कोखराज थानेदार ने पूछताछ के लिए कई रिश्तेदारों को थाने बुलाया है लेकिन अभी तक हत्यारे का पता नहीं चल सका है बताया जाता है कि मृतक दूल्हे के मौसी का दामाद है एक युवक की मौत के बाद दूल्हे दुल्हन की खबर लिखे जाने तक विदाई नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव में चरवा थाना क्षेत्र के पकसराई गांव से सोमवार को बारात आई हुई थी,बारात में नशे की हालत में बाराती एवं घरातियों में किसी गम्भीर बात को लेकर विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चलने लगे,बीच-बचाव के दौरान दावत में शामिल होने आए बब्लू उम्र 35 वर्ष पुत्र बासदेव निवासी बंधवा थाना करारी को गंभीर चोट लग गई,जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि रोहित सहित कई और लोगों को चोट आई है और वह घायल है।घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह