कौशाम्बी1अक्टूबर24*बीएसए कार्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में लगाये गये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।
रक्तदान शिविर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा सहित 21 शिक्षक व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 28 शिक्षक शिक्षिकाओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 07 लोगों का हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्तदान सम्भव नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने सभी 21 रक्तदानियों सहित 9 स्वयंसेवी संस्था एवं नियमित रक्तदानियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है। रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियां को बचाता है। उन्हांने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, इसमें सब लोग सहयोग करें और लोगां को जीवनदान दें। रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है और यह जनसेवा का सबसे उत्तम उदाहरण है।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*