May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी09मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी09मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[09/05, 6:52 pm] +91 99562 82731: *बरेठी लोधउर वाया औधन मार्ग पूरे रास्ते दुर्दशा का शिकार*

*सपा बसपा भाजपा कांग्रेस सब की सरकार होने के बाद भी गांव की जनता को आने-जाने के लिए रास्ते नहीं मिल सके*

*नेवादा कौशाम्बी* चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ से बरेठी लोधउर वाया औधन मार्ग पूरे रास्ते जगह-जगह पर दुर्दशा का शिकार है हर 5 मीटर के बाद सड़क पर बड़े गड्ढे हैं जिससे हाथ पैर टूट जाने का बराबर खतरा बना रहता है इस रास्ते में लोगों को आने-जाने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है कई गांव के लोगों का इस रास्ते से आना जाना होता है लेकिन उसके बाद बड़ी-बड़ी बात करने वाले समाज के ठेकेदार जन प्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान नहीं किया है नेता मंच से लंबी चौड़ी बात करते हैं लेकिन गांव क्षेत्र में लोगों को सड़क नहीं मिल सकी हैं कई बार योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क की बात की है अभिलेखों में अधिकारियों ने सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया और नेता अधिकारियों का जयकारा लगाते रह गए अधिकारियों के भ्रष्टाचार को नेता देखते रह गए लेकिन योगी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल में भी तमाम सड़क नहीं बन सकी है और जो सड़के बनी है इस क्षेत्र में उसकी मरम्मत नहीं हो सकी है

लोधउर गांव मे मस्जिद से राजसिंह के घर तक 500 मीटर सड़क नही बनाई गई है इसके दोनों तरफ सड़के बनी हुई है लेकिन बीच के हिस्से में सड़क नहीं बनाई गई है जिससे ऊबड़खाबड़ रास्ते में लोगों को आना-जाना पड़ता है इस रास्ते मे हमेशा पानी भरा रहता है जिससे गांव के लोगों को बाइक और साइकिल से निकलने में कितनी दिक्कत होती होगी पैदल चलना भी मुश्किल है गांव के किसी लोगों के घर चार पहिया वाहन से रिश्तेदारों का आना होता है तो इस रास्ते से आना मुश्किल ही होता है लेकिन इन नेताओं को सब कुछ आल ओके दिखाई पड़ रहा है सड़क न बनने के पीछे अधिकारी और ठेकेदारों के बीच क्या साठगाँठ हुई है इस बारे में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है अब चुनाव आते ही सत्ता दल सहित विपक्ष के नेता मंच और माइक के माध्यम से लंबी चौड़ी डींग हॉक रहे हैं लेकिन उन्हें हकीकत उसके बाद भी नहीं दिखाई पड़ रही है कि आजादी से अब तक सपा बसपा भाजपा कांग्रेस सब की सरकार होने के बाद भी गांव की जनता को आने-जाने के लिए रास्ते नहीं मिल सके हैं जिससे आम जनता के बीच इन नेताओं के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव के मतदान में देखने को मिलेगा

[09/05, 7:10 pm] +91 96216 39625: *सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदले सुर*

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद केन्द्र से BJP की विदाई लगभग तय हो चुकी है। वोट का प्रतिशत और BJP के कोर वोट बैंक की उदासीनता ने BJP की नींद उड़ा कर रख दी है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और BJP के सबसे सुरक्षित राज्य में देश में सबसे कम वोटिंग ने बता दिया है कि अब केंद्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है।

*BJP के सत्ता से दूर होने की भनक पहले अधिकारियों को और अब मीडिया को भी लग चुकी है, यही कारण है कि अधिकारियों ने जहां BJP नेताओं से दूरी बनाना शुरू कर दी है, वहीं मीडिया का सुर भी अचानक से बदलता नज़र आ रहा है।*

▪️ सत्ता परिवर्तन के जो इनपुट Intelligence Bureu और अन्य ग्राउंड रिपोर्ट से सरकार के पास पहुँचे हैं, वे सब अधिकारियों के बीच चर्चा और चिंता दोनों का विषय बन गये हैं।

▪️ डेपुटेशन पर दिल्ली में तैनात कुछ अफ़सरों ने डेपुटेशन समाप्त कर वापस अपने गृहराज्य में जाने का आवेदन दे दिया है।

▪️ केन्द्रीय गृहमंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से गुजरात के अफ़सरों का भी अचानक से मोहभंग हो गया है। अपने गृहराज्य गुजरात वापस जाने का आवेदन देने वाले अफ़सरों की सबसे लंबी क़तार है।

▪️ सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय गृहमंत्रालय की दूसरी मंज़िल पर 16 अप्रैल 2024 को लगी आग भी कोई सामान्य घटना नहीं है। इसके पीछे भी सत्ता परिवर्तन की ही कहानी है।

▪️ मध्यप्रदेश के वल्लभ भवन मंत्रालय में 9 मार्च 2024 को लगी भीषण आग से केन्द्र सरकार की कई योजनाओं के दस्तावेज जलकर ख़ाक हो गये। यह भी सबूत जलाओ कार्यक्रम ही प्रतीत होता है।

▪️मीडिया के सुर भी बदले बदले नज़र आने लगे हैं। पिछले तीन महीनों में किसी भी न्यूज़ चैनल ने नरेंद्र मोदी को विश्वगुरू बताने वाली कोई खबर नहीं चलाई है।

▪️ जी न्यूज के मालिक सुभाष चन्द्रा ने वीडियो जारी कर भारत में प्रेस की स्वतंत्रता को ख़तरे में बताया और सार्वजनिक तौर पर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।

▪️ इंडिया टुडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के मैनिफ़ेस्टो के बारे में परोसे झूठ का पर्दाफ़ाश कर परिवर्तन के स्पष्ट संकेत दे दिये हैं।

▪️ कांग्रेस का विज्ञापन छापने/दिखाने से कतराने वाले अख़बारों/चैनलों ने पहले और दूसरे चरण के बाद अपना स्टैंड बदल लिया है।

▪️ नेशनल और प्रादेशिक मीडिया धीरे धीरे BJP सरकार की गोदी से नीचे उतरकर अपने पाँव पर खड़ा होने की कोशिश करने लगा है।

*बदलाव की ये आहट तीसरे चरण के मतदान के बाद तब और पक्की हो गई जब BJP के कोर वोट बैंक वाले बूथों पर मतदान के प्रति कोई उत्साह नज़र नहीं आया। यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में BJP के पोलिंग एजेंट मतदान की समाप्ति के पहले ही पोलिंग बूथ से नदारद मिले।*

*BJP का “अबकी बार 400 पार” का अफ़लातूनी नारा अब “अबकी बार 400 सीटों पर हार” में तब्दील हो चुका है।
[09/05, 7:29 pm] +91 99191 96696: *ढाई लाख कीमत के पशुओ को चोर गिरोह के सदस्य ले जाने में कामयाब*

*दो दशक से थाना पुलिस और पशु चोर गैंग खेल रहे लुकाछिपी का खेल गिरोह को समूल समाप्त करने की ओर नही हुई पहल*

*रामचंद्र यादव के घर से चोरी आठ लाख रुपए के जेवरात का खुलासा करने में पुलिस नाकाम*

*कौशांबी।* करारी थाना क्षेत्र के एक गांव के पशु चोर पूरे जिले में सक्रिय हैं और आए दिन लोडर वाहन से गांव क्षेत्र में पहुंचकर पशुओं की चोरी कर पशु उठा ले जाते हैं पूरे जिले की थाना पुलिस को करारी थाना क्षेत्र के इस गांव के चोरों की जानकारी होने के बाद पशु चोरों पर थाना पुलिस लगाम नहीं लगा रही है पशु चोरी में लगे इन लोगों ने एक पार्टी का चोला भी ओढ़ लिया है जिससे पुलिस उनके चोरी के धंधे को बंद करने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रही बीते दिन पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़ भी हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी पशु चोर गैंग को समूल समाप्त करने की ओर थाना पुलिस पहल नहीं कर रही है पुलिस और पशु चोर लुका छुपी का खेल बीते 25 वर्षों से खेल रहे हैं जिससे पशुपालक परेशान है और आए दिन कहीं ना कहीं चोर गिरोह के गैंग के सदस्य धावा बोलकर पशु चोरी कर ले जाते हैं उसके बाद तहरीर दी जाती है पुलिस जांच के नाम पर लीपा पोती करती है ना तो पशु चोर गिरफ्तार होते हैं ना चोरी की घटनाएं रुकती है एक दो मामले में खुलासा करके पुलिस बड़ी-बड़ी बात करने लगती है लेकिन तमाम घटनाओ का वर्षों बाद भी खुलासा नहीं हो सका है बीती रात फिर चरवा थाना क्षेत्र से ढाई लाख कीमत के पशुओ को चोर गिरोह के सदस्य ले जाने में कामयाब हो गए हैं।

चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में बीती रात नलकूप पर बंधी तीन भैंस व एक पडिया चोर खोल ले गए जानकारी के मुताबिक जियालाल प्रजापति पुत्र राम अवतार प्रजापति के निजी नलकूप के बाहर तीन भैंस व एक पडिया बंधी हुई थी नलकूप के अंदर नलकूप मलिक का लड़का सो रहा था चोरों ने दरवाजे को बाहर से रस्सी से बांध दिए थे और तीन भैंस व एक पडिया खोलकर लगभग पांच बीघे दूर ले जाकर धमसेड़ा रोड पर लादकर ले जाने में कामयाब हो गए चरवा पुलिस की रात्रि गस्त न करने से गरीब मजदूर किसान की लगभग सवा दो लाख रुपए कीमत की तीन भैंस व एक पडिया खोलने में चोर कामयाब हो गए बताते चलें कि लगभग छः महीना पहले रामचंद्र यादव के घर पर लगभग आठ लाख रुपए के कीमती जेवरात चोरों ने पार कर दिए थे आज तक चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित रही।

[09/05, 8:24 pm] +91 99191 96696: *मंझनपुर कस्बे में ही बूंद बूंद पानी को परेशान है नगर वासी*

*अधिकारी नेता ठेकेदार बंद बोतल का पानी पीते हैं और आम जनता को दुर्गंध युक्त पानी की सप्लाई करते हैं यह नगर का विकास है*

*नगर में पानी की समस्या का समाधान सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा ना किए जाने के बाद विकास की बात करना बड़ी शर्मनाक बात*

*कौशाम्बी।* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के विभिन्न मोहल्ले में पानी की सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है मंझनपुर मुख्यालय के कई मोहल्ले में नगर के लोगों को जल निगम से पानी नहीं मिल रहा है गर्मी के दिनों में पानी के लिए नगर के हजारों लोग बिलबिला रहे हैं कुएं सूख गए हैं हैंडपंप ठीक से चल नहीं रहे हैं जल निगम से पानी मिल नहीं रहा जनता परेशान है नेता सत्ता और सरकार की बात कर रही है जबकि जनता ने 7 वर्ष पहले ही प्रदेश की सत्ता योगी को सौप दी देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 वर्षों से जनता ने मौका दिया दो वर्ष पहले मंझनपुर नगर पालिका के बिकास की जिम्मेदारी भाजपा अध्यक्ष को दे दी गई लेकिन उसके बाद मंझनपुर नगर के कई मोहल्ले के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं और चुनाव के दौरान नेता बड़े-बड़े विकास की बात कर रहे है मौका मिलने के बाद भी जिस नगर में पानी की समस्या का समाधान सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों द्वारा ना किया गया हो और उनके द्वारा विकास की बात की जा रही हो इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या होगी बीते दिनों ओसा रोड के समाजवादी पार्टी कार्यालय और टेंपो स्टैंड के आसपास पानी की समस्या पर चर्चा की गई थी जहां तीन वर्षों से नगर के लोगों को पानी नहीं मिल सका है जबकि पानी सप्लाई के नाम पर करोड़ों का बजट ठेकेदार अधिकारी और नेताओं ने मिलकर निकाल लिया है अब मंझनपुर के वार्ड नम्बर 5 सरदार नगर कोर्रो रोड में नगर के लोगों को लंबे समय से पानी नहीं मिल रहा है सरकारी खजाने से पाइप खरीदने के बाद जल निगम ने पाइप सड़क पर खुला छोड़ दिया है वर्षो बाद आज तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी पुराने पाइप से जो पानी मिल रहा है उसमें तेजी से दुर्गंध है जिसे पीने की बात छोड़िए नहाने लायक भी पानी नहीं है जिससे बीमारी उत्पन्न हो रही है अधिकारी नेता ठेकेदार बंद बोतल का पानी पीते हैं और आम जनता को दुर्गंध युक्त पानी की सप्लाई करते हैं यह मंझनपुर नगर का विकास है लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद नई पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नगर पालिका मंझनपुर नहीं शुरू कर सका है और नगर पालिका फिर विकास की बात कर रहा है सरकार बनाने को यह जनता से वोट देने की अपील कर रहे है विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि और ठेकेदार ने मिलकर इस क्षेत्र में पानी सप्लाई का बजट भी डकार लिया है आम जनता बार-बार पानी की मांग कर रही है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है चुनाव के समय नेता बार-बार फिर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन बीते समय में सरकार की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद बजट खाली हो गया लेकिन नगर में विकास की योजनाएं नहीं लागू हो सकी है।

[09/05, 8:24 pm] +91 99191 96696: *मतदान कार्मिकों को 10 से 13 मई तक दिया जायेंगा प्रथम/द्वितीय प्रशिक्षण*

*कौशाम्बी।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एम0वी0 कान्वेन्ट स्कूल एण्ड कॉलेज, ओसा में दिनांक 10, 11 एवं 12 मई 2024 को 02 पालियों-प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक तथा 13 मई 2024 को प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को प्रथम/द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेंगा यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण)/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने देते हुए बताया कि मतदान कार्मिकों को 10, 11, 12 एवं 13 मई को प्रशिक्षण दिया जायेंगा। प्रत्येक पाली में 800 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेंगा, इस प्रकार कुल 5600 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेंगा।

[09/05, 8:24 pm] +91 99191 96696: *महिला पर बार-बार हमला पुलिस तमाशबीन एसपी से शिकायत*

*चौकी पुलिस की गतिविधियां ठीक नहीं है हमला करने वालों से चौकों पुलिस साठगाँठ कर चुकी है*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा गांव में दलित महिला और उसकी नाबालिंग बेटी पर जेठ बार बार हमला कर रहा है लेकिन चौकी पुलिस तमाशबीन बनी हुई है और हमला करने वाले जेठ का लगातार साथ दे रही है जिससे हमलावर के हौसले बुलंद है मामले को लेकर पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है और एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा बरियावा थाना चरवा की एक दलित महिला के दो जेठ तथा उनकी पत्नी आए दिन महिला से बार-बार मारपीट करते हैं 6 मई 2024 को दोनों जेठ और जेठानी ने मिलकर बाल पकड़कर जमीन पर पटक पटक कर लात घूसा से बेरहमी से महिला को मारा गाली गलौज किया सिर का बाल उखाड़ लिया बदनीयती से महिला की जबरिया धोती खोल दिया और शरीर के नाजुक अंगों को छूने लगा जेठ की नियत खराब थी किसी तरह जान और इज्जत बचाकर महिला भाग गयी इसके पहले भी दोनों जेठ मारपीट गाली गलौज कर चुके हैं नाग पंचमी के त्यौहार के दिन महिला की नाबालिग बेटी के साथ भी दोनों जेठ मारपीट गाली गलौज कर चुके हैं ईट से बालिका को मार दिया है जिससे उसे चोट आई मामले की तहरीर चौकी पुलिस को कई बार दी जा चुकी इसके पहले भी कई बार दोनों जेठ मारपीट गाली गलौज महिला के साथ कर चुके महिला के कपड़े उतारने का प्रयास जेठ कर रहा हैं महिला ने हर बार मामले की सूचना चौकी पुलिस को दिया लेकिन किसी बार भी चौकी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की महिला का कहना है कि जेठ की नियत अच्छी नहीं लग रही है 6 मई को मारपीट की घटना के बाद चौकी पुलिस को तहरीर दी लेकिन चौकी पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया और दबाव डाल रहे कि समझौता कर लो अपनी एप्लीकेशन वापस ले लो नहीं तुम्हें और तुम्हारे पति को शांति भंग की धारा में उल्टा जेल भेज देंगे चौकी पुलिस की गतिविधियां ठीक नहीं है हमला करने वालों से चौकों पुलिस साठगाँठ कर चुकी है।

[09/05, 8:35 pm] +91 79058 51055: ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट

बसपा कार्यकर्ताओं में दिखने लगी अंतः फुट, बसपा के मूल वोटरों को नहीं मिल रहा सम्मान, सम्मान न मिलने से बसपा के मूल वोटर प्रचार प्रसार से बना रहे दूरियां,सूत्रों की माने तो बसपा अध्यक्ष आज हो गए थे नाराज, मानिकपुर प्रचार प्रसार में जाने से पहले बसपा जिला अध्यक्ष हो गए थे नाराज,

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.