कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[09/11, 3:27 pm] +91 88401 88542: *भाई भाभी को युवक ने पीटा*
*महगांव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में शनिवार की सुबह शिव नरेश ने अपने बड़े भाई सुरेश कुमार और उसकी पत्नी आशा देवी को गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पीट दिया है जिससे दोनों को चोटे आई है आशा देवी का आरोप है के उसके देवर ने उसके सोने की नाक की कील भी छीन ली है थाना पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आशा देवी में बताया कि उसकी सास ने भी उसे मारा पीटा है आशा का कहना है कि उसके देवर शिव नरेश से उसके पति को रुपए लेना है जिसे मांगने पर वह रुपए नहीं दे रहा है और मारपीट भी कर रहा है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।
[09/11, 5:42 pm] +91 81156 50600: *सोने चांदी के जेवर सहित नकदी उठा ले गए चोर,पुलिस जांच में जुटी*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 5 बहुआ में बीती देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में घर में घुसे अज्ञात चोरों ने चावल की बखारी से सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी उठा ले गए है,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
वार्ड नंबर 5 बहुआ निवासी राजेंद्र पुत्र कंधई ने बताया वह बीती शाम खाना खाकर सो गया देर रात्रि 11.50 बजे बहु रोशनी के शोर गुल पर देखता है कि चावल ड्रम (बखारी) से अज्ञात चोरों ने सोने का कान का झुमका, नथनी, चांदी की कमरबंद ,हाफ पेटी ,सोने का मंगल सूत्र और 20 हजार नकदी उठा ले गए सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं मुहल्ले के लोगों ने बताया पीड़ित के घर के सामने ही टेंट लग रहा था देर रात्रि तक जगहट थी ,उसकी बहु और बेटी ऊपर कमरे में सो रहे थे। हो न हो किसी जान पहचान वाले ने ही हाथ साफ कर दिया है।
[09/11, 6:27 pm] +91 99191 96696: *प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने पति को उतारा मौत के घाट*
*घटना की रात युवती का चाचा और उसके दो प्रेमी मौके पर थे मौजूद*
*एकलौते बेटे की हत्या के बाद थाने तहरीर देने गए पिता हमला वरो ने घर में बेटियों को पीटा*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है आधी रात को अपने दो प्रेमी साथियों और अपने चाचा को घर के अंदर बुलाकर युवती ने अपने ही पति की हत्या कर दी है मामले की जानकारी युवक के पिता को सुबह हुई तो वह तहरीर लेकर थाना पुलिस के पास पहुंचा तो फिर युवती के दो प्रेमी और चाचा सहित कई लोग मृतक युवक के घर पहुंच गए और वहां युवक की चार बहने मौजूद थी जिनको फिर से पीटा गया है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव निवासी किशन लाल पुत्र राम दुलारे के बेटे दीपक की शादी सारिका के साथ हुई थी लेकिन दांपत्य जीवन में रोज विवाद होता था बताया जाता है कि सारिका का सचिन और अनिकेत से घनिष्ठ मित्रता है अनिकेत और सचिन अक्सर सारिका के घर आते जाते हैं जिसका विरोध लगातार दीपक कर रहा था इसी बात को लेकर सारिका और दीपक के बीच आए दिन विवाद होता था शुक्रवार की रात्रि में युवती के प्रेमी मित्र सचिन वा अनिकेत और युवती के चाचा राज घर पर आए हुए थे सुबह मालूम हुआ कि रात में घर आए सभी लोग मौके से फरार हो गए हैं धन्नी के सहारे कपड़े से बंधा हुआ दीपक का शव लटक रहा था इकलौते बेटे की मौत की जानकारी पर केशन लाल और उसके परिवार में कोहराम मच गया केशन ने चरवा थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी इधर सचिन अनिकेत और उसके चाचा राज सहित तमाम लोग फिर केशन के घर पहुंच गए जहां केशन की चार बेटियां भाई की मौत पर घर में रो रही थी घर पहुंचे युवती के मित्रों और चाचा ने कहा कि पुलिस को क्यों सूचना दिया है इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ और केशन लाल की बेटियों को फिर बेरहमी से पीटा गया है दीपक के मौत के जिम्मेदार लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि रात में हत्या करने के बाद तहरीर देने से रोका जा रहा है शिकायत करने से पीड़ित परिवार को रोका जा रहा है पोस्टमार्टम कराए जाने से पीड़ित परिवार को रोका जा रहा है और थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मृतक दीपक के परिवार पर हमला किया जा रहा है मामला बेहद गंभीर है घटना को अंजाम देने वालों के मंसूबों को पुलिस को तोड़ना होगा लेकिन खबर लिखे जाने तक थाना पुलिस ने दीपक के मौत के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं की है आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ नहीं की है एकलौते बेटे दीपक की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
[09/11, 6:27 pm] +91 99191 96696: *बाहर से गुंडे बुलाकर दलित परिवार पर किया हमला 10 लहूलुहान*
*एक-एक करके पूरे दलित परिवार को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर जमीन पर गिरा दिया*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सुधवर गांव में दलित संजय पुत्र लालचंद के घर पर शनिवार को सुबह 8 बजे दो दर्जन दबंगों ने लाठी डंडा कुल्हाड़ी तमंचा लेकर चढ़ाई कर दी दलितों पर हमले की पूर्व योजना बनाई गई थी और बाहर से हमलावरों को बुलाया गया था दलितों के घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी डंडे लोहे की सरिया से हमला कर दिया गया जिससे दलित परिवार की महिला बच्चो समेत दर्जनों लोग घायल है।
जानकारी के मुताबिक पहाड़पुर सुधवर गांव निवासी सुशील वर्मा का अपनी पत्नी प्रभा वर्मा से शुक्रवार की रात विवाद हो रहा था दंपति के बीच हो रहे विवाद में पड़ोसी दलित संजय बीच बचाव करने पहुंच गया यह बात सुशील वर्मा और उनके परिवार को खराब लगी और योजना बद्ध तरीके से रात में ही सुशील वर्मा ने अपने रिश्तेदारों को पूरी घटना बताई और रिश्तेदारों को रात में घर बुला लिया चार पहिया गाड़ी से रिश्तेदार रात में सुशील वर्मा के घर पहुंच गए और सुबह होते ही डेढ़ दर्जन हमलावरों ने लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर दलित परिवार पर हमला बोल दिया पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है दलित परिवार पर ईट पत्थर से हमला किया गया कुछ पत्थर हमलावरों के भी लग गए हैं आरोप है कि महिलाओं से छीना झपटी की गई और छेड़खानी भी की गई है पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई बचाव के लिए दलित परिवार के लोग इधर-उधर भागते हैं लेकिन दबंग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दलित परिवार पर हमला करते रहे दबंग के आतंक के आगे गांव के लोग बीच बचाव का साहस नहीं कर सके एक-एक करके पूरे दलित परिवार को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर जमीन पर गिरा दिया दलित बेसुध हो गए और कराहने लगे
दबंगो के इस हमले में दलित परिवार की नीता पत्नी राजेश वा देवनारायन पुत्र मोती लाल वा रंजीत पुत्र शंकर लाल वा शंकर लाल पुत्र राम किशोर वा सुनीता देवी पत्नी शंकर लाल वा कुन्ती पत्नी जोखू लाल वा सुमित कुमार पुत्र जोखू लाल उम्र लगभग 8 वर्ष वा लाल चन्द पुत्र मोती लाल वा रामू बाबू पुत्र राम लाल सहित पूरा परिवार खून से लहूलुहान है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है बताया जाता है कि हमला करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक हमलावरों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पुलिस ने नहीं दर्ज किया है।
[09/11, 6:32 pm] +91 72030 25344: *योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर विधायक ने खड़े किए सवाल*
*कड़ा कौशांबी* सिराथू विधानसभा से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने ट्रामा सेंटर नर्सिंग पुर कछुवा का शनिवार को निरीक्षण करने के बाद कहां कि ट्रामा सेंटर में स्टाफ की कमी है अस्पताल के दीवारों के प्लास्टर में दरार पड़ रही हैं मेडिकल सेवाएं दुरुस्त नहीं है और अस्पताल में बहुत सारी कमियां है उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से अस्पताल चल रहा है ओपीडी का रजिस्टर मेंटेन नहीं है डॉक्टर भी समय से नहीं आते हैं जिससे मरीजों को इलाज नहीं मिलता है योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर विधायक पल्लवी पटेल द्वारा बड़ा सवाल खड़ा कर दिया गया है हाला की सपा विधायक द्वारा खड़े किए गए सवाल काफी हद तक सत्य साबित हो रहे है
[09/11, 6:42 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मां बेटे पर प्राण घातक हमला दोनों गंभीर घायल*
*मामूली धारा में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद थाना पुलिस के कार्यो पर भी गम्भीर सवाल*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के खोजवापुर गांव में शुक्रवार की रात बाहर से आए सशस्त्र हमलावरों ने मां बेटे पर हमला कर दिया है मां को गोली मार दी गई है जिससे उसे गंभीर चोट लगी है बेटे को चाकू मार दिया गया है जिससे बेटा भी गंभीर रूप से घायल है बताया जाता है कि 4 हमलावर कोखराज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव से चार पहिया गाड़ी में सवार होकर हमला करने खोजवापुर गांव पहुंचे थे खोजवापुर गांव में हमलावरों की रिश्तेदारी है गांव के बीच दबंगो ने जमकर तांडव किया है हमने के दौरान गांव के लोगों की भीड़ लग गई है भीड़ बढ़ती देख कर हमलावर चार पहिया गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं मामले की सूचना एंबुलेंस और थाना पुलिस को दी गई है हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी नीलू यादव उर्फ वीरेंद्र यादव अपने 4 साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी में सवार होकर चाकू वल्लम तमंचा लेकर शुक्रवार की रात खोजवापुर गांव रिश्तेदारी पहुंचे और चंद्रपाल के परिवार को गाली गलौज करते हुए ललकारने लगे मौके पर चंद्रपाल की पत्नी चंद्रकली निकली तो उसे गोली मार दी गई है गोली लगने से चंद्रकली खून से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और तड़पने लगी मां को तड़पता देख उसका बेटा भारतलाल घटनास्थल पर पहुंचा उसके ऊपर चाकूओ से ताबड़तोड़ वार कर उसे भी लहूलुहान कर दिया हमले में भारतलाल को भी गंभीर चोट आई है चीख पुकार सुनकर गांव वालों की मौके भीड़ लग गई ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ के बाद हमलावर अपनी चार पहिया गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से पैदल फरार हो गए हैं घटना के बाद पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जिससे इस मामले में थाना पुलिस के कार्यो पर भी गम्भीर सवाल खड़े हो गए हैं
[09/11, 7:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *टोल से जुड़ी मुख्य सूचना*
महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा। उन्हीं भारी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो कामर्शियल हैं और उन पर माल लदा होगा। उदाहरण के तौर सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सामान जिन ट्रकों अथवा वाहनों पर लदे होंगे, उनसे टोल लिया जाएगा। सभी तरह के जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे उनका कामर्शियल में ही पंजीयन होगा। इस बार भी महाकुंभ मेला के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक रहेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले कुंभ 2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था।
-विजय किरन आनंद, महाकुंभ मेलाधिकारी
[09/11, 8:22 pm] +91 98391 01290: *बेलगाम चरवा थानेदार के कार्यों से बढ़ते अपराध के बीच भयभीत हुई आम जनता*
*कौशांबी* चरवा थाने क्षेत्र में पुलिस विभाग का कानून लागू होता नहीं दिख रहा है संगठित अपराध से लेकर अन्य अपराधों में लिप्त अपराधी बेखौफ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बच निकलते हैं अपराधियों को कठोर दंड दिलाने के बजाय चरवा थानेदार अपराधियों के बचाव में बयान बाजी करने लगते हैं आखिर अपराधियों की तरफदारी करने के पीछे चरवा थानेदार की क्या मंशा है आए दिन प्राण घातक हमले हत्या चोरी छिनैती रेप की घटनाओं से इलाके के लोग दहल रहे हैं हरे पेड़ की कटान अवैध मिट्टी खनन आरा मशीन का संचालन बालू वाहनों से वसूली गांजा के ठेके से वसूली जुआ के अड्डे शराब के अड्डे सट्टा के अड्डों से वसूली के साथ-साथ विभिन्न संगठित अपराध के धंधे में लगे लोगों से वसूली तक चरवा पुलिस सीमित रह गई है जिससे इलाके में अपराध तेजी से बड़े हैं अपराधों के बढ़ने के बाद गुणवत्तापूर्ण उनका खुलासा चरवा पुलिस नहीं कर रही है बल्कि अपराध के आकड़ो को अभिलेख में कम करने का प्रयास लगातार पुलिस कर रही है जिससे आला अधिकारी भी चरवा पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं
[09/11, 8:39 pm] +91 99191 96696: *एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए वाहन मालिक 05 फरवरी तक कर सकते है आवेदन*
*शत-प्रतिशत छूट की अवधि 06.11.2024 से 05.02.2025 तक निर्धारित*
*कौशाम्बी।* एआरटीओ कौशाम्बी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम-1997 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन दिनांक 06.11.2024 की अधिसूचना द्वारा अधिसूचना दिनांक से पूर्व रजिस्ट्री परिवहन यान जिन पर संदेय कर के साथ शास्ति पेनाल्टी आरोपित है उन पर सभी प्रकार के वाहनों पर मांग पत्र प्रेषित वाहन वसूली प्रमाण पत्र आर०सी० निर्गत वाहन तथा अन्य वाहन में शत-प्रतिशत शास्ति पेनाल्टी में छूट प्रदान की गयी है।
एकमुश्त समाधान योजना-2024 शास्ति के संदाय में शत-प्रतिशत छूट की अवधि – 06.11.2024 से 05.02.2025 तक निर्धारित है। निर्धारित अवधि में कोई भी वाहन मालिक कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कौशाम्बी में आवेदन पत्र के साथ 7500 किग्रा० तक सकल भार यान हेतु आवेदन शुल्क-200/- रू० एवं 7500/- किग्रा0 से अधिक समस्त सकल भार यान हेतु आवेदन शुल्क- 500/- रू0 की प्रक्रिया का पालन करते हुए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत वाहन स्वामी यानों पर बकाया देय करों की कुल धनराशि एकमुश्त जमा करेगा। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवहन यान जिन पर अधिसूचना दिनांक 06.11.2024 जारी होने से पूर्व तक कोई भी पेनाल्टी परिवहन कर पर शास्ति (पेनाल्टी) यदि है, तो उसकी शत-प्रतिशत माफ की जायेगी। परिवहन विभाग कौशाम्बी द्वारा 05 फरवरी, 2025 के पश्चात् शास्ति की छूट हेतु आये हुए किसी भी आवेदन पत्र पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। कर बकाया में संचालित पाये जाने वाले वाहनों पर मोटरयान अधिनियम1988 की सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
[09/11, 8:39 pm] +91 99191 96696: *लूट की नीयत से आधा दर्जन बदमाशों ने पिता पुत्री पर किया चाकू से हमला*
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की नियत से पिता पुत्री पर हमला कर दिया मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है जानकारी के मुताबिक टेगाई गांव निवासी रामबाबू 50 साल पुत्र बुद्धा कौशांबी थाना क्षेत्र के धनपरा गांव से अपनी पुत्री की बुलाकर सायकिल से शुक्रवार की रात घर आ रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही वह अपने गांव टेंगाई चौराहा के पास पहुंचा कि दो बाईक से आए आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता एक बदमाश ने साइकिल सवार के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। यह देख सायकिल में पीछे बैठी उसकी बेटी रामपति ने बदमाशों से बचने के लिए चीख पुकार शुरू कर दिया। महिला के बचाने की आवाज सुनकर चौराहे पर रहे कुछ लोग भागकर वहां पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख सभी बदमाश बाइक लेकर भाग खड़े हुए वहीं चाकू के हमले से रामबाबू घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में भिजवाया है।
More Stories
लखनऊ12नवम्बर24*मोहनलालगंज में कई दिनो से घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिस ने परिजनो से मिलाया
अयोध्या12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
कौशाम्बी12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें