December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09दिसम्बर24*केपीएस फिएस्टा 6 में केपीएस भरवारी बना चैंपियन*

कौशाम्बी09दिसम्बर24*केपीएस फिएस्टा 6 में केपीएस भरवारी बना चैंपियन*

कौशाम्बी09दिसम्बर24*केपीएस फिएस्टा 6 में केपीएस भरवारी बना चैंपियन*

*म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में एन. डी. कान्वेंट की महिला अभिभावक बनी स्कूटी विजेता*

*भरवारी कौशाम्बी* रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन भरवारी के तत्वावधान में आयोजित केपीएस फिएस्टा 6 का समापन समारोह 8 दिसंबर को शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। यह वार्षिक आयोजन विद्यार्थियों के खेल-कूद, शैक्षिक कौशल और सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।केपीएस फिएस्टा के अंतर्गत तीनों स्कूलों—केपीएस भरवारी, एनडी कॉन्वेंट स्कूल, और केपीएस भीटी—के छात्रों ने विभिन्न खेल, शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।खेल-कूद के तहत बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता, और लंबी कूद जैसे आयोजन किए गए, जिनमें छात्रों ने अपनी शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया।

इन प्रतिस्पर्धाओं के समग्र प्रदर्शन के आधार पर केपीएस भरवारी ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।वहीं, एनडी कॉन्वेंट स्कूल ने सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूटी पुरस्कार जीता, जो छात्रों के बीच उत्साह का केंद्र बना।समापन समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को रोमांचित कर दिया विद्यार्थियों ने लोकनृत्य बॉलीवुड नृत्य और समकालीन नृत्य शैलियों में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। खासतौर पर ‘नारी शक्ति’ और ‘राष्ट्रीय एकता’ पर आधारित नृत्य नाटिका ने सभी को भावविभोर कर दिया।
पर्यावरण संरक्षण और ‘सद्भावना का संदेश’ जैसे विषयों पर मंचित नाटकों ने दर्शकों को गहन संदेश दिए छात्रों ने शास्त्रीय संगीत, समूह गायन और इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव और डीआईओएस सच्चिदानंद यादव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि बइस तरह के आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ भाईचारा और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।”कार्यक्रम का संचालन डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा ने कुशलता से किया संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता पूर्व विधायक ने अपने संदेश में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारना भी है।डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि यह आयोजन दर्शाता है कि रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन शिक्षा और संस्कृति के समन्वय को प्राथमिकता देता है।”

केपीएस फिएस्टा 6 ने छात्रों को अपने कौशल और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया।कार्यक्रम ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच भी आपसी सामंजस्य को मजबूत किया। रिद्धि सिद्धि ग्रुप ने यह आश्वासन दिया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी छात्रों के विकास के लिए जारी रहेंगे।समारोह के अंत में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ।केपीएस फिएस्टा 6 न केवल एक प्रतियोगिता थी, बल्कि यह एक ऐसा उत्सव बना, जिसने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच एकता और सहयोग का संदेश फैलाया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा, केपीएस भीटी प्रिंसिपल रमेश श्रीवास्तव कोर्डिनेटर नितेश शशांक श्रीवास्तव विकाश पांडे, डॉक्टर सचिन त्रिपाठी,रंजीत सिंह,मधुबन पटेल,दीपक खरवार,शैलेंद्र सिंह,सुमन कुशवाहा,प्रशिक्षक दीपक डांस,सुभाष जी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.