January 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09जून24*एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा नीट परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में किया प्रदर्शन*

कौशाम्बी09जून24*एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा नीट परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में किया प्रदर्शन*

कौशाम्बी09जून24*एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा नीट परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में किया प्रदर्शन*

*कौशाम्बी* नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंझनपुर में भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के नीचे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। अमित द्विवेदी आजाद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार परीक्षा के पेपर लीक होने में भारतीय जनता पार्टी का हाथ है। इसके खिलाफ एक कड़ा कानून बनना चाहिए।अमित द्विवेदी ‘आजाद’ ने मुख्य बिंदु में बात रखी नीट की परीक्षा के पैटर्न के अनुसार 719 या 718 नंबर आना संभव ही नहीं है तो घोटालेबाज एजेंसी एन टी ए ने यह स्कोरकार्ड कैसे जारी किए ?और एक ही परीक्षा सेंटर से 5 से अधिक छात्रों का टॉप रैंक स्टूडेंट्स में होना सवाल खड़े करता है।घोटाले की इस खबर को जानबूझकर छिपाने के लिए परिणाम को जल्दबाजी में चुनावी रिजल्ट के टाइम जारी किया गया ताकि यह मुद्दा गायब हो जाए।आये दिन पेपर लीक हो रहा और सरकार सो रही।

अलकमा उस्मानी युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष का कहना हैं सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे जे ई ई नीट एन ई टी कैट को प्राइवेट घोटालेबाज संस्था एनटीए को मोदी सरकार ने सौंपकर यह बता दिया है कि वे शिक्षा के निजीकरण में विश्वास रखते हैं जब जब शिक्षा पूंजीपतियों के हाथ में सौंपी जाएगी गरीबो को शिक्षा से वंचित रखा जाएगा सैफ मंसूरी जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई कि तरफ से मांग करते है एनईटी के इस नीट घोटाले की सीबीआई से जाँच करवाई जाए व इस परीक्षा से पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए चाहे उसके लिए परीक्षा वापस ही क्यूँ न आयोजित करवानी पड़े।एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के लगभग दर्जनों कार्यकर्ता जाकिर यादव, सचिन शुक्ला, सैफ मंसूरी, उदय यादव, अलकमा उस्मानी मौजूद रहे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.