May 30, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09जुलाई*कंप्यूटर खरीद योजना की धांधली में ढाई महीने बाद भी नहीं पूरी हो सकी जांच*

कौशाम्बी09जुलाई*कंप्यूटर खरीद योजना की धांधली में ढाई महीने बाद भी नहीं पूरी हो सकी जांच*

कौशाम्बी09जुलाई*कंप्यूटर खरीद योजना की धांधली में ढाई महीने बाद भी नहीं पूरी हो सकी जांच*

*ढाई महीने पहले डीपीआरओ ने तलब की थी कम्प्यूटर खरीद की पत्रावली शुरू कराई थी अनियमितता की जांच*

*कौशाम्बी* योगी सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत में कंप्यूटर खरीद की गई थी लेकिन जिम्मेदारों ने कंप्यूटर खरीद में बड़ी हेराफेरी की जिसकी शिकायत पर ढाई महीने पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच शुरू कराई थी लेकिन ढाई महीने बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर खरीद योजना की धांधली की जांच पूरी नहीं हो सकी है शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी सचिवालय को सक्रिय करने की योजना में तेजी से कार्य शुरू हो गए उम्मीद लगाई जाती थी कि जल्द ही गांव-गांव मिनी सचिवालय शुरू हो सकते हैं शासन ने मिनी सचिवालय को ऑनलाइन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है जिसके तहत मिनी सचिवालय में कंप्यूटर कुर्सी मेज फर्नीचर खरीद शुरू हो गई है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर दिखाई पड़ा और कुर्सी मेज फर्नीचर कंप्यूटर खरीद में जमकर धांधली बाजी हुई घटिया क्वालिटी के पुर्जे जोड़ जोड़ कर बनाए गए असेंबल कंप्यूटर खरीदकर मिनी सचिवालय सजाए गए ढाई महीने बीत जाने के बाद मिनी सचिवालय सक्रिय नहीं हो सके योजना के बजट के मुताबिक कुर्सी मेज फर्नीचर की भी खरीद में जमकर धांधली बाजी हुई घटिया क्वालिटी के कुर्सी मेज फर्नीचर कम्प्यूटर खरीद कर फर्जी बिल वाउचर लगाए गए थे विभागीय सूत्रों की बातों को मानें तो 1 लाख 77 हजार रुपए प्रत्येक ग्राम पंचायत को कुर्सी मेज कंप्यूटर खरीद के लिए मंजूरी दी गई योजना के मुताबिक कई करोड़ रुपए कुर्सी मेज कंप्यूटर फर्नीचर खरीद करने में सरकार कौशांबी जिले में खर्च कर चुकी है लेकिन योजना से जुड़े लोगों के लिए यह सुनहरा मौका मिल गया

सूत्रों की माने तो जिले के तमाम ग्राम पंचायतों में घटिया क्वालिटी के कंप्यूटर खरीदे गए हैं एडीओ पंचायत की भी भूमिका सवालों के घेरे में है मिनी सचिवालय को सक्रिय करने की सरकार की मंशा में पंचायत विभाग के जिम्मेदारों द्वारा पलीता लगाए जाने से यह योजना सफल होती नहीं दिख रही है ग्राम पंचायतों द्वारा घटिया क्वालिटी के कंप्यूटर फर्नीचर खरीदे जाने से जल्द कंप्यूटर खराब होने की आशंका जताए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ढाई महीने पहले जांच शुरू करा दी शासन के निर्देश के बाद भी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं मिल सकें मामले की जानकारी मिलने पर ढाई महीने पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी ने कंप्यूटर और फर्नीचर खरीद की पत्रावली को जिले में तलब किया और अनियमितता की जांच शुरू करा दी है उनका कहना था कि जहां पर खराब कंप्यूटर खरीदे गए हैं वह बदले जा रहे हैं उन्होंने बताया कि मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में घटिया क्वालिटी के लोकल कंप्यूटर खरीदे गए थे जिन्हें बदलने के निर्देश दिए गए हैं घटिया क्वालिटी के कंप्यूटर खरीद करने वाले ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों पर कार्यवाही का संकेत भी उन्होंने दिया था लेकिन ढाई महीने बीत जाने के बाद ना तो खराब कंप्यूटर बदले गए हैं और ना खराब कंप्यूटर खरीदने वाले दोषियों पर कार्रवाई हो सकी है

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.