कौशाम्बी09अगस्त*करारी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस*
*बरई बंधवा में निकाला गया 10 वी मोहर्रम का जुलूस*
*करारी कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे
करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा में हर साल की तरह इस साल भी हजरत इमामे हुसैन रजी अल्लाहु ताला अन्हु की और बहत्तर नपूसे कुदसी की शहादत की याद में जुलूस निकला गया है जिसे नाते पाक और मनकाब्त पढ़ी गई हुसैन जैसा शहीदे आजम जहा में कोई हुवा नही है छुरी के नीचे गला है लेकिन किसी से कोई गिला नही है और बहुत से मनकब्त पढ़ी गई है इमामे हुसैन रजी अल्लाहु ताला अन्हू ने इस्लाम को बचाने के लिए अपना घर मॉल जान सब कुछ निचवार कर दिया है इमामे हुसैन को मदीने से बुला कर कूफा में बहुत जायदा इमामे हुसैन पर जुल्म किए है जिसमे इमामे हुसैन और उनके घर वालो को शहीद कर दिए है करबला में और उनके घर वालो पर बहुत जुल्म किए है इब्ने जियाद सिमर ने करबला में सलाम पढ़ कर जुलूस का एहतिमाम किया गया जिसमे हजारों लोग गांव के मौजूद थे
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।