July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09अगस्त*करारी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस*

कौशाम्बी09अगस्त*करारी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस*

कौशाम्बी09अगस्त*करारी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस*

*बरई बंधवा में निकाला गया 10 वी मोहर्रम का जुलूस*

*करारी कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे

करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा में हर साल की तरह इस साल भी हजरत इमामे हुसैन रजी अल्लाहु ताला अन्हु की और बहत्तर नपूसे कुदसी की शहादत की याद में जुलूस निकला गया है जिसे नाते पाक और मनकाब्त पढ़ी गई हुसैन जैसा शहीदे आजम जहा में कोई हुवा नही है छुरी के नीचे गला है लेकिन किसी से कोई गिला नही है और बहुत से मनकब्त पढ़ी गई है इमामे हुसैन रजी अल्लाहु ताला अन्हू ने इस्लाम को बचाने के लिए अपना घर मॉल जान सब कुछ निचवार कर दिया है इमामे हुसैन को मदीने से बुला कर कूफा में बहुत जायदा इमामे हुसैन पर जुल्म किए है जिसमे इमामे हुसैन और उनके घर वालो को शहीद कर दिए है करबला में और उनके घर वालो पर बहुत जुल्म किए है इब्ने जियाद सिमर ने करबला में सलाम पढ़ कर जुलूस का एहतिमाम किया गया जिसमे हजारों लोग गांव के मौजूद थे

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.