कौशाम्बी09अक्टूबर23*सनातन धर्म में मानव, पशु और प्राकृति सभी का आदर- अवधेश*
*हिन्दू जागरण मंच की दारानगर कड़ा धाम की बैठक में सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे संगठन के कार्यकर्ता*
*कौशाम्बी।* हिंदू जागरण मंच नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम की एक बैठक नगर के फरीदागंज स्थित प्राचीन शनि मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कृष्ण दत्त ओझा ने किया। बैठक में जिले में हिंदू समाज में फैली कुरीतियों समस्याओं तथा दूसरे धर्म के लोगों द्वारा हिंदू धर्म के मानने वाले पर विभिन्न प्रकार से किए जा रहे उत्पीड़नों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर बोलते हुए अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म सभी जीवों पर दया करता है यह जियो और जीने दो की अवधारणा पर चलता है लेकिन मौजूदा समय में दूसरे धर्म के लोगों द्वारा सनातन को मानने वालों पर विभिन्न प्रकार से चोट पहुंचाई जा रही हैं। जिसमें चंगाई सभाओं के नाम पर हिंदुओं को लालच देकर जिले में बड़ी मात्रा में मत अंतरण कराया जा रहा है। यही नहीं जिले में लैंड जिहाद और लव जेहाद की भी घटना लगातार सामने आती रहती हैं जो यह दिखाता है कि दूसरे धर्म के लोगों द्वारा हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर गांव-गांव तक संगठन को पहुंचाने का आवाहन करते हुए कहा कि जब तक हम एकजुट होकर अपने संगठन का संस्कारों का प्रचार प्रसार करते रहेंगे तो कोई भी हमें कमजोर नहीं कर पाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन की उपाध्यक्ष यसवंत यादव, संजीत मोदनवाल, कामता यादव, शिखर मिश्रा, शनि मौर्य, उदय सिंह मोहित, गोविंद, सुधीर, विजय, गांधी यादव, दिरगज मौर्य, उदय, विकास, वाल्मीकि सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं